आज की इस पोस्ट में हम आपको RKCL Full Form और RKCL से संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे। शायद आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको पहले से ही RKCL के बारे में पता होगा लेकिन अधिकतर लोग ऐसे भी होंगे जिनको इसके बारे में नहीं पता होगा। अगर आप भी RKCL Full Form के बारे में Search कर रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको RKCL से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, यदि आपको RKCL से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप सभी लोग हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ….
RKCL Full Form (RKCL का पूरा नाम क्या है?) –
RKCL का पूरा नाम Rajasthan Knowledge Corporation Limited (राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) है। राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) राजस्थान की एक संस्था या संगठन है
जो आम लोगों तक कंप्यूटर साक्षरता लाने का कार्य करता है। RKCL के प्रमाण पत्र राजस्थान राज्य सेवाओं में सरकारी रोजगार के लिए मान्यता प्राप्त हैं।
RKCL को हिंदी में क्या कहते है? (RKCL Full Form in Hindi) –
RKCL को हिंदी में राजस्थान ज्ञान निगम लिमिटेड (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) कहते है।
RKCL का परिचय (Introduction to RKCL) –
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 2007 में एक ऐसी संस्था की अवधारणा की गई जो कि डिजिटल साक्षरता को जन-जन तक पहुंच सके। इसके बाद 25 अप्रैल 2008 को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) की नींव रखी गई।
सामान्य लोगों को कंप्यूटर साक्षरता प्रदान करने के लिए RKCL संगठन बनाया है और इसके प्रमाण पत्र राजस्थान राज्य सेवाओं में सरकारी रोजगार के लिए मान्यता प्राप्त हैं।
इन्हें भी पढ़ें –