Sound se Music Search kaise kare – साउण्‍ड से म्‍यूजिक सर्च कैसे करे? | Google Now से संगीत खोजे

Sound se Music Search kaise kare (साउण्‍ड से म्‍यूजिक सर्च कैसे करे?), संगीत खोजने के लिए साउण्‍ड का उपयोग कैसे करें (How To Use Sound to Find Music), साउण्‍ड से म्‍यूजिक सर्च करें (Search Music by Sound), music se song kaise pata kare.

कई बार हम कहीं कोई गाना (Music) सुनते हैं लेकिन हमे उस गाने के Lyrics के बारे में पता नही होता है और बिना Lyrics के नाम या Music Name के हम उस Music को खोज नही पाते है। आज हम आपको बताएगे की बिना Lyrics name का पता करे भी आप Music को खोज सकते है। अब आप Google से केवल साण्‍उड सर्च (Sound Search) करके यह पता कर सकते हैं कि Music कौन सा है?  

Sound se Music Search kaise kare
Sound se Music Search kaise kare

 

Sound se Music Search kaise kare (साउण्‍ड से म्‍यूजिक सर्च कैसे करे?) –

Music सुनना तो लगभग सभी लोग अच्छा लगता है। बहुत बार हम किसी Music या गाने को अपने आसपास सुन लेते हैं या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Youtube पर short या Whatsapp के status में किसी Music की clip को सुनते हैं लेकिन हमें उसे Music के Lyrics और Music Name का पता नहीं होता है। हम उस Music को पूरा सुनने के लिए Youtube पर Search करते हैं, लेकिन हमें वह Music बहुत कठिनाई से मिलता है और कई बार हम उस Music को खोज ही नहीं पाते हैं, क्योंकि हमें उस Music के Lyrics और Music Name का पता नहीं होता है।

कई बार किसी Movie के Music को सुनने पर हम जानना चाहते हैं कि यह किस Movie का Music है। इन सभी स्थितियों में आप की Music की Sound को Search करके पूरे Music को सुन सकते हैं या खोज कर सकते हैं।

Google Now - Sound se Music Search kaise kare
Google Now – Sound se Music Search kaise kare

Google Now के बारे में आप जानते ही हैं। Google Now, Smartphone का Personal Assistant है, जो Voice Command से भी काम करता है। सबसे पहले check करे की आपके Smartphone में Google Now Update है या नही। अगर अपने Google Now को Update नहीं किया है तो पहले Google Now को Update करे क्योकि इसमें Sound search ऑप्‍शन जोडा गया है, जिससे आप केवल म्‍यूजिक (Music) की sound से ही Music को खोज सकते है।

इसके लिए Google Now पर टैप कीजिये या बोलिये OK Google, what song is this? ऐसा आपको तब करना हैै जब आपके आस-पास कोई म्‍यूजिक बज रहा हो।

इसके अलावा आप Google Search पर टैप करें वहां आपको Music का Icon दिखाई देगा, इस पर भी टैप कीजिए। अब Google Search पर लिखा आयेगा “Listening For Music” कुछ देर बाद आपको बज रहे गाने के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी।

Google Now का उपयोग कर बिना Lyrics का पता करे म्‍यूजिक (Music) की sound से ही Music को खोज सकते है। अब आप Google से केवल साण्‍उड सर्च (Sound Search) से यह पता कर सकते हैं कि बज रहा Music कौन सा है, किस मूवी का है और इस Music का Lyrics कौन है।

 

यह भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) – 

उम्मीद करता हूं कि Sound se Music Search kaise kare आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मन में है, तो आप नीचे comment करके अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद ! 

 

FAQ – Search Music by Sound

Q.1 क्या मैं साउंड से गाना सर्च कर सकता हूँ?

Ans. हाँ, अपने फोन में Google Search पर टैप करें वहां आपको Music का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। अब Google Search पर लिखा आयेगा “Listening For Music” कुछ देर बाद आपको बज रहे गाने के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी।

Q.2 क्या किसी गीत की ध्वनि का उपयोग करके उसे खोजने का कोई तरीका है?

Ans. हाँ, किसी गीत की ध्वनि का उपयोग करके उसे खोजने का तरीका है जिसके बारे में हमने विस्तार से step by step बताया है जिसे पढ़कर आप भी किसी गीत की ध्वनि का उपयोग करके उस गीत को खोज सकते है।

Leave a Comment