UPI क्या है? UPI का इस्तेमाल कैसे करें | What is UPI in Hindi

Rate this post

आज इस आर्टिकल में UPI के बारे में जानेंगे। UPI क्या है, UPI का इस्तेमाल कैसे करें, UPI कैसे काम करता है, UPI PIN क्या होता है, UPI Payment System कैसे काम करता है, UPI के फायदे और नुकसान आदि के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें…

UPI क्या है?
UPI क्या है?

 

UPI क्या है – What is UPI in Hindi –

UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है ये एक ऐसा तरीके हैं जिसकी मदद से कहीं पर भी, किसी भी वक्त, अपने बैंक अकाउंट से पैसे चाहे आप भेज सकते हैं, अपने दोस्तों के अकाउंट में या रिश्तेदारों के अकाउंट में और अगर आपको किसी को पेमेंट करनी है तो भी आप आसानी से UPI के मदद से पैसे दे पाएंगे।

किसी भी तरह का पेमेंट आप इसकी मदद से कर सकते हैं जैसे अगर आप को ऑनलाइन कुछ सामान खरीदना है तो आप UPI से पेमेंट कर सकते हैं और या फिर आपने बाजार जाकर कुछ खरीदारी की है तो भी आप UPI की मदद से पेमेंट कर सकते हैं। 

Taxi का भाड़ा, मूवी टिकट के पैसे, airline ticket के पैसे, मोबाइल रिचार्ज और DTH Recharge यह सभी तरह के पेमेंट आप UPI के जरिए से कर सकते हैं और यह बिल्कुल तेजी से और तुरंत आपके सामने ही आपके बैंक अकाउंट से सामने वाले के बैंक अकाउंट में पैसे transfer हो जाएंगे।

UPI को शुरू करने की पहल NPCI की तरह से हुई है NPCI का पूरा नाम National Payment Corporation of India,यह वह संस्था है जो कि फिलहाल manage कटती है इंडिया में banks के ATMs और इसके बीच हो रहे interbank को।

ठीक उसी तरह UPI की मदद से भी आप अपने एक bank account से सामने वाले केअलग bank के account में पैसे भेज सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

UPI का इस्तेमाल कैसे करें – How to use UPI in Hindi –

UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Android phone में इसके ऐप को इंस्टॉल करना होगा बहुत सारे बैंक के एप्लीकेशन मौजूद है जोकि UPI को support करते हैं जैसे कि Andhra bank, Bank of Maharashtra, Axis bank,ICICI bank इत्यादि।

आप अपने फोन में Google Play Store में जाकर अपना जिस बैंक में account है उस बैंक का UPI ढूंढ कर इंस्टॉल करना होगा, इंस्टॉल कर लेने के बाद उसमें sign in करना है फिर वहां पर अपने बैंक को details देखकर उसका account बना लीजिए।

इसके बाद अपना एक Virtual ID मिल जाएगी वहां पर आप अपनी ID Generate कर लीजिए वो ID आपके आधार कार्ड का नंबर हो हो सकता है या आपका मोबाइल नंबर हो सकता है या फिर वो ID एक email ID की तरह एक address हो सकता है इतना करने के बाद आपका UPI में account बन  जाने के बाद आसानी से पैसे भेज भी सकते हैं और पैसे ले भी सकते हैं।

 

UPI कितना सुरक्षित है? – How Secure is UPI in Hindi –

डिजिटल पेमेंट का यह इंटरफेस 2 तरह से ऑथेंटिफीकेशन करता है इसके बाद ही सिगल  क्लिक आप किसी को पेमेंट कर सकते हैं यहां वन टाइम पासवर्ड की जगह पिन का इनका इस्तेमाल किया जाता है।

बेहतरीन एनक्रिप्टेड फॉर्मेट होने की वजह से NPCI के सलाहकार नंदन नीलेकणी ने कहा था यह पेमेंट को सुरक्षित विकल्प है।

 

UPI कैसे काम करता है – How does UPI Work in Hindi –

UPI की सेवा लेने के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना है इसके बाद इसे आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस आपको वित्तीय पता बन जाता है इसके बाद आपका बैक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद करने की जरूरत नहीं होती है।

पेमेंट करने वाली बस आपको मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिकेव्स्त प्रोसेस करता है और वह पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। 

 

UPI ID से – 

UPI ID के तरीके में आपको जिसके पास पैसे भेजने हैं उसका Virtual Address आपके पास होना चाहिए और इसकी मदद से आप पैसे भेज सकते हैं। 

  1. Payee Virtual Address- जिससे पहले Virtual Address भरे।
  2. Payee Name- जिसके पास भेजने हैं उसका नाम भरे।
  3. Remarks- किसलिए भेजना चाहते हैं वो भरे।
  4. Transaction Amount- जितने पैसे भेजना चाहते हैं वह भरे।
  5. Pay- पर क्लिक करें।

 

 सीधे बैक मे Transfer – 

इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा जानकारी लेनी होगी इसके पास पैसे भेजने हैं उसका बैंक account नंबर होना चाहिए उसका जिस बैंक में खाता है उस बैंक का IFSC Code होना चाहिए यह दोनों जानकारी आपको उसकी बैंक के पासबुक मिलेगी जिसके पास पैसे भेजने हैं अगर आपके पास दोनों जानकारियां हैं तो आप पैसे भेज सकते हैं।

  1. Payee Account Number- जिसके पास पैसे भेजने है उसका बैंक account भरे।
  2. Payee IFSC Code- जिसके पास पैसे भेजने है उसका जिस बैंक में account है उस बैंक में IFSC Code भरे।
  3. Remarks- किस लिए भेजना चाहते हैं वह भरे।
  4. Transaction Amount- जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो भरे।
  5. Pay- पर क्लिक करें।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

UPI PIN क्या होता है – What is UPI PIN in Hindi –

ATM PIN की तरह ही UPI PIN होता है जिस तरह ATM के द्वारा प्रत्येक Transaction पर ATM PIN डालना जरूरी होता है उसी तरह UPI PIN का इस्तेमाल  UPI के द्वारा प्रत्येक Transaction पर किया जाता है इसके बिना Transaction नहीं किया जा सकता है। 

UPI बनाने के लिए Bank Account को जोड़ते वक्त ही UPI PIN को सेट किया जाता है यह 4 से 6 Digits का 1 PIN होता है यह PIN Transaction करते वक्त Authentication का काम करता है इसके द्वारा Transaction के अलावा Bank Balance भी Check किया जाता है इसे Generate करने के बाद कभी भी बदला जा सकता है।

 

UPI Payment System कैसे काम करता है – How UPI Payment System Work in Hindi –

जैसे कि आप सभी लोग जानते होंगे कि पहले पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए बैंक के बहुत सारे Details देना पड़ता था जैसे- Account Number, IFSC Code, Name Branch इत्यादि। जिसके पास यह सभी जानकारि होती था सिर्फ वही Payment कर सकता था इसी तरह यदि किसी से Payment प्राप्त करने के लिए सबसे पहले Payment करने वाले कोबैंक की सारी जानकारि देना पड़ता था। 

लेकिन UPI Payment System मैं ऐसा नहीं होता है इसके द्वारा सिर्फ UPI ID से लेनदेन किया जाता है यानी अगर आपको पैसे किसी और व्यक्ति को देना है तब आपको सिर्फ आपका UPI ID पता होना चाहिए और कुछ भी नहीं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि UPI ID एक Unique ID होता है यानी प्रत्येक Bank Account का अलग-अलग UPI ID होता है जो कि Bank Account से Linked होता है जिसके कारण UPI ID से पैसे भेजने पर पैसे सीधा Bank Account में चला जाता है।

UPI Payment System का उपयोग करने के लिए सबसे पहले UPI ID Create करना पड़ता है शुरुआत में  UPI ID सिर्फ BHIM App से बनाया जा सकता है किंतु आज लगभग सभी Payment App UPI को Support करती है जो ऐप UPI Payment System का उपयोग करती है उससे  UPI ID Create कर सकते हैं। जैसे- BHIM, Google Pay, Phone Payment इत्यादि।

 UPI ID Create करना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास एक Bank Account और उस bank का एक Debit Card/ ATM Card होना जरूरी है इसके अलावा UPI ID Generate करने के लिए एक Smartphone और एक UPI ID को Payem, PhonePe, Google Pay और BHIM App के द्वारा बनाया जाता है।

 

UPI के फायदे – Advantage of UPI in Hindi –

  • UPI Payment System Cashless Payment करने के लिए सबसे अच्छा और Fast तरीका है।
  • UPI के द्वारा Payment करने के लिए आपको किसी प्रकार का Tax या Extra Charge नहीं लगता है।
  • UPI के द्वारा Payment 24×7 कर सकते हैं।
  • किसी को पैसे देने (Transfer) करने के लिए उसका सिर्फ UPI ID की आवश्यकता होती है।
  • इससे गलत बैंक में पैसे जाने का खतरा कम होता है क्योंकि पहली गलती से बैंक के विवरण गलत Type होने पर दूसरे के Bank Account मैं पैसा चला जाता था लेकिन अब सिर्फ  UPI ID Type करना होता है।
  • बिना इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल फोन में 99# डायल कर उसका उपयोग किया जा सकता है।

 

UPI के नुकसान – Disadvantage of UPI in Hindi –

  •  UPI के द्वारा 1 दिन में पैसे का लेन देन अधिकतम एक लाख तक किया जा सकता है।
  •  UPI इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट और Smartphone का होना जरूरी है।
  •  UPI में ATM की तरह 1 PIN होता है इसलिए इसे गुप्त रखें और किसी के साथ भी शेयर ना करें वरना आपका Account Hack  हो सकता है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस Post में UPI की पूरी जानकारी दी गई है। जिसमें आप ने जाना कि UPI क्या है?, UPI का इस्तेमाल कैसे करें, UPI कैसे काम करता है, UPI के फायदे और नुकसान आदि के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह Post आपको पसंद आया होगा और कुछ नया जानने को मिला होगा।

ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Rivn Tech पर जाएं। अगर यह Post आप लोगों को पसंद आया है। तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment