Video का Background कैसे Change करे – Video Background Remover

Rate this post

Mobile से Video का Background कैसे Change करे?, Video Background Remover, वीडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे?, वीडियो का बैकग्राउंड, video ka background kaise change kare, video background remove kaise kare.

जब भी आप किसी image का background change करते है तो आपको लगता है काश कोई ऐसा तरीका होअता जिससे आप Video का Background भी Change या Remove कर सके। आपको ज्यादा सोचने की कोई भी जरुर नही है क्योकि आज हम आपको Video का Background कैसे Change करे? के बारे में बताने वाले है।

Video का Background कैसे Change करे
Video का Background कैसे Change करे

आज के समय पर इन्टरनेट पर अनेक प्रकार के ai tool आ गए है जो आपके काम को आसान बना देते है लेकिन इनमे बहुत सारे सही से कार्य नही करते है। आप भी अपने या किसी अन्य video के background को change या remove करना चाहते है तो आप इसे आसानी से कर सकते है।

 

Video का Background कैसे Change करे – How Change Video Background in Hindi

आज हम आपको बिना किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन के Video का Background Change करने के बारे में बताएगे जिससे आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर पाएगे। आप यह सब कार्य एक वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए आपको उस वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ आप वीडियो का बैकग्राउंड हटा सकते है और उसको डाउनलोड भी कर सकते है।

Note :  इस Website में आप किस भी Video का Background Change तो कर सकते है लेकिन जब आप उसको download करेगे तो वह GIF Format में download होगा। अगर आप Video को download करना चाहते है तो उसके लिए आपको इसे Pro Version में upgrade करना होगा।

 

वीडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे – Video Background Remover

video background remove kaise kare के बारे में जानना चाहते और वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने mobile या computer में किसी भी browser को open कर लेना है और उसके बाद https://www.unscreen.com/ वेबसाइट को open कर लेना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट के होमपेज पर आएगे तो आपको यहाँ पर Upload Clip और Search GIF का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Upload Clip पर click करके आप जिस भी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है उस video को upload कर देना है।
वीडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे
वीडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे
  • वीडियो अपलोड करने के बाद आपको थोड़ासा इंतज़ार करना है और कुछ समय के बाद Video से Background Remove हो जाएगा। अब अगर आप इसमें कोई और बैकग्राउंड जोड़ना चाहते है तो नीचे दिए गए Change Background के options पर क्लिक करके अन्य बैकग्राउंड जोड़ सकते है और अगर आप इसे Blank रखना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है।
Video Background Remover
Video Background Remover
  • इसके अलावा अगर आप आप खुद का कोई बैकग्राउंड लगाना चाहते है तो वह भी लगा सकते है।
  • अपने अनुसार video को edit करने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करके आप उस विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

आप इस website में Free में 10 सेकंड तक के video का background remove कर सकते है। अगर आप 10 सेकंड से ज्यादा समय के Video का Background Change करना चाहते है तो इसके लिए आपको पैसे देने होगे। वैसे आप 1 या 2 मिनट के video को clip में तोड़कर उसका background change कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Video का Background कैसे Change करे? यानि Video Background Remover के बारे में जाना है जिसमे वीडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे? के बारे में step by step और screenshot की सहायता से विस्तार से समझाया है। 

अगर आपको Video का Background कैसे Change करे या Remover करने से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे हमसे पूछ सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ सिखने को मिला यो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Video Background Remove Kaise Kare

Q.1 क्या फ्री में वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है?

Ans. जी हाँ, आप इस वेबसाइट की मदद से 10 सेकंड तक के वीडियो का बैकग्राउंड फ्री में रिमूव कर सकते है। अगर आप लम्बे विडियो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते है तो इसके लिए आपको पैसे देने होगे।

Q.2 क्या हम वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते है?

Ans. हाँ, आप ऑनलाइन बिना किसी ऐप की सहायता से वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment