WhatsApp New Feature

Rate this post

WhatsApp New Feature – 

WhatsApp New Feature
WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature – आप सभी जानते है की Whatsapp का इस्तेमाल Message के साथ- साथ media और अन्य फाइल्स को शेयर करने के लिए भी किया जाता है। Whatsapp पर photo या video को शेयर करते है तो एक बार में 30 से अधिक photo या video नहीं भेज पाते हैं। इस कारण बार-बार Phone की गैलरी में जाकर Photos को select करना पड़ता है, जिससे समय भी ज्यादा लगता है। बहुत बार तो एक ही फोटो दो या दो से अधिक बार send हो जाती है। अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं क्योकि अब आप Whatsapp में एक ही बार में 100 से अधिक photo या video को भेज पाएंगे।

Whatsapp ने अब एंड्रॉइड (android) user के लिए एक नया फीचर शुरू कर दिया है। यह नया अपडेट android version 2.22.24.73 है, जिसमें Whatsapp ने फोटो और वीडियो को एक साथ शेयर की सीमा को 100 तक बढ़ा दिया है, जिससे user को एक साथ अधिक मीडिया फाइल को साझा करने की सुविधा मिलती है।

Whatsapp की यह नई सुविधा अर्थात् New Feature वर्तमान समय में केवल Android यूजर के लिए ही उपलब्ध हैं। कंपनी जल्द ही इसे iOS यूजर के लिए भी शुरू कर सकती है। इन नए फीचर्स से यूजर्स के लिए Whatsapp पर मीडिया और डॉक्युमेंट्स शेयर करना काफी आसान हो जाएगा।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment