Video Banane Wala Apps | सबसे अच्छा विडियो बनाने वाले ऐप्स

5/5 - (2 votes)

Video Banane Wala Apps, विडियो बनाने वाला ऐप्स – आज के समय हर कोई सोशल मीडिया पर वीडियो upload करता है। लगभग लोग मोबाइल से ही video editing करते है। मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए Apps गूगल और प्ले स्टोर पर बहुत सारे मौजूद है, लेकिन इनमे से लगभग App में आपको लिमिटेड फीचर्स ही मिलते है जिससे आप basic video editing ही कर पायेंगे।

हमने यहाँ एक वीडियो क्रिएटर के तौर पर जरूरत पड़ने वाले बेस्ट वीडियो एडिटिंग फीचर्स को पता करके ही आपको Top 5 Video Banane Wala Apps के बारे में बताया है।इन apps से आप झकास वीडियो create कर सकते है। तो चलिए जानते है Video Banane Wala Apps के बारे में ….

Video Banane Wala Apps
Video Banane Wala Apps

 

Video Banane Wala Apps (विडियो बनाने वाला ऐप्स) – 

KineMaster App –

App Name KineMaster
Size 70 MB 
Total Download 100 Million+
Rating 4.3 Star
Canva App Download Link  Download and Install

KineMaster App सबसे ज्यादा populer video editing app है। इस app में video बनाने के लिए professional features मिलते हैं। इस app को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इस app का interface इतना सरल है कि हर कोई इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। KineMaster का Premium Version भी Play Store पर उपलब्ध है जिसके द्वारा आप Watermark और विज्ञापन को हटा सकते हैं।

KineMaster में आपको कुछ अन्य प्रोफेशनल टूल्स भी मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप अपनी वीडियो एडिटिंग को और भी प्रोफेशनल बना सकते हैं। इसमें कई सारे Effects & tools उपलब्ध हैं जिससे आपको वीडियो एडिट करते समय काफी मदद मिलेगी।

 

FilmoraGo App –

App Name FilmoraGo
Size 80 MB 
Total Download 50 Million+
Rating 4.7 Star
Canva App Download Link  Download and Install

अगर आप Video quality से परेशान हैं तो FilmoraGo सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला एप हैं। FilmoraGo application में आपको वीडियो बनाने के लिए हर प्रकार की सुविधाए मिलेंगी। इस app के हर features में कुछ बात हैं जिससे आप video को प्रोफेशनल look दे सकते हैं। यह application Free है जिससे आपको एक भी पैसा देना नहीं पड़ता हैं और इस app के पुराना होने के साथ आपको इसमें कोई भी समस्या देखने को नहीं मिलेंगी।

FilmoraGo application में आपको विडियो एडिट करने के लिए कई तरह के Effect और Transition मिल जाते है और इसके साथ ही आपको यहाँ Free Sound, Cutting, Many Type Theme, Trimming जैसे कई तरह के features मिलते है। आप इसका इस्तेमाल Desktop में करना चाहते है तो उसके लिए Paid Version लेना पड़ता है, जिसका नाम Wondershare Filmora है।

 

Canva App – 

App Name Canva
Size 23 MB 
Total Download 100 Million+
Rating 4.5 Star
Canva App Download Link  Download and Install

Canva app यूजर्स को कुछ ही मिनटों में शानदार वीडियो बनाने की अनुमति देता है। Canva का इंटरफेस बहुत ही सामान्य और user friendly है। आप Canva app का उपयोग करके अपने video को बहुत ही अच्छी तरह से edit कर सकते है।

इस app में आप video के साथ text, photo और song बड़ी आसानी से लगा सकते है। Canva app में आप filter और theme का इस्तेमाल कर के अपने वीडियो को प्रोफेशनल बना सकते है। 

 

PowerDirector App – 

App Name PowerDirector
Size 111 MB 
Total Download 100 Million+
Rating 4.4 Star
Canva App Download Link  Download and Install

PowerDirector एक एडवांस Video Editor और Video Maker app है। इसमें आपको एडवांस फीचर Add music, transitions, motion titles, effects, emoji, background, filters आदि मिलते है। लगभग Youtuber इसी App का इस्तेमाल करके Youtube Video बनाते है क्योकि  इसका एडवांस फीचर आपके विडियो को professional look देता है। इसमें आप विडियो को 4K Quality में Import कर सकते है।

 

VideoShow App –

App Name VideoShow
Size 47 MB 
Total Download 100 Million+
Rating 4.5 Star
Canva App Download Link  Download and Install

VideoShow app में आप अच्छे से अच्छा video बना सकते है। इससे आप YouTube के लिए शानदार video बना सकते हैं। इस application में एनीमेशन, म्यूजिक, कार्टून, स्टीकर, साउंड इफ़ेक्ट, बैकग्राउंड इमेज जैसे Best फीचर मिलते हैं, जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के अच्छा विडियो आसानी से बना सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने  Video Banane Wala Apps के बारे में बताया है। आप भी इन Video Editing Apps की मदद से अच्छे video बना सकते है। हमने आपको विडियो बनाने वाले ऐप के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है और सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment