Utility Software क्या है – यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की परिभाषा, प्रकार, कार्य | Utility Software in Hindi

Rate this post

Utility Software क्या है?, परिभाषा, प्रकार, कार्य – Utility Software ऐसा प्रोग्राम है जो कि कोई specific task की perform करता है और यह हमेशा आपके system resources को manage करने से संबंधित होता है। आज हम Utility Software क्या है? के बारे में जानेगे क्योकि कंप्यूटर में कुछ Utility Software पहले से ही इनबिल्ट रहते है।

कुछ Utility Software को हम बाहर से install करते हैं जिससे Computer की कार्य क्षमता बनी रहती है। Utility Software क्या है? के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें …

Utility Software क्या है
Utility Software क्या है

 

Utility Software क्या है – What is Utility Software in Hindi

Utility Software कंप्यूटर में ऐसे प्रोग्राम होते है जो कंप्यूटर को Analyze, Configure, Optimize और Maintain करते है। Utility Software को Utility, Utilities या Service Program भी बोला जाता है। 

कंप्यूटर में चाहे फाइल का प्रबंधन करना हो, backup बनाना हो, कंप्यूटर को virus से सुरक्षित रखना हो, disk repair, file management, security और networking programs आदि प्रकार के सभी कार्य Utility Software करते हैं। 

Utility Software operating system के साथ ही आते है और कुछ third party developer के द्वारा बनाए जाते है बनाए जाते हैं। Utility System को कंप्यूटर system software के लिए बनाया गया है, जिससे कि कंप्यूटर  अच्छे प्रकार से अपना कार्य कर सकें। Utility Software का फायदा user को सबसे ज्यादा मिलता है। इनके द्वारा कंप्यूटर की performance बनी रहती है जिससे user smoothly अपना कार्य कर सकता है।

 

Utility Software की परिभाषा (Definition of Utility Software in Hindi) –

“ ऐसी Software जो computer सिस्टम प्रोग्राम होते हैं और कंप्यूटर को Analyzation, Configuration, Optimization और Maintenance करने में मदद करते हैं उन्हें Utility Software कहते हैं। ”

 

Utility Software के प्रकार (Types of Utility Software in Hindi) –

Utility Software क्या है के बारे में जान लिया लेकिन अब हम Utility Software के प्रकार के बारे में जानेगे –

File Management Program –

Computer की memory में बहुत सारा data और अनेक प्रकार की file save रहती है। इन सभी file को management करने का कार्य File Management Program का होता है। इस प्रकार के प्रोग्राम की मदद से user कंप्यूटर में उपस्थित file को manage करते हैं जैसे की file को save करना, delete करना, file में data Edit करना, Rename करना, Location बदलना, copy करना आदि। 

File Management Program यूजर को file hierarchy access करने को allow करते हैं जिससे कि user किसी भी specific file को आसानी से ढूंढ पाता है और उस पर काम कर सकता है।

Disk Management and Disk Cleaner Program –

User जब भी computer में किसी भी प्रकार का काम करता है जैसे data Edit करना, file open and close करना, program install या remove करना आदि तो computer में unused data का निर्माण हो जाता है, जिससे कंप्यूटर की गति और कार्यक्षमता कम में हो जाती है।

कंप्यूटर पर काम करने से जो unused data बन जाता है उसकी सफाई के लिए Disk Cleaner Program की आवश्यकता होती है। यह प्रोग्राम कंप्यूटर सिस्टम से unused data को remove कर देते है जिससे की कंप्यूटर आसानी से काम करता है। Disk Management and Disk Cleaner Program के उदाहरण – Defragmenters, Disk Partition Editor आदि है।

File Compression Program –

File Compression Program कंप्यूटर में मौजूद फाइल के आकार को compress करता है जिससे की user के drive में space बचता है और वह अधिक data को कंप्यूटर में save कर सकता है। Computer में किसी फाइल को compress करने पर उस file का आकर कम हो जाता है और साथ ही वह file protect भी हो जाती है। Protect file पर virus का खतरा भी कम रहता है। WinZip, WinRAR, 7ZIP आदि File Compression Utility Software है। 

Security Program –

कंप्यूटर में लगभग सभी लोग Internet का इस्तेमाल करते हैं जिससे virus, malware, hacking आदि का खतरा बढ़ जाता है। इनके कारण कंप्यूटर पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है और साथ में user का data भी चोरी होने का खतरा होता है। इन सभी से बचने के लिए Security Program कि आवश्यकता होती है। कंप्यूटर के लिए Security Utility Software बहुत आवश्यक होते हैं। Antivirus, Firewall आदी Security Utility Software है।

Backup and Recovery Tool –

कंप्यूटर में कई बार कुछ important data delete हो जाता है जिससे user को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस तरह के काम में Backup and Recovery Tool आते है, क्योंकि यह किसी file या data को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है। 

कंप्यूटर में अनेक प्रकार के Utility Software मिल जाते हैं जिनके द्वारा आप है आपने data का backup बना सकते हैं। अगर आप Cloud Storage पर data save करें तो Google Drive, Microsoft Onedrive आदि इसके उदाहरण है। Recovery Tool की मदद से आप डिलीट हुए data को भी recover कर सकते हैं। अगर आपने data Recycle Bin से भी डिलीट कर दिया तो Recovery Software के द्वारा data को वापस प्राप्त कर सकते हैं। 

 

Utility Software के कार्य (Functions of Utility Software in Hindi) –

  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का कार्य कंप्यूटर मशीन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने का होता है।
  • यह कंप्यूटर में नए-नए फंक्शन जोड़ता है। 
  • इसका कार्य कंप्यूटर को सुरक्षा देना भी है।

 

Best Example of Utility Software –

  • Antivirus
  • File Manager
  • Screen Saver
  • Encryption Tool
  • Font
  • Debuggers
  • Memory Tester
  • Space Cleaner
  • Backup Software
  • DirectX
  • Compression Utilities
  • Cryptography Software
  • Disk Checker
  • Disk Partition Editors
  • Hex Editor
  • Network Monitors
  • Registry Cleaners
  • System Monitor
  • Application Launchers
  • System Profilers
  • Icon Tools

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आपको Utility Software क्या है के बारे में बताया है। Utility Software कंप्यूटर की performance को बनाए रखते है, Security को मजबूत करते है तथा user को allow करते हैं कि वह कंप्यूटर पर आसानी से अपना कार्य कर सके। 

मुझे उम्मीद है कि आपको Utility Software क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तथा कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे social networks जैसे कि Facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर share जरूर करें।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment