RSCFA Full Form – RSCFA का पूरा नाम क्या है? | RSCFA को हिंदी में क्या कहते है?

आज की इस पोस्ट में हम आपको RSCFA Full Form और RSCFA से संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे। शायद आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको पहले से ही RS-CFA के बारे में पता होगा लेकिन अधिकतर लोग ऐसे भी होंगे जिनको इसके बारे में नहीं पता होगा।

अगर आप भी RS-CFA Full Form के बारे में Search कर रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको RSCFA से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, यदि आपको RS-CFA से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप सभी लोग हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ….

RSCFA Full Form
RSCFA Full Form

 

RSCFA Full Form (RSCFA का पूरा नाम क्या है?) – 

RS-CFA की फुल फॉर्म Rajasthan State Certificate in Financial Accounting (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग) होती है। राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) राजस्थान की एक संस्था या संगठन है।

  • R – Rajasthan
  • S – State
  • C – Certificate
  • F – Financial
  • A – Accounting

 

RSCFA को हिंदी में क्या कहते है? (RSCFA Full Form in Hindi) –

RS-CFA को हिंदी में  “राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग” कहते है। इस Course को 12 वी पास विधार्थी कर सकते है। RS-CFA Course नियमित माध्यम से करवाया जाता है। इस Course को 10 सप्ताह प्रतिदिन 2 घंटे तक प्रशिक्ष्ण केंद्र ने जाकर करना पड़ता है।

 

RSCFA का परिचय (Introduction To RSCFA) –

RSCFA Course एक Basic Accounting Job Oriented Course है। जिसमे व्यावसायिक जीवन के लेखांकन ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है। जिसका प्रमाण पत्र राजस्थान सरकार के अधीनस्थ राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। RKCL अपने अधीनस्थ Computer Centers के माध्यम से RSCFA Course सम्पन्न करवाता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

Leave a Comment