Mobile Me RAM Kaise Check Kare – मोबाइल की रैम कैसे चेक करे? | मेरे फोन की रैम कितनी है

5/5 - (1 vote)

Mobile Me RAM Kaise Check Kare (मोबाइल की रैम कैसे चेक करे?) – 

Mobile Me RAM Kaise Check Kare इसके लिए निम्न steps को follow करे –

Mobile Me RAM Kaise Check Kare
Mobile Me RAM Kaise Check Kare
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद वहां पर आपको About Phone का विकल्प दिखाई देगा जो किसी मोबाइल में सबसे ऊपर होता है और किसी किसी मोबाइल में में सबसे नीचे होता है।
  • उसके बाद About Phone के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • About Phone के विकल्प पर क्लिक करते ही वहां पर आपको Device का नाम, Model आदि देखने को मिल जाएगा। यहाँ पर आप mobile की RAM देख सकते है। 
मोबाइल की रैम कैसे चेक करे
मोबाइल की रैम कैसे चेक करे
  • किसी-किसी mobile में About Phone में एक विकल्प All Specifications का मिलता है, जिस पर क्लिक करते ही हमें अपने मोबाइल की RAM के आलावा और भी Specifications जैसे की प्रोसेसर, कैमरा, प्रोसेसर कोर, एंड्राइड वर्जन, कर्नेल वर्जन आदि जानकारी देखने को मिल जाएगी।

इस प्रकार आप अपने mobile की RAM के बारे में जान सकते हैं।

 

Online Android Phone की RAM कैसे Check करे? –

Android Phone की RAM Online चेक करने के लिए आपको आपके Phone का पूरा नाम पता होना चाहिए। Online RAM चेक करने के लिए आपको Google को open कर लेना है और अपने मोबाइल का नाम लिखकर उसके आगे RAM लिखना है, जिससे आपके Phone में कितनी RAM है उसका पता चल जायगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Mobile Me RAM Kaise Check Kare के बारे में जाना है। हमने Android Phone की RAM कैसे देखे के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment