Segmentation क्या है – Segmentation in OS in Hindi | Segmentation in Hindi

दोस्तों आज हम आपको Segmentation क्या है? के बारे में यानि operating system में segmentation क्या होता के बारे बताने वाले है। अगर आपने मेमोरी मैनेजमेंट के बारे में पढ़ा है तो सेगमेंटेशन के बारे में जरुर सुना होगा या सेगमेंटेशन क्या है? के बारे में पढ़ा होगा।

अगर आपको इसके बारे में नही पता है तो आज हम Segmentation in OS in Hindi और Segmentation के प्रकार के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले है। आप भी Segmentation क्या है? के बारे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …

 

Segmentation क्या है – Segmentation in OS in Hindi

Segmentation भी memory management की एक प्रक्रिया है जिसमें memory को अलग-अलग size के segments में विभाजित कर दिया जाता है। सेगमेंटेशन से memory की बचत होती है और program security बढ़ती है।

साधारण शब्दों में बात करे तो, Segments के समूह को Segmentation कहा जाता है और Segment को logical unit भी कहा जाता है। Segments को कुछ उदाहरण के द्वारा समझ सकते है जैसे – Function, Variables, Program, Array आदि।

सेगमेंटेशन का memory management Paging की तरह ही होता है परंतु Paging में page का आकर fix होता है जबकि सेगमेंटेशन में segments का आकार fix नहीं होता है।

नीचे दर्शाए गए diagram के द्वारा Segmentation की प्रक्रिया को समझ सकते है।

Segmentation क्या है?
Segmentation क्या है?

सेगमेंटेशन की प्रक्रिया में data और program को logical address space में विभाजित किया जाता है जिससे Memory को share कर सकते है और Memory में स्थित data को protect कर सकते है।

प्रत्येक सेगमेंटेशन की सूचना या जानकारी एक table के रूप में store की जाती है जिसे GDT (Global Descriptor Table) कहते है।

 

Segmentation के प्रकार (Types of Segmentation in Hindi) –

सेगमेंटेशन के दो प्रकार निम्नलिखित है –

Page Segmentation

इस प्रकार की सेगमेंटेशन में program का हर page विभिन्न segments में विभाजित होता है, जिन्हें page table में संग्रहित किया जाता है।

Business Segmentation

इसमें programs के विभिन्न भाग अलग-अलग segments में विभाजित होते है, जिन्हें स्वतंत्र रूप से प्रबंधित किया जा सकता है। यह memory की बचत करने में मदद करता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Segmentation in OS in Hindi के बारे में जाना है जिसमे हमने Segmentation क्या है? और सेगमेंटेशन के प्रकार आदि के बारे में विस्तार से बताया है।

अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर शेयर कर ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment