Whatsapp ID Kaise Banaye – Whatsapp Account कैसे बनाए 

आज के समय में Whatsapp का use सबसे ज्यादा किया जाता है लेकिन क्या आप Whatsapp ID kaise Banaye के बारे में जानते है। आज के समय में whatsapp को को सबसे ज्यादा सुरक्षित messaging application माना जाता है।

Whatsapp के माध्यम से आप Chat या message के अलावा audio, video call भी कर सकते है। whatsapp में आप दुसरो को text, image, document, video, stickers आदि भेज सकते है।

Whatsapp ID Kaise Banaye
Whatsapp ID Kaise Banaye

आज हम आपको Whatsapp ID kaise Banaye यानि Whatsapp Account कैसे बनाए के बारे में विस्तार से step by step बताने वाले इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

 

Whatsapp ID Kaise Banaye – Whatsapp Account कैसे बनाए 

आप भी whatsapp की ID या नया अकाउंट बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Whatsapp App को install कर लेना है।

अब आपको whatsapp को open कर लेना है, जिसमे आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा। इसमें आप जो भी भाषा whatsapp में use  करना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है और उसके बाद arrow के बटन पर क्लिक कर देना है। 

जैसे ही आप  arrow के बटन पर क्लिक करते है तो यहाँ पर एक नया page ओपन होगा जिसमे Welcome to Whatsapp लिखा हुआ आएगा। यहाँ पर आपको agree and continue पर क्लिक कर देना है।

Whatsapp Account कैसे बनाए
Whatsapp Account कैसे बनाए

इसके बाद आपके सामने एक मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आए तो आपको वही मोबाइल नंबर एंटर करना है जिस पर आप whatsapp ID बनाना चाहते है। मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।

Next पर क्लिक करते ही एक pop-up open होगा जिसमे आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर होगे और उसके नीचे दो ऑप्शन दिखाई देगे जिसमें एक Edit का होगा और दूसरा OK का होगा। 

अगर आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर में कुछ गलती है तो आप Edit पर क्लिक करके उसे सही कर सकते है और अगर आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर सही है तो आपको OK पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Verifying phone number नाम का एक नया page ओपन होगा जिसमे आपको OTP डालना है। आपने जो मोबाइल नंबर whatsapp में एंटर किया है उस पर OTP आएगा।

इसके बाद आपके सामने permission का एक page ओपन होगा जिसमे आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

अब यहाँ आपको Profile Photo लगानी है और एक Name select कर लेना। Profile Photo, Name को सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।

अब आपकी Whatsapp ID बनकर तैयार हो गई है तो अब आप आसानी किसी से चैटिंग, voice और video call कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष –

आज के इस आर्टिकल में हमने Whatsapp ID kaise banaye के बारे में जाना है जिसके बारे में हमने आपको step by step विस्तार से समझाया है। अगर आपको Whatsapp Account कैसे बनाए से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे हमसे पूछ सकते है।

अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला यो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद ! 

 

Leave a Comment