Jio SIM की Internet Speed कैसे बढ़ाये – Jio की Net Speed कैसे बढ़ाये

5/5 - (1 vote)

Jio SIM की Internet Speed कैसे बढ़ाये, आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास Phone और Internet Connection तो जरुर होता है। ऐसा बहुत ही कम है की किसी के पास Internet या Phone न हो लेकिन एक common परेशानी सभी की है वो है Internet की Speed, उनको बस हमेशा यही शिकायत रहती है की उनके Jio में Internet बहुत Slow चल रहा है। तो आज हम आपको यह बताएगे की Jio SIM में Internet Speed कैसे बढ़ाये –

Jio SIM की Internet Speed कैसे बढ़ाये
Jio SIM की Internet Speed कैसे बढ़ाये

 

Jio SIM की Internet Speed कैसे बढ़ाये? – Jio की Net Speed कैसे बढ़ाये

ऐसे तो आप Jio में Internet Speed बढ़ाने के लिए ज्यादा कुछ नही कर सकते हैं क्योंकि Internet की Speed Operator के द्वारा ही Control की जाती है और उन्ही के द्वारा Internet Speed की Maximum सीमा Set की जाती है। लेकिन अगर आपके Jio Phone में Internet की Speed दिए जाने वाले Speed से भी कम है तो आप इसके लिए कुछ नीचे बताए गए कार्यो का उपयोग करके ठीक कर सकते है। तो चलिए Jio में Internet Speed को कैसे बढ़ाये के बारे में जानते है –

Jio SIM Slot को Setup करके Net Speed बढ़ाये –

सबसे पहले तो आपको अपने Mobile Phone में यह देखना है कि आपके Phone में Jio SIM किस Slot में लगा हुआ है।अगर Jio SIM का Slot 2 में लगा है तो उसे तुरंत Change करके Slot 1 में लगा दे और यदि Slot 1 में है तो उसे वैसा ही रहने दे। क्योंकि कई Mobiles में SIM Slot 1 में Internet Speed अच्छी आती है और Network भी काफी Strong रहता है।

APN Setting को सही करके –

अगर आपके Phone में इंटरनेट सही से नही चल रहा है या फिर Jio Net की Speed कम आ रही है तो ऐसे में हो सकता है कि APN Settings में कोई Problem हो सकती है। इसे Fix करने के लिए आप APN Settings को Restart कर सकते है। अगर फिर भी सही नही हो रहा तो आप नीचे बताई गई Settings को Save करके भी Fast Jio SIM के Internet का अनुभव पा सकते है।

  • APN Setting
  • Name – Jio Net
  • Port – None
  • APN – Jionet
  • Proxy – No Change
  • Usernames – None
  • Server – www.google.com
  • Password – None
  • MMSC – No Change
  • MMC – 405
  • MNC – 857 OR 863 OR 874
  • APN Type – IPV4/IPV6
  • Authentication Type – No Change

 

Set Bearer का उपयोग करके – 

Bearer Set करने के लिए सबसे पहले आप Call को Open करे और उसमे Dail करे “*#*#4636*#*#” अब आपके सामने Settings आ जाएंगी। यहाँ आपको Phone Information वाली Setting पर Click करना है। अब

आप नीचे जाकर GSM की जगह LTE Only को Select कर दे। इसके बाद आप Home Button पर Click कर Exit हो जाए। आप किसी अन्य Setting के साथ कुछ भी छेड़छाड़ न करे अन्यथा कोई Serious Problem आपके Phone में हो सकती है।

 

Mobile Space को Clean करके –

आप अपने Phone में हमेशा कम से कम 5% Space खाली करके ज़रूर रखे क्योंकि Mobile को सही से Perform करने के लिए अतिरिक्त Space का होना बहुत जरूरी है। यदि आपके Phone में Space खाली नही होगा तो ऐसे में Phone की Ram भी खाली नही होगी। जिसके कारण Internet की Performance भी कम हो जाती है और आपका Phone High Internet Speed को Manage नही कर पाता है और आपको Slow Internet Speed का अनुभव होने लगता है।

 

Phone को Restart कर Net Speed बढ़ाये –

अक्सर Technical issue के कारण भी आपके Phone में Internet से जुडी समस्या हो सकती है ऐसे में अगर आपके Phone में Internet Slow काम कर रहा है तो आप एक बार Phone को Restart करे इससे आपके Phone और Network दोनों Refresh हो जाते है और इससे आपके Internet की Speed भी काफी अच्छी हो जाती है।

अगर आप किसी  कारण से Phone को Restart नहीं कर पाते है तो ऐसे में आपको अपने Phone में एक बार Airplane Mode करना चाहिए इससे आपके SIM का Network Refresh हो जाता है और आपके Phone में Internet Fast काम करने लगता है। 

 

Extra App डिलीट कर दे –

अगर आपके Phone में कोई Extra App है तो वो भी आपके फोन में internet की Speed को Slow करने का कारण बन सकते है। क्योकि बहुत से App आपके फोन में Background में चलते रहते है और इसके कारण आपका Data उन App में खर्च हो जाता है जिसके परिणामस्वरूप आपके Phone में Internet Slow काम करता है इसलिए आपके Phone में Unused App है जो आप इस्तमाल नहीं करते है तो आपको उन Apps को अपने Phone से Delete कर देना चाहिए।

अगर आप Unused Apps को हटा देते है तो इससे आपके Phone में Internet की Speed बढ़ जाती है और आपके Phone की Speed भी Optimize होगी और अगर आपके Phone में Hang होने से जुडी समस्या है तो वो भी इससे काफी कम हो जायेगी।

 

Background Running Apps को ठीक कर Net Speed बढ़ाये –

कई बार हमारे Phone में ऐसे Apps होते है जिनको हम Delete नहीं करना चाहते और जिसके कारण वो आपके Phone के Background में चलते रहते है जिससे आपके Phone में Internet Slow चलने के साथ साथ आपके Phone की बैटरी भी कम चलने लगती है

इसलिए आपको सबसे पहले अपने Phone Setting में जाकर Background App को Stop कर देना चाहिए और यह आप अपने Phone के Developer Mode में जाकर भी कर सकते है। इससे आपके Phone की Internet की Speed में काफी सुधार होगा।

 

APN Setting को Reset कर Net Speed बढ़ाये –

अक्सर Slow Internet की मुख्य वजह APN ही होता है और लोग अक्सर Internet को तेज चलाने के चक्कर में अपने Phone में APN Setting के साथ छेड़छाड़ कर देते है और इस उनके Phone में Internet Slow हो जाता है और कभी कभी तो Internet चलना ही बंद हो जाता है

इसलिए आपको अपने Phone की Setting में जाकर Network में जाकर APN Setting को Reset कर देना चाहिए और Default Setting को ही रहने देना चाहिए और इसके बाद आप अपने Phone को एक बार Restart कर दे और इसके बाद आपके Phone में Internet की Speed पहले से काफी सुधार होगा।

 

Network Problem को सही करके –

कई बार लोगो के साथ इस प्रकार की समस्या हो जाती है की उनके Phone में Internet चलते चलते अचानक से बंद हो जाता है या Slow हो जाता है तो ऐसे में हम अपने Phone की Setting के साथ छेड़छाड़ करते है जो की सही नहीं होता है क्योकि यह आपके Phone में और भी नयी Problem खड़ी कर सकता है।

इसलिए इस प्रकार की परेशानी होने पर आप अपने Phone एक बार Restart करे और इसके बाद Internet को चलाकर देखे अगर इसके बाद भी Network Slow चलता है तो आपको कुछ समय बाद Internet को दुबारा चलाना चाहिए क्योकि Network Problem ठीक होने के बाद Automatic वापस पहले के जैसी Internet की Speed मिल जायेगी।

 

Mobile में Data Roaming को On रखे –

कई बार अपने Phone में Data Roaming On है या Off है इसके बारे में कभी ध्यान नहीं देते पर अगर आपको Internet में अच्छी Speed चाहिए तो आपको इसके बारे में ध्यान रखना जरुरी है यह आपके Phone में Internet की Speed को काफी हद तक बढ़ा देता है।

इसके लिए आपको अपने Phone Setting में जाकर Network Setting में जाना है और इसके बाद आपको Data Roaming  को on कर लेना है।

 

Mobile के Browser को Clean रखे – 

कई बार Phone में Browser या Apps के Optimize न होने के कारण भी Slow Internet की समस्या आ सकती है जिनका वो Internet चलाने के लिए इस्तेमाल करते है ऐसे में आपको अपने Phone में उस Browser या App को Cleanup करना जरुरी है

इसके लिए आप उसके Cache को Clean कर दे अगर वो Browser है तो आप Browser Open करके उसकी Setting में जाकर Cache Clean कर सकते है और अगर वो कोई App है तो आप Phone Setting के माध्यम से उसके Cache को Clean कर सकते है उसके बाद उस App या Browser में पहले की तुलना में काफी अच्छा Internet चलने लगेगा।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Jio में Internet Speed को कैसे बढ़ाये? इसकी जानकारी प्रदान की है और इसके साथ साथ है कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा लिखा गया यह आर्याटिकल आपको पसंद आया होगा।

अगर आपको Jio में Internet Speed को कैसे बढ़ाये? आर्टिकल अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप इस तरह की ज्ञानवर्धक विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी Site के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद ! 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment