RSCFA Course Details in Hindi – RSCFA क्या है, RSCFA Course कैसे करें | rscfa in hindi

5/5 - (3 votes)

RSCFA Course Details in Hindi, RSCFA क्या है?, RSCFA Course in Hindi , RSCFA Course के लिए योग्यता (Qualification/Eligibility for RSCFA Course), RSCFA Course कैसे करें (How to do RSCFA Course), RSCFA Course के लिए दस्तावेज (Documents for RSCFA Course), RSCFA Course Syllabus.

आज के समय में प्राइवेट कम्पनीयों और फाइनेंस के क्षेत्र में नौकरी करने के लिए Financial Accounting Course की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आज हम आपको RSCFA Course के बारे में बताने वाले है जो कंप्यूटर की दुनिया के साथ-साथ व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के लिए आपके लेखा ज्ञान के बारे में आपके ज्ञान को बढ़ाएगा। यह Course बेहतरीन भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी है इसलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। 

RSCFA Course Details
RSCFA Course Details

आज कल Financial के क्षेत्र में Financial Accounting Course को लेकर अलग-अलग Courses की Demand सबसे ज्यादा होती है। आरएससीएफए कोर्स एक ऐसा Course है जिसे Accounts का basic knowledge है वह आसानी से कर सकता है। 

 

RSCFA Course Details in Hindi (RSCFA क्या है?) –

RS-CFA Course राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक Financial Accounting Course है। RS-CFA Course में आपको सरल तरीके से बेसिक एकाउंटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते सीखेगे जो आपके एकाउंटिंग नॉलेज को बढ़ाएगा। इस कोर्स आपको वाउचर, मुद्रा, इन्वेंट्री, वैट गणना, उत्पाद शुल्क, सेवा कर गणना और रिपोर्ट के बारे में भी बताया जाएगा और ऐसी ही मुश्किल दिखने वाली चीजो को आसानी से समझने में मदद करेगा। 

यह कोर्स Tally Prime Software की मदद से संचालित किया जाएगा और शिक्षार्थी के पास Tally द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने और प्रमाण-पत्र प्राप्त करने का विकल्प भी होगा।   

Course NameRS-CFARS-CFA With Tally Examination
Course Duration2 Months/100 Hours2 Months/100 Hours
Course FeesRs 6000/- onlyRs 7500/- only
Study MaterialSet of 03 Comprehensive Books in Hindi/English
Examination ModeONLINE (by RKCL)ONLINE (by TALLY Education)
Certificate byRKCL (On Passing)Jointly by RKCL & TALLY (On Passing)

 

RSCFA Full Form In Hindi – 

RSCFA Full Form – Rajasthan State Certificate in Financial Accounting और हिंदी में इसे वित्तीय लेखा में राजस्थान राज्य प्रमाण पत्र भी कहा जाता है जो की एक Accounting Course का नाम होता है। 

 

RSCFA Course के लिए योग्यता (Qualification/Eligibility For RSCFA Course) –

RSCFA Course Details in Hindi में हम बता दे की अगर आप आरएससीएफए कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी योग्यता को पूरा करना होता है। इन योग्यता के बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। RSCFA Course को करने के लिए निम्न योग्यता है –

  • आरएससीएफए कोर्स को करने के लिए बारहवी (12th) उत्तीर्ण होना जरुरी है।
  • Accounts का Basic Knowledge होना चाहिए।
  • Computer का Basic Knowledge होना चाहिए या RS-CIT पास होना चाहिए।

 

RSCFA Course कैसे करें (How To Do RSCFA Course) –

अगर आप आरएससीएफए कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते है। आरएससीएफए कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त IT ज्ञान केंद्र में इसके लिए आवेदन करना होता है। 

आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, दसवीं और बारहवी की मार्कशीट आदि की प्रति जमा करानी होती है। इसके साथ में इस Course की फीस भी जमा करवानी होती है और आरएससीएफए का फॉर्म भरना होता है। 

 

RSCFA Course के लिए दस्तावेज (Documents For RSCFA Course) –

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट।
  • Passport size Photo
  • ID Proof (जैसे आधार कार्ड)
  • मोबाइल नंबर।

आवेदन करते समय आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर सही भरे ताकि आपको समय-समय पर सूचनाएं मिलती रहे। 

 

RSCFA Course के मुख्य बिंदु –

RSCFA Course Details in Hindi में कुछ महत्वपूर्ण बाते निम्न है –

  • RS-CFA Course की फीस ₹6000 और ₹7500 प्रति उम्मीदवार है। 
  • ₹6000 के कोर्स में आपका exam RKCL के द्वारा लिया जाएगा और Certificate भी RKCL के द्वारा ही प्रदान किया जाता है।
  • ₹7500 के कोर्स में आपका exam TALLY Education के द्वारा लिया जाएगा और Certificate RKCL & TALLY दोनों द्वारा सयुंक्त रूप से प्रदान किया जाएगा।
  • आरएससीएफए कोर्स को हिंदी और English दोनों भाषाओ में कर सकते है। 
  • आरएससीएफए कोर्स की अवधि 2 महीने या 100 घंटे होती है। प्रतिदिन 2 घंटे क्लास होती है जिसमे 1 घंटा Practical और 1 घंटा Theory का होता है। 
  • आरएससीएफए कोर्स में आपको पढ़ने के लिए 3 Books का Set प्रदान किया जाता है।

 

RSCFA Course Syllabus –

जब आप कोई Exam देते हैं तो सबसे पहले उसके syllabus के बारे में जानते है, ताकि आप सही दिशा में तैयारी कर सके और अच्छे अंक प्राप्त कर सके।

Book – 1 

Basics of Accounting

Book – 2 

Computerized Accounting

Book – 3

Taxation

Introduction of AccountingTally PrimeGoods and Service Tax (GST)
Business OrganizationsCreating Master with Tally PrimePractical in GST
Understanding Financial StatementsWorking with VouchersIncome Tax
Computerized AccountingAdvance Features of AccountingTDS -Tax Deducted at Source
Valuation of InventoryGenerating and Printing ReportsCashless Transactions
MS Excel 2010Working with GST in Tally PrimeRelevant Acts
Using Function in MS Excel 2010  
RSCFA Course Details in Hindi
RSCFA Course Details in Hindi

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने RSCFA Course Details in Hindi के बारे में जाना है। हमने आपको आरएससीएफए कोर्स के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। इसके साथ ही RSCFA Course कैसे करें, RSCFA Course के लिए योग्यता, RSCFA Course Syllabus आदि के बारे में बताया है। अगर आप RSCFA Course से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो Comments के जरिए पूछ सकते है। 

मुझे उम्मीद है आपको RSCFA Course Details in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment