Search Engine क्या है? प्रकार, उदाहरण, विशेषता, उपयोग और यह कैसे काम करता है विस्तार से जानिए | Search Engine in Hindi

हेल्लो दोस्तों इस आर्टिकल में आप Search Engine के बारे में जानेंगे। Search Engine क्या है?, Top 5 Search Engine, Search Engine कैसे काम करता है, Search Engine के प्रकार और Search Engine के उपयोग आदि के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही हम Indian Search Engine के बारे में भी जानेंगे।

आजकल के लोगों के मन में हजारों सवाल आते हैं और हर कोई बोलता है इंटरनेट में ढूंढ मिल जाएगा। हम जिस बारे में भी इंफॉर्मेशन चाहिए बस इंटरनेट पर सर्च करें कुछ ही सेकंड में रिजल्ट आपके सामने होंगे। आपने कभी सोचा है हमारे लिए वह जानकारी कौन खोज कर लाता है।

Search Engine क्या है
Search Engine क्या है

सर्च इंजन ही वो माध्यम है जो हमारे लिए वेब पर जानकारी को खोजने का काम करते हैं। इंटरनेट पर लाखों वेबसाइट मौजूद है और वह सभी हमारे लिए कुछ न कुछ जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

अगर सर्च इंजन नहीं होता तो आपको कैसे पता लगता कि उस specific टॉपिक की जानकारी किस वेबसाइट पर मिलेगी।अगर आप Search Engine के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें …

आजकल सर्च इंजन के रूप में गूगल का ही उपयोग ज्यादा किया जाता है। 

 

Search Engine क्या है – What is Search Engine in Hindi –

Search Engine एक web based tool अथवा Software है जो इंटरनेट यूजर को world wide web (www)  पर information सर्च करने में मदद करता है। इंटरनेट में जो भी सर्च किया जाता है उसको ढूंढ के सर्च इंजन exact रिजल्ट दिखाने का काम करता है।

जब उपयोगकर्ता सर्च बार में कोई शब्द टाइप करता है तो उसे इंटरनेट की भाषा में keyword कहते हैं। इन्हीं keyword और key phrase  के आधार पर सर्च इंजन उपयोगकर्ता के सामने web परिणामों की सूची प्रदर्शित करते हैं। 

खोज इंजन वेबसाइट, लिंक, इमेज और वीडियो के रूप में हमें  जो परिणामों की सूची दिखाते हैं उस पेज को Search Engine Result Page (SERP) कहा जाता है। यह यूजर की query (सवाल) के आधार पर information database से उस जानकारी को खोजता है और अपनी Algorithm का इस्तेमाल करके हमारे सामने परिणाम रखता है।

सर्च इंजन का उपयोग हम एक प्रकार की कुंजी की तरह करते है जिसमें हमारे हर सवालों के विस्तार पूर्वक जवाब प्राप्त हो सकते हैं। इसकी सहायता से आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपने मन में उठे किसी भी सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

 

Top 5 Search Engine –

Google –

गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन है। गूगल में प्रति सेकंड लगभग 63000 searches होती है। अगर इस नंबर के आधार पर देखें तो गूगल में प्रति वर्ष लगभग 2 trillion searches होती है। गूगल की शुरुआत 1997 में अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट Larry Page और Sergey Brin ने की थी।

Google

गूगल के पास सर्च इंजन मार्केट शेयर का लगभग 92.81% हिस्सा है। गूगल के लोकप्रिय होने की सबसे बड़ी वजह इसका इंफॉर्मेशन डेटाबेस है।

Bing –

Bing

Bing को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के CEO Steve Ballmer ने वर्ष 2009 में इसकी शुरुआत की थी। गूगल के बाद Bing लोकप्रिय सर्च इंजन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। माइक्रोसॉफ्ट ने Bing को अपने पुराने सर्च इंजन Live Search और MSN Search से replace किया था।

Yahoo –

Yahoo

दुनिया के बड़े सर्च इंजन में याहू भी एक जाना माना नाम है। एक सर्च इंजन और पोर्टल होने के अलावा याहू कई अन्य सर्विस भी मुहैया कराता है जैसे yahoo mail इनमें से सबसे प्रसिद्ध है। गूगल के साथ तुलना में याहू उतना fast और exact result  नहीं दिखा पता है और शायद इसीलिए सर्च इंजन के रूप में यह इतना preferable नहीं है।

AOL –

AOL

AOL एक अमेरिकन वेब पोर्टल और ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। AOL सर्च इंजन का भारत में उतना उपयोग नहीं होता है परंतु हिंदी सर्च के हिसाब से यह एक बेहतरीन खोज इंजन है। इसमें लाखों हिंदी वेबसाइट और ब्लॉग उपस्थित है जो आपको हिंदी भाषा में जानकारी मुहैया कराते हैं। सर्च इंजन मार्केट में इसका लगभग 0.06% शेयर माना जाता है।

Yandex –

Yandex

Yandex को Russia के सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन का दर्जा मिला हुआ है। जिस तरह गूगल भारत में प्रसिद्ध है वैसे ही Yandex Russia में प्रसिद्ध है। इसकी शुरुआत Arkady Volozh और Arkady Borkovsky ने 1997 में की थी। यह सर्च इंजन के अलावा कई दूसरी सर्विस भी प्रदान करता है। भारत में इसका मार्केट लगभग 0.01% है। Yandex पर जानकारी खोजना गूगल की तरह आसान है। 

 

Search Engine कैसे काम करता है – How Search Engine Works in Hindi –

सर्च इंजन 3 तरह से कार्य करता है जो निम्न है –

Crawling –

जब हम इंटरनेट पर सर्च इंजन की सहायता से कुछ सर्च करते हैं तो सर्च इंजन इंटरनेट के लाखों प्रोग्राम इंटरनेट पर लाकर हजारों दूसरों को डेटाबेस server में स्टोर कर देता है इस प्रोसेस को Crawling कहते हैं।

Indexing –

जब Crawl अपना काम करता है और वह जो डाटा प्राप्त करता है उस सारे डेटा को डेटाबेस में सूचीबद्ध करना Indexing कहलाता है। Crawl सिर्फ एक ही वेबसाइट को स्टोर नहीं करता है बल्कि इंडेक्स के द्वारा दुनिया की सभी वेबसाइट को इंडेक्स करती है इसी को Indexing कहते हैं।

Ranking –

रैंकिंग का हिसाब इस बात से लगाया जाता है कि किसी वेबसाइट की पोस्ट को कितनी बार keyword के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसी के हिसाब से किसी वेबसाइट की रैंक को इंडेक्स कहा जाता है। जब भी हम अपने सर्च इंजन पर कुछ सर्च करते हैं तो सर्च इंजन उसे ढूंढता है और उसके लिए सर्च इंजन एल्गोरिथ्म का इस्तेमाल करता है इसी को Ranking कहते हैं। 

 

Search Engine के प्रकार – Types of Search Engine in Hindi –

General Search Engine –

जब हम किसी खास टॉपिक को सर्च करते हैं तो हमेशा सर्च इंजन वह दिखाता है जिसे हमने सर्च किया है वह हमें उस टॉपिक से संबंधित है सारी जानकारी देता है। इसको ही General Search Engine कहते हैं।

Meta Search Engine –

जब हम इस सर्च इंजन के द्वारा कोई टॉपिक सर्च करते हैं तो यह है एक वक्त में बहुत से सर्च इंजन पर दिखाई देता है और यह सर्च इंजन इसकी डुप्लीकेट फाइल को हटा देता है। इससे यूजर की काफी समय की बचत होती है और हम एक ही सर्च इंजन के द्वारा बहुत सी जानकारी उपलब्ध कर लेते हैं। जैसे duckduckgo, Dogpile. 

Specialized Search Engine –

जब हम किसी खास विषय से संबंधी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस सर्च इंजन के द्वारा वह आसानी से सर्च होकर हमारी स्क्रीन पर दिखाई देती है। यह सर्च इंजन एक सीमित क्षेत्र में ही कार्य करता है, जैसे लोकल सर्च इंजन, शॉपिंग सर्च इंजन (याहू शॉपिंग)।

Crawler Based Search Engine –

सभी Crawler आधारित सर्च इंजन डाटाबेस में नई सामग्री को Crawlऔर इंडेक्स करने के लिए spiders, crawler, robot और bot programs का इस्तेमाल करते हैं। किसी भी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में दिखाने से पहले यह 4 स्टेप को फॉलो करते हैं crawling, indexing, calculating relevancy और retrieving result. इस प्रकार के खोज इंजन सबसे ज्यादा उपयोगी होती हैं जैसे ASK.com

Directory Based Search Engine –

Web Directory जिसे हम subject directory के रूप में भी जानते हैं। इसमें कैटेगरी के आधार पर वेबसाइट की लिस्ट दी जाती है और वेबसाइट किस बारे में है इसका एक छोटा डिस्क्रिप्शन भी दिया जाता है।

वेबसाइट का owner इन डायरेक्टरी में खुद अपनी वेबसाइट पर submit करता है। इन डायरेक्टरी में भी एक सर्च box होता है जिस पर अपनी query डालकर आपको उन वेबसाइट के लिंक प्राप्त हो जाएंगे जो इस बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस तरह के सर्च इंजन पूरी तरह से मानव  संचालित होते हैं जैसे DMOZ, BOTW आदि।

Hybrid Search Engine –

एक Crawler और Directory आधारित सर्च इंजन का मिश्रण है। गूगल या दूसरे Crawler आधारित खोज इंजन क्राउलर को प्राथमिक तंत्र और Directories को दूसरे तंत्र के रूप में उपयोग करते हैं।

इस केटेगरी में आने वाले सर्च इंजन अपने परिणामों में Crawler और डायरेक्टरी दोनों से ही वेब पेज का विवरण लेकर आपको दिखा सकते हैं। यह एक अच्छा विकल्प है जहां आप मानव संचालित परिणाम और क्रॉलर परिणाम एक ही खोज इंजन पर प्राप्त कर सकते हैं।

आजकल human based Directories गायब होती जा रही है जिससे अब Hybrid सर्च इंजन पूरी तरह से क्रॉलर आधारित हो गई है जैसे Google, Yahoo.

 

Read More – 

 

Indian Search Engine –

  • 123Khoj
  • Epic Search
  • Bhanvad
  • GISASS
  • Guruji

 

Search Engine के उपयोग – Use of Search Engine in Hindi –

सर्च इंजन का उपयोग बहुत से लोग अलग-अलग उद्देश्य के लिए करते हैं। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग अपनी रिसर्च के लिए इसका उपयोग करते हैं।

लोगों के दिमाग में जो question होते हैं उनका उत्तर पाने के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं। इसमें इंटरनेट यूजर बहुत से काम अपने घर बैठे ही कर लेते जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, नेट बैंकिंग आदि।

आज के समय में सर्च इंजन का उपयोग सभी ऑनलाइन कार्यों के लिए किया जाता है। 

 

Search Engine का इतिहास – History of Search Engine in Hindi –

वर्ल्ड वाइड वेब (www) की स्थापना के एक साल बाद 1990 में इंटरनेट की दुनिया में पहले सर्च इंजन Archie का जन्म हुआ। इसे McGill यूनिवर्सिटी ऑफ कनाडा के तीन कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट्स Alan Emtage, Bill Heelan और J. Peter Deutsch ने अपने कॉलेज के दिनों में बनाया था।

इसके बाद Archie का नया रूप Gophers साल 1991 में आया था। इसके बाद 1994 में webcrawler सर्च इंजन  आया जो कि आज भी काम करता है। 

1995 में इंटरनेट की दुनिया का पहला पॉपुलर सर्च इंजन Yahoo! आया था। 

इसके बाद कुछ अन्य सर्च इंजन जैसे Magellan, Excite, Infoseek, Inktomi, Northern Light, Altavista भी बाजार मे आए मगर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए।

साल 1997 में इंटरनेट की दुनिया में Google आया जिसने इंटरनेट surf करने की परिभाषा ही बदल दी।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

हमने आपको Search Engine क्या है? के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और आपके मन में उठने वाले सवालों का भी जवाब दिया है। इसकी सहायता से आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपने मन में उठे किसी भी सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

उम्मीद है आपको इस लेख में सर्च इंजन के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा। हमारी यही कोशिश थी कि आप तक सरल भाषा में जानकारी पहुंचाई जाए। अगर यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी हो तो आपसे अनुरोध है, इसे दूसरों तक Share जरूर करें।

 

Leave a Comment