UPI Transaction Update, ₹2000 से अधिक के Transaction पर लगेगा PPI Charge –

UPI Transaction Update – National Payment Corporation of India के मुताबिक ₹2000 रुपए से अधिक की Amount के ऊपर UPI Transaction पर Charge लगेगा। Financial Year 1 अप्रैल 2023 से Unified Payment Interface (UPI) के द्वारा Transaction अब महंगा हो सकता है क्योकि अब National Payment Corporation of India (NPCI) ने UPI से दुकानदारो के सामान के Transaction पर PPI (Prepaid Payment Instruments) Fees लागू करने को कहा है।
इसके मुताबिक 1.1% (₹27.50) का Charge 2 हजार रुपए से ऊपर के Payment पर लगाने की मांग की गई है। ऐसे में अगर आप कोई दुकानदार को इससे ज्यादा यानि ₹2500 रूपये का Payment करते है तो इस पर 1.1% (₹27.50) का Charge लगेगा। इस कारण अब आप अगर ₹2500 रुपए का सामान लेते है तो आपको ₹2527.50 (₹2500+27.50) रुपए देने होंगे।
निष्कर्ष (Conclusion) – UPI Transaction Charges Update
तो आज हमने “UPI पर लगे PPI Charge” के बारे में जाना है। हमने आपको UPI पर लगे PPI Charge के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है
आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ Share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !