Vardhaman Mahaveer Open University (VMOU) Kota विभाग द्वारा 16 अक्टूबर 2022 को RSCIT परीक्षा का आयोजन किया गया। RSCIT का पूरा नाम Rajasthan State Certificate In Information Technology है। इस परीक्षा का आयोजन Rajasthan Knowledge Corporation Limited के द्वारा Vardhaman Mahaveer Open University के द्वारा किया जाता है। VMOU कोटा के द्वारा परीक्षा का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी कर दिया जाएगा।

बहुत से उम्मीदवार इस आरएससीआईटी परीक्षा में शामिल हुए थे, सभी छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार रहता है। VMOU कोटा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आरएससीआईटी के परीक्षा की Answer Key को जारी कर दिया है। हमने VMOU कोटा की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है। उस लिंक पर क्लिक करके आप VMOU की आधिकारिक वेबसाइट से Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं और उत्तर का मिलान कर सकते हैं।
RSCIT Answer Key 16 October 2022 –
1. ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का क्या उद्देश्य है –
- कम रेट में गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना
- गरीबों को घर उपलब्ध कराना
- गरीबों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना
- उपरोक्त सभी
Answer – 1
- प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है –
- ओडीएफ
- आर टी आई
- एसआरडीएफ
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 2
- वेब पोर्टल के द्वारा ई-मित्र की सर्विसेस क्या है –
- बिजली/पानी के बिल का पेमेंट
- मूल निवास प्रमाण पत्र/डोमिसाइल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना
- रोजगार कार्यालय में पंजीकरण
- उपरोक्त सभी
Answer – 4
- इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है –
- बैंक स्टेटमैंट
- फॉर्म 16
- पिछले वर्ष की रिटर्न की कॉपी
- उपरोक्त सभी
Answer – 4
- IRCTC का फुल फॉर्म है –
- इंडियन रेलवे कार्पोरेशन एवं टूरिस्ट कंपनी
- इंडियन रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कंपनी
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 3
- निम्न में से कौन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है –
- डॉस
- एंड्राइड
- एप्पल आईओएस
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 1
- मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता है –
- गेम्स खेलने के लिए
- नए एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए
- मोबाइल में डाटा सर्च करने के लिए
- उपरोक्त सभी
Answer – 2
- क्विक एक्सेस टूलबार में कौन सा ऑप्शन उपलब्ध है –
- CTRL + S
- CTRL + Z
- CTRL + Y
- उपरोक्त सभी
Answer – 4
- फाइल का नाम अधिकतम कितने करैक्टर का हो सकता है –
- 256 कैरेक्टर्स
- 156 कैरेक्टर्स
- 356 कैरेक्टर्स
- 1024 कैरेक्टर्स
Answer – 1
- जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस करैक्टर इन्सर्ट हो जाते हैं –
- 1
- 2
- 3
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 4
- एम.एस. वर्ड के क्लिपबोर्ड में, Ctrl + X का उपयोग होता है।
- चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करने में
- चुने हुए टेक्स्ट को डिलीट करने में
- चुने हुए टेक्स्ट को पेस्ट करने में
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 2
- हाइपरलिंक के पार्ट्स है –
- वेबपेज के एड्रेस
- ई-मेल एड्रेस
- कोई दूसरा लिंक टेक्स्ट या इमेज
- उपरोक्त सभी
Answer – 4
- एक्सेल की वर्कशीट में कुल रो एवं कॉलम होते हैं –
- 1,048,575 रो एवं 16,384 कॉलम
- 1,480,575 रो एवं 16,184 कॉलम
- 1,48,00 रो एवं 15,024 कॉलम
- 1,36,000 रो एवं 14,024 कॉलम
Answer – 1
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के एक सेल में रख सकते हैं –
- नंबर
- टेक्स्ट
- फार्मूला
- उपरोक्त सभी
Answer – 4
- MS-Excel में सेल के कंटेंट की फॉर्मेटिंग के लिए कौन सा ऑप्शन उपयोग में लाया जाता है –
- क्लिपबोर्ड ग्रुप
- फोंट ग्रुप
- एलाइनमेंट ग्रुप
- उपरोक्त सभी
Answer – 4
- एम.एस. एक्सेल में कौन सा चार्ट नहीं बना सकते है।
- 7D
- पाई
- एरिया
- स्टाक
Answer – 1
- पावर प्वाइंट 2010 में फाइल मैन्यू को यह भी कहते हैं –
- लेफ्टस्टेज व्यू
- बैकस्टेज व्यू
- फ्रंटस्टेज व्यू
- राइटस्टेज व्यू
Answer – 2
- पावरप्वाइंट 2010 में फाइल का एक्सटेंशन है –
- .ppt
- .ppx
- .pptx
- .ppxt
Answer – 3
- निम्न में से कौन साइबर थ्रेट का एक प्रकार नहीं है –
- हंटिंग
- फिशिंग
- स्पाई
- हैकिंग
Answer – 1
- आईटी कानून के अनुसार निम्न में से कौन सी धारा अश्लील सामग्री के प्रकाशन को रोकती है।
- सेक्शन 65
- सेक्शन 67
- सेक्शन 66
- सेक्शन 43
Answer – 2
- MS-OUTLOOK 2010 में मुख्यतः निम्न होता है –
- कैलेंडर
- टास्क मैनेजर
- कांटेक्ट मैनेजर
- उपरोक्त सभी
Answer – 4
- ई-मेल को लिखने के लिए किस शॉर्टकट की का उपयोग किया जा सकता है –
- CTRL + SHIFT + M
- CTRL + SHIFT + E
- CTRL + E
- CTRL + M
Answer – 1
- यू.एस.बी पोर्ट का उपयोग निम्न में से किस को जोड़ने के लिए किया जाता है।
- हार्ड डिस्क
- पेन ड्राइव
- रैम
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 2
- डिवाइस ड्राइवर एक तरह का है –
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 3
- कंप्यूटर का प्रकार जिसके द्वारा भूकंप का अध्ययन किया जाता है –
- मेनफ्रेम कंप्यूटर
- मिनी कंप्यूटर
- माइक्रो कंप्यूटर
- सुपर कंप्यूटर
Answer – 4
- जॉयस्टिक एक प्रकार है –
- इनपुट डिवाइस
- मेमोरी
- आउटपुट डिवाइस
- गेम
Answer – 1
- फ्लैश मेमोरी है –
- सॉफ्टवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- रैम
- पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस
Answer – 4
- विंडोज 10 में टास्कबार कहां पर होता है –
- स्क्रीन के बाएं तरफ
- स्क्रीन में नीचे की ओर
- स्क्रीन के मध्य में
- स्क्रीन के दाएं तरफ
Answer – 2
- वर्ड पैड को खोलने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है –
- WinKey + R
- WinKey + P
- WinKey + W
- WinKey + D
Answer – 1
- URL का फुल फॉर्म है –
- यूनिफाइड रिसोर्स लोकेशन
- यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
- यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन
- उपरोक्त सभी
Answer – 2
- सर्च इंजन निम्न टास्क को क्रियान्वित करता है –
- वेब क्रालिंग
- इंडेक्सिंग
- सर्चिंग
- उपरोक्त सभी
Answer – 4
- UPI का फुल फॉर्म है –
- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस
- यूनिफाइड पे इंटरफेस
- यूनिफॉर्म पेमेंट इंटरफेस
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 1
- मोबाइल वॉलेट का उपयोग है –
- नंबर डायल करना और वीडियो देखना
- फोन करना
- रुपयों का आदान प्रदान करना
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 3
- ई-कॉमर्स में कंज्यूमर से कंज्यूमर (C2C) का उदाहरण है –
- www.ebay.in
- www.amazon.in
- india.alibaba.com
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 1
- MOOC का फुल फॉर्म है –
- मास्टर ऑफ ऑनलाइन कोर्सेस
- मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस
- मैसिव ऑपरेशन ऑन कोर्सेस
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – 2
Official Website – Click Here
RSCIT Answer Key 16 October 2022 PDF – Click Here
इन्हें भी पढ़े –