Best Photo Editor Apps In Hindi | सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप

5/5 - (1 vote)

Best Photo Editor Apps In Hindi – आप भी अपनी photo को बेहतर तरीके से edit करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप कौनसा है तो आज हम इसके बारे में बात करने वाले अर्थात् Best Photo Editor Apps के बारे में जानेगे। जब से स्मार्टफोन का दौर आया तब से हर कोई अपनी फोटो खींचता है और Social Media पर शेयर करता है। फोटो को शेयर करने से पहले फोटो को और अच्छा बनाने के लिए Photo Editing App की आवश्यकता होती है इसलिए आपके फोन में एक Best Photo Editor App होना आवश्यक है।

आज के समय business हो या Social Media सभी जगह पर Photos की डिमांड काफी ज्यादा होती है। एक attractive photo किसी को भी आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है इसलिए बड़ी-बड़ी कम्पनिया और social media influencers भी एक अच्छे Best Photo Editor Apps का इस्तेमाल करते है।

Best Photo Editor Apps In Hindi
Best Photo Editor Apps In Hindi

फोटो एडिट करने के लिए एक अच्छे Photo Editor App का होना बहुत आवश्यक होता है इसीलिए आज हम आपको Best Photo Editor App के बारे में बताएगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ….

 

Best Photo Editor Apps In Hindi (सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप) –

हम जिन Best Photo Editor Apps के बारे में करने जा रहे है वो सब फ्री है और आप आसानी से उन्हें अपने smartphone में use कर सकते है। अगर आप इन फोटो एडिटर ऐप्स को अच्छी तरह से सीख लेते हैं, तो आप आसानी से अपनी किसी भी फोटो को Professional लुक दे सकते हैं। 

 

1. Photoshop Express : Photo Editor –

 

Photoshop Express जो Adobe के द्वारा बनाया गया एक फ्री फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो Android और IOS दोनों Platform पर उपलब्ध है और Best Photo Editor Apps में से एक app है। Adobe कंपनी Desktop Software बनाने वाली कंपनी है और  Adobe का शुरूआती समय से ही Photo Editors Softwares में नाम रहा है और इनके Photo Editor Software दुनियाभर में प्रसिद्ध है। प्रोफेशनल फोटो एडिटर्स आज भी Adobe Photoshop का Desktop Software इस्तेमाल करना सबसे पसंद करते है। Photoshop अब केवल डेस्कटॉप तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसे आप अपने मोबाइल में भी चला सकते है।

Photoshop Express Photo Editor App को use करने के लिए आपको सबसे पहले एक Adobe account बनाना होता है जो बिलकुल फ्री में बन जाता है। Photoshop Express Photo Editor में आपको लगभग सभी फोटो एडिटिंग के बेसिक फीचर्स मिल जाते है जैसे filters, red-eye correction, borders, cropping, brightness, contrast आदि जो कमाल के फीचर्स है।

Quick Overview of Photoshop Express in Hindi

Application का नाम  Photoshop Express
App के कुल Download  10 करोड़ से अधिक 
App File Size 72 MB
Play Store पर Rating 4.3/5

 

2. Snapseed –

 

Snapseed गूगल द्वारा बनाया गया एक free advanced photo editing app है। Snapseed बाकि फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन से थोड़ी अलग एप्लीकेशन है क्योंकि आपको इसमें basic video editing फीचर्स के साथ कुछ advance फोटो एडिटिंग फीचर्स भी देखने को मिलते है। 

Snapseed में आपको classic photo editing tools जैसे – cropping, frames straightening, text, vignettes आदि मिलते है और साथ में आपको इसमें custom filters का भी ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपना खुद का filter बना सकते है।

Quick Overview of Snapseed in Hindi –

Application का नाम  Snapseed 
App के कुल Download  10 करोड़ से अधिक 
App File Size 23 MB
Play Store पर Rating 4.2/5

 

3. PicsArt –

 

PicsArt एक प्रसिध्द, फ्री और शानदार फोटो एडिटिंग एप है जिसे दुनियाभर में कई लोग use करते है। Picsart अन्य Photo Editor Apps से आसन और अच्छा है क्योकि इसमें आपको लगभग सभी फोटो एडिटिंग फीचर्स मिल जाते है।

इस एप में आपको cropping, blur, cut जैसे basic features के साथ ही शानदार filters, text effects, stickers, and collages के फीचर्स मिलते है।

Quick Overview of PicsArt in Hindi –

Application का नाम  PicsArt AI Photo Editor, Video 
App के कुल Download  100 करोड़ से अधिक 
App File Size 44 MB
Play Store पर Rating 4.2/5

 

4. Pixlr –

 

Pixlr जिसे Pixlr Express नाम से भी जाना जाता है जो एक पॉपुलर फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। Pixlr को AutoDesk के द्वारा बनाया गया है। Pixlr काफी पावरफुल फोटो एडिटिंग एप जिसकी खास बात यह है की इसे use करना काफी user friendly और smooth है। इसमें आपको बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर्स के साथ ही blemish removers और teeth whiteners जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते है।

Quick Overview of Pixlr in Hindi –

Application का नाम  Pixlr
App के कुल Download  5 करोड़ से अधिक 
App File Size 31 MB
Play Store पर Rating 4.2/5

 

5. Lightroom Photo & Video Editor –

 

Adobe Lightroom एक बहुत Popular Photo Editing App है क्योकि इसका interface आसान होने के वजह से इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अगर आप फोटो एडिटिंग के बारे में नॉलेज कम रखते है तो भी आप Adobe Lightroom Photo Editor का उपयोग कर सकते है।

इसमें Clarity, Texture और Dehaze, Exposure Adjustment, watermarking आदि के साथ ही Multiple Photo Editing, Photo Color Mixing, Inbuild Pro Camera, Curves, Preset, Crop, Blur आदि Features भी मिलते है।

Quick Overview of Lightroom Photo & Video Editor in Hindi –

Application का नाम  Lightroom Photo & Video Editor 
App के कुल Download  10 करोड़ से अधिक 
App File Size 93 MB
Play Store पर Rating 4.4/5

 

6. Photo Lab Picture Editor & Art –

 

Photo Lab एक बहुत ही मजेदार और स्टाइलिश Best Photo Editor Apps है। इसमें आपको 900 से ज्यादा Effect के साथ photo frames, animated effects और photo filter tools मिलते है। इनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को amazing बना सकते है।

इस एप से आप बिना professional editing के अपनी फोटो को effective बना सकते है। इसमें आपको Photo Frame, Realistic photo effects, Face photo montages, Photo filters, Photo collages जैसे advance features मिलते है।

Quick Overview of Photo Lab in Hindi –

Application का नाम  Photo Lab
App के कुल Download  10 करोड़ से अधिक 
App File Size 23 MB
Play Store पर Rating 4.0/5

 

7. Toolwiz Photos – Pro Editor

 

Toolwiz Pro Photos Editor एक बेस्ट और Gorgeous फोटो creativity बनाने वाला ऐप है जिसमे आपको 200 से ज्यादा tools मिलते हैं। Toolwiz App में आपको editing करने के लिए नॉर्मल टूल्स जैसे – blending, mixer, crop, rotate, resize, flip, expand, shrink and lens correctionआदि है। इन फीचर के साथ ही कई professional photo editing features भी मिलते है जो Style Filter, Image Tone, Stickers, HDR, Blur, Face Makeup, PIP frames, Flare और Text Fonts आदि है।

Quick Overview of Toolwiz Photos in Hindi –

Application का नाम  Toolwiz Photos
App के कुल Download  1 करोड़ से अधिक 
App File Size 93 MB
Play Store पर Rating 4.3/5

 

8. Fotogenic : Photo Editor –

 

Fotogenic एक ऐप बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है जो साधारण एडिटिंग के साथ ही फोटो remove करने वाला ऐप भी है। इसका परफेक्ट सेल्फी मेकअप और दांत चमकाने का फीचर काफी अच्छा है। इसमें इफेक्ट को अपने हिसाब से ऐड कर सकते हैं और इसे adjust भी किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो से किसी खास वस्तु, कपड़े या गाड़ी का कलर बदल सकते । इसमें कई professional photo editing features भी मिलते है जो Attractive, Awesome Effects, Creative, Creative और color replacement आदि है।

Quick Overview of Fotogenic in Hindi –

Application का नाम  Fotogenic
App के कुल Download  50 लाख से अधिक 
App File Size 83 MB
Play Store पर Rating 4.8/5

 

9. Camera360: Snap & Selfie & Photo –

 

Camera360 App पिक्चर क्लिक करने के साथ-साथ फोटो बनाने वाला ऐप भी है, इस ऐप में आप एडवांस इमेज एडिटिंग कर सकते हैं। Camera360 काफी पावरफुल फोटो एडिटिंग एप जिसकी खास बात यह है की इसे use करना काफी user friendly और smooth है। इसके बेसिक यूजफुल टूल्स filter, portrait, painting, blur, color adjust, crop और texture आदि है। इसके साथ ही advance tool जैसे – Funny Sticker, Animated Sticker, Beauty Makeup, Live Filter, Collage आदि मिलते है।

Quick Overview of Camera360 in Hindi –

Application का नाम  Camera360
App के कुल Download  10 करोड़ से अधिक 
App File Size 129 MB
Play Store पर Rating 4.2/5

 

10. PhotoDirector : AI Photo Editor –

 

PhotoDirector Best Photo Editor Apps में से एक फ्री फोटो बनाने वाला ऐप है जो आपको photo retouch, selfie editor, sticker designer, live camera filters, tone adjustment, color editing और collage बनाने जैसे फीचर देता है। इसके साथ ही इस ऐप में आप अपने खुद के स्टीकर बना सकते हैं। इसमें advance effect Glitch, photo blur, insta fit, HDR, white balance और professional photo editing tools का इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर सकते हैं।

Quick Overview of PhotoDirector in Hindi –

Application का नाम  PhotoDirector
App के कुल Download  5 करोड़ से अधिक 
App File Size 118 MB
Play Store पर Rating 4.4/5

 

11. Lumii : Photo Editor, Filters –

 

Lumii, एक पॉवरफुल फोटो एडिटर ऐप है जो बस एक टच में उच्च गुणवत्ता वाले फोटोज बना सकता हैं। इसमें 100 से ज्यादा Photo Filters और Effects तथा Professional Double Exposure जैसे बेहतरीन Tools दिए गए है। Lumii App की मदद से आप खुद का फिल्टर बना सकते हैं। इसके साथ ही advance tool जैसे – Tone Off Stylish Filter, HSL Color Mode, Curves Photo Editor, Professional Editor, Background आदि मिलते है।

Quick Overview of Lumii in Hindi –

Application का नाम  Lumii
App के कुल Download  5 करोड़ से अधिक 
App File Size 24 MB
Play Store पर Rating 4.4/5

 

12. Polarr Photo Editor App –

 

Polarr Editor ऐप बिलकुल Adobe Lightroom की तरह है और इसमें आपको Unique Filters देखने को मिलते है। यह अन्य सभी ऐप से थोड़ा एडवांस है, अगर आप पहले से ही Photo Editing कर रहे है तो यह ऐप आपके लिए सबसे best है। इसमें आप फोटो के कलर, स्किन टोन को बारीकी से change कर सकते है। इसके साथ ही फोटो के Details, Vintage, Grain, Noise, Fringing, Toning, HSL को भी adjust कर सकते है।

Quick Overview of Polarr in Hindi –

Application का नाम  Polarr : Photo Filters & Editor
App के कुल Download  1 करोड़ से अधिक 
App File Size 51 MB
Play Store पर Rating 4.1/5

 

13. Motionleap by Lightricks –

 

Motionleap by Lightricks फोटो एडिटिंग ऐप बिलकुल ही अलग है और यह फोटो में Motion डालने और Animation Effects डालने का सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है। अगर आप भी अपने फोटो में जान डालना चाहते है तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमें किसी भी फोटो को लाइव मूव कर सकते है। अगर किसी फोटो में झील, नदी या नहर है तो उसे लाइव कर सकते है अर्थात् ऐसा लगेगा जैसे फोटो में सच में पानी गिर रहा या चल रहा है। अगर फोटो में Sky Visual है तो इस ऐप की मदद से Sky भी अलग अलग प्रकार के बदल सकते है और मूव भी करवा सकते है।

Quick Overview of Motionleap in Hindi –

Application का नाम  Motionleap
App के कुल Download  5 करोड़ से अधिक 
App File Size 91 MB
Play Store पर Rating 4.3/5

 

14. AI Photo Enhancer – 

 

AI Photo Enhancer App सबसे Best Photo Editor Apps है क्योंकि यह एप्लिकेशन आर्टिफिशियल इटेलिजेंस का इस्तेमाल करके नॉर्मल से फोटो या खराब फोटो को पूरी तरह से ठीक कर देता है। अगर आपने फोटो क्लिक करते वक्त फोटो को धुंधला क्लिक कर दिया है तो सिर्फ एक क्लिक में ही इस AI फोटो एडिटिंग ऐप से फोटो को ठीक कर सकते है।

इसके अलावा आप अपने दादा, दादी, नाना, नानी के पुराने फोटो को भी High Quality के फोटो में बदल सकते है। इस एप्लिकेशन में कैमरा का भी ऑप्शन दिया गया है यानी की फोटो क्लिक करते समय रियल टाइम में फोटो को Enhance कर सकते है।

Quick Overview of Photoshop Express in Hindi –

Application का नाम  AI Enhancer, AI Photo Enhancer
App के कुल Download  50 लाख से अधिक 
App File Size 19 MB
Play Store पर Rating 4.5/5

 

Best Free Photo Editing App List –

आप भी Best Photo Editor Apps की लिस्ट खोज रहे लेकिन कोई भी अच्छा ऐप नही मिल रहा है तो हमने कुछ advance और Popular Photo Editing Apps की list बनाई है जो निम्न है –

  • Photoshop Express
  • Snapseed
  • PicsArt
  • AirBrush
  • Pixlr
  • Adobe Lightroom Photo Editor
  • Photo Lab
  • Toolwiz Photos
  • Fotogenic : Body & Face tune and Retouch Editor
  • Camera360: Selfie Image Editor with Funny Sticker
  • PhotoDirector –Photo Editor & Pic Collage Maker
  • Lumii: Photo Editor, Filters & Effects, Presets
  • Polarr Photo Editor App
  • Motion Leap By Lightricks
  • Photo Editor Polish
  • AI Photo Enhancer

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Best Photo Editor Apps in Hindi के बारे में जाना है। हमने आपको Photo Editor Apps के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। आप भी इन apps का इस्तेमाल करके अपनी photo editing की राह को एक नयी दिशा दे सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment