Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजे – Whatsapp पर Location कैसे Share करे

हेल्लो दोस्तों आप whatsapp का उपयोग करते है लेकिन क्या आप Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजे? के बारे में जानते है। आज के समय में whatsapp सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला social media platform है क्योकि आप इसमें chating कर सकते है, photos, videos आदि share कर सकते है। 

Whatsapp पर आप Contact, audio, document के अलावा अपनी location को भी share कर सकते है। अगर आप किसी अनजान जगह पर जाते है तो जिससे आप मिलना चाहते है उसे अपनी लोकेशन व्हाट्सएप के जरिए भेज सकते या कोई आपसे से मिलने आता है तो वह भी अपनी location आपको भेज सकता है जिससे आपको पता चल जाएगा की आप कहा पर है।

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजे
Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजे

आज के इस डिजिटल युग में आपको whatsapp के सभी features के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप भी इनका उपयोग कर आपने कार्य को आसान बना सके। चलिए जानते है Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजे? के बारे में …..

 

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजे – व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजे

आप भी Whatsapp पर अपनी location share करना चाहते है तो इसके लिए आपके मोबाइल में Google Map होना चाहिए। WhatsApp पर आप दो प्रकार से Location को भेज सकते है –

  • Current Location 
  • Live Location

हम आपको इन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से बताएगे जिससे आप भी WhatsApp पर अपनी Location आसानी से भेज पाए।

 

Whatsapp पर Current Location कैसे भेजे? –

जब आप Whatsapp पर Current Location भेजते है तो आप जिस जगह की location भेजते है वही location दिखाएगा चाहे आप अपनी जगह क्यों ना बदल ले यानि जब आप एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाते तब भी location बदलती नही है, आपने जिस जगह की location भेजी है वही दिखाएगा।

Whatsapp से अपनी Current Location भेजने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में location को ON कर दे।
  • अब इसके बाद Whatsapp को open करे और उसके बाद उस व्यक्ति की chat को open कर ले जिसे आप आपनी Location भेजना चाहते है।
  • अब जहाँ पर मैसेज लिखते है यानि Type a message के बराबर में आपको एक Attachment का option दिखाई देगा तो आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Location के ऑप्शन पर क्लिक कर देना जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजे
व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजे
  • इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएगे तो आपको उनमे से Send your current location के ऑप्शन पर click करना है।
Whatsapp पर Current Location कैसे भेजे
Whatsapp पर Current Location कैसे भेजे
  • Current Location पर click करते ही आपकी location share हो जाएगी।

इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से किसी को अपनी Current Location भेज सकते है और अपने कार्य को आसान बना सकते है।

 

Whatsapp पर Live Location कैसे भेजे? –

Live Location हर सेकंड में update होती रहती है, जैसे ही आपकी Location बदलती है उसी समय whatsapp पर Live Location भी बदल जाती है। यह आपके स्थान बदले के साथ ही बदलती रहती है। हम आपको बता दे की Live Location Whatsapp का एक नया फीचर है तो इसके लिए आप पहले Whatsapp को Update कर ले जिससे आप भी फीचर का लाभ उठा सके। 

Whatsapp पर Live Location भेजने के लिए आपको time select करना पड़ता है जो तीन भागों में divide होता है जो 15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटा होता है। इनमे से आप जो भी time set करते है location उस समय तक ही share होती है उसके बाद Location अपने आप बंद हो जाती है।

Whatsapp से अपनी Live Location भेजने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • Whatsapp पर Live Location भेजने के लिए आपको पहले अपने Phone की Setting में जाकर Location ON कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको whatsapp को open करना है और जिसे भी आप अपनी Live Location भेजना चाहते है उसकी Chat को open कर ले।
  • अब जहाँ पर आप मैसेज लिखते है उसके बराबर में आपको Attachment का option दिखाई देगा जिस पर click कर देना है और उसके बाद आपको Location पर क्लिक करना जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

  • अब इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगे तो आपको इनमे से Share live location के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Whatsapp पर Live Location कैसे भेजे?
Whatsapp पर Live Location कैसे भेजे?
  • अब आपके सामने TIme Slot आ जाएगा जिसमे से आपको 15 minutes, 1 hour, 8 hours में से एक समय को चुन लेना है।
Whatsapp पर Location कैसे Share करे
Whatsapp पर Location कैसे Share करे
  • समय को सेलेक्ट करने के बाद send button पर क्लिक कर देना जिससे आपकी Live Location Share हो जाएगी।

इस प्रकार आप आसानी से किसी को अपनी Live Location भेज सकते है। आप इसमें जिस समय को चुनते है उसके बाद आपकी location अपने आप share होना बंद हो जाती है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजे?, व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजे? के के बारे में जाना है जिसमे Whatsapp पर Current Location कैसे भेजे? और Whatsapp पर Live Location कैसे भेजे? के बारे में step by step और screenshot की सहायता से विस्तार से समझाया है। 

अगर आपको Whatsapp पर अपनी Location भेजने से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे हमसे पूछ सकते है। अगर आपको Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजे? आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment