RSCIT Exam Paper 28 November 2021 – RSCIT Exam Solved Paper | RSCIT 28 November 2021 Paper Question Answers

RSCIT Exam Paper 28 November 2021, RSCIT Exam Solved Paper, RSCIT 28 November 2021, Paper Question Answers, 28 November 2021 RSCIT Question Paper, RSCIT 28 November 2021 Paper, Rscit Old Paper, Rscit Previous Paper

आज हम आपके लिए लेकर आए है RSCIT Exam Paper 28 November 2021 का Paper वो भी हल किया हुआ। 

कुल प्रश्नों की संख्या – 35 

समय – 1 घंटा 

अधिकतम अंक – 70

 

RSCIT Exam Paper 28 November 2021
RSCIT Exam Paper 28 November 2021

 

RSCIT Exam Paper 28 November 2021 –

RSCIT Exam Paper 28 November 2021 में आए 35 प्रश्न निम्नलिखित है –

1. जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डायरेक्टरी (Directory) ले जाते हैं :-

(A) निर्देशिका (Directory) के अन्दर की सभी फाइलों को स्थानांतरित किया जाता है।

(B) उस निर्देशिका (Directory) के अंदर सभी उपनिर्देशिका चले गए हैं।

(C) निर्देशिका को स्थानांतरित किया जाता है, स्त्रोत फाइल को नहीं।

(D) A और B दोनों

Answer – (D)

 

2. कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट्स किस श्रेणी में आती हैं?

(A) मनोरंजन साइट्स

(B) सोशल नेटवर्किंग साइट्स

(C) सर्च इंजन

(D) ई-कॉमर्स साइट्स

Answer – (D)

 

3. किस टैब से आप पिक्चर (Picture), टेक्स्ट बॉक्स (Text Box), चार्ट (Chart) इत्यादि इन्सर्ट कर सकते हैं।

(A) फाइल

(B) एडिट

(C) इन्सर्ट

(D) व्यू

Answer – (C)

 

4. असत्य कथन (False Statement) को पहचानें एवं पुर्नस्थापित करें।

(A) आप रीसायकल बिन (Recycle Bin) में हटाई गई फाइलों को पा सकते हैं।

(B) यदि आपको कभी जरूरत है तो रीसायकल बिन से किसी भी फाइल को पुनर्स्थापित (Retrieve) कर सकते हैं।

(C) आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क में रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं।

(D) आप राइट क्लिक कर सकते हैं और “Empty Recycle Bin” को चुनकर एक बार में रीसायकल बिन को साफ (Clean) कर सकते हैं।

Answer – (C)

 

5. एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट (Internet) तक पहुंचने से पहले, निम्न में से कौन सा आवश्यक है?

(A) इंटरनेट सेवा (Internet Service)

(B) मॉडेम (Modem)

(C) वेब ब्राउज़र (Web Browser)

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

6. आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन (Configuration) से क्या मतलब है?

(A) प्रोसेसर विनिर्देश (CPU Specification)

(B) मेमोरी (RAM) क्षमता

(C) हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD)

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

7. दस्तावेज में हेडर और फुटर (Header And Footer) डालने का मूल उद्देश्य क्या है?

(A) दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए

(B) पृष्ठ के प्रारंभ और समापन को चिन्हित करने के लिए

(C) बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए

(D) मुद्रित होने पर पृष्ठ हेडर और फुटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए

Answer – (A)

 

8. प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज कैसे दिखेगा, यह जानने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है?

(A) फाइल पूर्वावलोकन

(B) प्री-प्रिंट

(C) प्रिंट पूर्वावलोकन

(D) मानक पूर्वावलोकन

Answer – (C)

 

9. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 (Microsoft Excel 2010) का उपयोग कर कौन प्रकार के चार्ट बनाए जा सकते हैं?

(A) लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल

(B) केवल लाइन ग्राफ

(C) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट

(D) बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल

Answer – (C)

 

10. “UIDAI” का पूरा नाम क्या है?

(A) भारत का शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण

(B) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

(C) वैश्विक पहचान प्राधिकरण

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer – (B)

 

11. एलसीडी (LCD) प्रोजेक्टर के प्रकार हैं –

(A) फ्लैट पैनल (Flat Panel) और लेजर (Laser)

(B) नार्मल एंड रूफ माउंटेड (Roof Mounted)

(C) मेष मॉडल और कर्वड (Mesh Model and Curved)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (B)

 

12. भारतीय रेलवे/आईआरसीटीसी (IRCTC) के संदर्भ में पीएनआर (PNR) क्या है?

(A) यात्री का नाम रिकॉर्ड

(B) सार्वजनिक नाम आरक्षण

(C) व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer – (A)

 

13. SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है?

(A) आधार नंबर के जरिये पंजीकरण

(B) भामाशाह क्रमांक के जरिये पंजीकरण

(C) A व B दोनों

(D) या तो A या B

Answer – (C)

 

14. निम्न में से भामाशाह योजना (Bhamashah Scheme) के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?

(A) महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है।

(B) आधार कार्ड अनिवार्य है।

(C) यह सरकार द्वारा सभी नकद/गैर नकद DBT (Direct Benefit Transfer) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

(D) कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस

Answer – (B)

 

15. राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज (Cloud Based Storage) समाधान कौन-सा है?

(A) राज ई-वॉल्ट (Raj eVault)

(B) ई-ज्ञान (E-Gyan)

(C) आरपीएससी (RPSC)

(D) राज-ई-साइन (Raj eSign)

Answer – (A)

 

16. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है?

(A) फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम

(B) फर्स्ट प्राइस स्कीम

(C) फेयर प्राइस शॉप

(D) Acऔर C दोनों

Answer – (C)

 

17. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए।

(A) दोनों अपरकेस और लोअर केस के अक्षरों में

(B) एक शब्द जो याद रखना आसान होता है, जैसे कि पालतू जानवर का नाम

(C) नाम जिसमें कम से कम 7 वर्ण और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन हो

(D) आपका पूरा नाम

Answer – (C)

 

18. निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की एक विशेषता नहीं है?

(A) बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना

(B) भुगतान का एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म

(C) पहले खरीदें, बाद में भुगतान करें

(D) खरीदें और भुगतान एक साथ करें

Answer – (D)

 

19. जब आप एक फार्मूला कॉपी करते हैं –

(A) एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है।

(B) एक्सेल न्यूली कॉपीड फार्मूला में सेल रिफरेन्स संपादन करता है।

(C) एक्सेल अब्सोल्युट (Absolute) सेल रिफरेन्स को समायोजित करता है।

(D) एक्सेल रिलेटिव सेल रिफरेन्स समायोजित नहीं करता

Answer – (B)

 

20. मोबाइल ऐप के संदर्भ में ईपीडीएस (EPDS) का पूरा रूप क्या है?

(A) इमरजेंसी पर्सनेल डिफेन्स सिस्टम

(B) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम

(C) इलेक्ट्रॉनिक पासिंग डेफिनिशन सिस्टम

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer – (B)

 

21. निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स (सभी को निःशुल्क) मोबाइल ओएस (OS) है?

(A) विंडोज

(B) आईओएस

(C) एंड्रॉइड

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (C)

 

22. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) पिक्चर मैनेजर है –

(A) मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेयर

(B) एक आवेदन जो स्कैन किए गए दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है।

(C) एक स्कैनिंग और ओसीआर आवेदन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A)

 

23. रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहीत करने के लिए कौन सी मेमोरी (Memory) का उपयोग किया जाता है?

(A) कैश मेमोरी

(B) मेन मेमोरी

(C) रजिस्टर

(D) रोम

Answer – (A)

 

24. SSO (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?

(A) सहायक डेस्क लागत को कम करें।

(B) ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है।

(C) उत्पादकता बढ़ा देता है।

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

25. यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमें आपसे आपके यूजरनेम व पासवर्ड (Username And Password) की मांग की जाती है, ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे?

(A) उसे अपने ईमेल प्रदाता के माध्यम से फिशिंग/स्पैम के रूप में रिपोर्ट करेंगें

(B) संदेश को हटाएंगे

(C) संदेश को अपने ईमेल और पासवर्ड के साथ उत्तर देंगे।

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer – (A)

 

26. कौन सा ऐप (App) नागरिकों के मुद्दों को हल करने और समाधान प्रदान करने के लिए बनाया गया है?

(A) भामाशाह

(B) ईपीडीएस

(C) राजसंपर्क

(D) ई-मित्र

Answer – (C)

 

27. आम तौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते (Personal Email Account) का उपयोग आपके कंप्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है?

(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज

(B) पीओपी-3

(C) आईएमएपी

(D) एचटीटीपी

Answer – (B)

 

28. प्रिंटर एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल/सेटिंग्स विकल्प के उपयोग से इन्सटाल्ड किया जा सकता है?

(A) Control => Hardware and Sound => Devices and Printers => Add a Printer

(B) Settings => Devices => Printers and Scanners => Add a Printer or Scanner

(C) दोनों A और B

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (C)

 

29. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (Information Security Management System) के लिए निम्न में से कौन सी एक आईएसओ मानक (ISO Standard) है?

(A) आईएसओ 9000

(B) आईएसओ 14000

(C) आईएसओ 22000

(D) आईएसओ 27001

Answer – (D)

 

30. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?

(A) एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर

(B) 30,000/- रूपये का जीवन बीमा कवर

(C) 5000 /- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

31. एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) का एक उदाहरण है?

(A) स्कैनर

(B) प्लॉटर

(C) टेप

(D) सॉफ्टवेयर

Answer – (B)

32. टास्कबार (Taskbar) का एक छोटा सा हिस्सा जिसमें पृष्ठभूमि (Background) में चलने वाले एप्लिकेशन (Application) के आइकन (Icon) हैं और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित (Display) किया गया है –

(A) स्टार्ट बटन (Start Button )

(B) क्विक लॉन्च (Quick Launch)

(C) टास्क बार (Task Bar)

(D) सिस्टम ट्रे (System Tray)

Answer – (D)

 

33. किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक (Text or Graphics) का प्रिंट से पहले पूर्वावलोकन कर सकते है?

(A) नार्मल

(B) प्रिंट लेआउट

(C) आउटलाइन

(D) वेब लेआउट

Answer – (B)

 

34. निम्न में से किस के द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क (Rajasthan Sampark ) पर शिकायत दर्ज कर सकता है?

(A) टोल फ्री नंबर

(B) राजस्थान संपर्क पोर्टल

(C) राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

35. विंडोज 10 फाइल एक्सप्लोरर रिबन (Explorer Ribbon) पर, किस टैब का उपयोग कर आप फाइल और फोल्डर्स छिपे (Hidden) या दृश्यमान (Visible) बना सकते हैं?

(A) होम (Home)

(B) देखें (View )

(C) शेयर (Share)

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (B)

 

RSCIT Exam Paper 28 November 2021 के परीक्षार्थियों के लिए निर्देश –

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।
  • प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर है – (A), (B), (C) और (D) । परीक्षार्थी उन चारो विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को OMR उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :

         उदाहरणार्थ :

         प्रश्न :

RSCIT Exam Paper 28 November 2021
RSCIT Exam Paper 28 November 2021 

         अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।

  • यदि परीक्षार्थी OMR उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो ‘शून्य’ अंक प्रदान किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
  • परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR उत्तर-पत्रक में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
  • प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
  • परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
  • सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment