Internet Speed Kaise Check Kare – इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे

5/5 - (1 vote)

Internet Speed Kaise Check Kare, इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे?, डाटा स्पीड चेक करे, How to Check Internet Speed in Hindi, WiFi की Speed कैसे Check करे?, Internet Speed Test Online, Mobile Data Speed Test 

आज के समय लगभग सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते चाहे वे इसका उपयोग Mobile, Laptop या Computer में करे लेकिन क्या आप Internet Speed Kaise Check Kare के बारे में जानते है। हमारे बहुत सारे कार्य इंटरनेट पर आधारित है इसलिए हमे हमारा कार्य अच्छे से करने के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड की आवश्यकता होती है।

कई बार इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है या हम कोई नई SIM खरीदते है और जब हम Internet कनेक्शन लगवाते है तब हमे Internet Speed Check करने की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको Internet की Speed Check करने के बारे में बताने वाले जिससे आप Mobile, Laptop या Computer में Internet की Speed को check कर सकते है।

Internet Speed Kaise Check Kare
Internet Speed Kaise Check Kare

 

Internet Speed Kaise Check Kare – इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे

इंटरनेट की सही स्पीड को आप Mobile, Laptop या Computer में चेक कर सकते है। हम आपको मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप में इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे के अलावा WiFi की Speed कैसे Check करे? के बारे में विस्तार से बताएगे। तो चलिए जानते है Internet Speed Check करने के बारे में …

 

Computer में Internet Speed कैसे Check करे (WiFi की Speed कैसे Check करे) –

Computer में Internet की Speed Check करने यानि WiFi की Speed Check करने के बारे में जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर कोई भी ब्राउज़र को open कर लेना है।
  • अब इसके बाद आपको speedtest.net वेबसाइट पर जाना है, यहाँ पर आपको GO के बटन पर क्लिक करना जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Internet Speed कैसे Check करे
Internet Speed कैसे Check करे
  • GO पर क्लिक करते ही आपके सामने इंटरनेट स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा, जब तक इंटरनेट स्पीड टेस्ट हो तब तक आपको इस वेबसाइट से बाहर नही आना है अन्यथा आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट फिर से शुरू करना होगा।
इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे
इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे
  • जब Internet Speed Test का प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आपके सामने इसके रिजल्ट आ जाएगे जिसमे आपको Download Speed, Upload Speed के अलावा Ping आदि की जानकारी होगी।
WiFi की Speed कैसे Check करे
WiFi की Speed कैसे Check करे
  • इस प्रकार आप आसानी से कंप्यूटर में Internet Speed या WiFi की Speed Check कर सकते है।

 

Mobile में Internet Speed कैसे Check करे (How to Check Internet Speed in Mobile) –

मोबाइल में आप ऐप और वेबसाइट किसी की मदद से इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते है। आज हम आपको वेबसाइट की मदद से मोबाइल में डाटा की स्पीड चेक करने के बारे में बताएगे। Mobile में Internet Speed की Speed Check करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र को open कर लेना है।
  • अब इसके बाद आपको speedtest.net वेबसाइट पर जाना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट को open करेगे तब आपके सामने एक pop-up स्क्रीन ओपन होगी जिसमे Try the App or Continue on the web लिखा होगा तो आपको Continue on the web पर क्लिक कर देना है।
Mobile में Internet Speed कैसे Check करे
Mobile में Internet Speed कैसे Check करे

 

  • इसके बाद आपको GO के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
How to Check Internet Speed in Mobile
How to Check Internet Speed in Mobile
  • GO पर क्लिक करते ही आपके सामने इंटरनेट स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा।

  • जब Mobile Data Speed Test का प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आपके सामने इसके रिजल्ट आ जाएगे जिसमे आपको Download Speed, Ping आदि की जानकारी होगी।

इस प्रकार आप मोबाइल में आसानी से Internet Speed को Online Check कर सकते है।

 

Laptop में Internet Speed कैसे Check करे (How to Check Internet Speed in Laptop) –

लैपटॉप में इंटरनेट की स्पीड को चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले लैपटॉप में speedtest.net वेबसाइट जाए और यहाँ पर GO पर क्लिक करे।
  • GO पर क्लिक करते ही इंटरनेट स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा।
  • कुछ समय में Internet Speed Test का प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आपके सामने इसके रिजल्ट आ जाएगे।

इस प्रकार आप आसानी से Laptop में Internet Speed Check कर सकते है।

 

निष्कर्ष ( Conclusion) –

आज हमने Internet की Speed कैसे Check करने के बारे में जाना है जिसमे हमने Computer, Laptop और Mobile में Internet Speed की Speed और Mobile Data Speed को चेक करने के बारे में विस्तार से बताया है।

हमने इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करे के बारे में step by step विस्तार से बताया है। अगर आपको Internet Speed Check करने से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे में हमसे पूछ सकते है।

अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर शेयर कर ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment