Top 10 Best Refer Karke Paise Kamane Wala App – रोजाना 1500 रूपये तक कमाए

Refer karke paise kamane wala app, ghar baithe refer karke paise kaise kamaye, how to earn money from refer

दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले है टॉप Refer karke paise kamane wala app के बारें में, अगर आप भी चाहते है बिना किसी मुश्किल घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आयें है।

आपको ऐसे बहुत से एप्प मिल जायेंगे जो refer करके पैसा देना को बोलते है लेकिन उनमे से कुछ एप्प फेक भी होती है तो आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है। लेकिन हमारी इस वेबसाइट पर बताई गयी सभी एप्प ओरिजिनल है इस Refer karke paise kamane wala app में आपको हमने अच्छे से समझाया भी है आप जब भी refer करोगे तो रेफर का पैसा सीधे आपके bank अकाउंट में प्राप्त हो जायेगा।

Refer Karke Paise Kamane Wala App
Refer Karke Paise Kamane Wala App

Refer Karke Paise Kamane Wala App

बेस्ट 10 टॉप रेफर करके पैसे कमाने वाला एप्प लिस्ट (top 10 Best Refer karke paise kamane wala app)

No.रेफर करके पैसा कमाने वाला एप्पप्रत्येक रेफर पर कितना पैसा मिलता हैडाउनलोड करने के लिंक
1.Navi app₹100Play store / app store
2.Winzo app₹100Play store / app store
3.Google pay app₹201Google pay Download
4.Gromo app₹1100Play store / app store
5.Phone pay app₹200Phone pay Download
6.Paytm app₹151Paytm app Download
7.MPL app₹75Play store / app store
8.Amazon pay app₹25Play store / app store
9.Upstox app₹800Play store / app store
10.Boat app₹100Play store / app store
11.Meesho app₹100Play store / app store
12.Glowroad app₹300Play store / app store
Refer Karke Paise Kamane Wala App

Navi App –

Refer Karke Paise Kamane Wala App - Navi app

Navi app एक मोबाइल एप्लीकेशन है। अगर आप इस एप्प को Refer करते हो तो आपको per refer 100 रूपये मिलेंगे इसके लिए एप्प डाउनलोड करने वाले को गोल्ड में 5 या 10 रुपयों का इन्वेस्टमेंट करना होगा। अगर यूजर navi से cash लोन लेता है तो refer करने वाले को 500 रूपये मिलेंगे। और यूजर की kyc करवाने पर 250 रूपये मिलेंगे तो इस से आप आसानी से डेली के 1000 रूपये कमा सकते है।

Navi वेसे एक इन्वेस्टमेंट एप्प है और इसमें आप म्यूच्यूअल फण्ड, और गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है और लोन भी ले सकते है तो आप इस एप्प के बारें में लोगो को बता सकते है और refer कर सकते है जिससे आपको भी पैसे मिलेंगे। जितना पैसा आप refer करके कमा लेते हो वो आपको navi एप्प के रिवॉर्ड आप्शन में शो होगा और 1 या 2 दिन में आपके bank खाते में रिवॉर्ड के पैसे आ जायेंगे।

App NameNavi – Investments, Loans & UPI
Rating4.3 Star
Reviews710k
Download10M+

Winzo App –

Winzo App
Winzo App

क्या आप जानते है की Winzo App क्या है अगर नहीं तो हम बता दें की Winzo App एक ऑनलाइन Gaming App है। इसमें आप Game खेल के पैसे कमा सकते है, विंजो पर आपको पैसा बनाने के लिए गेम खेलना होता है इसमें आपको फ्रूट कट गेम, लूडो गेम, बबल शूटर गेम, Snake ladders गेम, और carrom गेम भी आपको यहाँ  खेलने के लिए मिलता है।

अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है और आप खेलते रहते है तो आप Winzo App पर गेम खेलना शुरू करें, आप यहाँ से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इस एप्प को आप एक बार use अवश्य करें, क्युकी जब आप इस एप्प का उपयोग करेंगे और सीखकर पैसा कमाना शुरू करेंगे तो साइड बाई साइड आप अपने दोस्तों को भी इसके बारें में बता सकते है यानिकी उनको विंजो एप्प refer कर सकते है।

जब भी आप किसीको Winzo app refer करेंगे तो आपको इंस्टेंट 100 रूपये मिलेगे यानिकी अगर आप 5 लोगो को refer करते हो तो आपको 500 रूपये एक दिन के आसानी से मिल सकते है। तो जब भी आपको refer करने के लिए कोई नया व्यक्ति मिले तो आप उसे refer करें। और कमाए हुए पैसे आप आसानी से upi के थ्रू withdrawal कर सकते है।

App NameWinzo and Fantasy – Play & Win
Rating3.9 Star
Reviews17k
Download1M+

Google pay App –

Google pay App
Google pay App

अगर आप ऑनलाइन payment करते हैं तो Google Pay के बारे में जानते ही होंगे और अगर आप यूज़ नहीं करते तो म आपको बता दू गूगल पे एक ऑनलाइन upi पैसे ट्रान्सफर करने वाली एप्प है। गूगल पे का उपयोग शुरू से ही लोग बहुत ज्यादा करते है इसमें आप ऑनलाइन payment, electric bill, loan repayment, credit score check आदि कर सकते है।

गूगल पे एक व्यक्ति को refer करने का अच्छा पैसा देता है तो मुझे लगता है आपको इसका उपयोग जरुर करना चाहिए। इसमें जब भी आप किसी को refer करते हो तो आपको 201 रूपये इंस्टेंट मिल जाते है सीधे आपके bank अकाउंट में और जो व्यक्ति आपके refer लिंक से गूगल पे को डाउनलोड करता है। उसे भी 25 रूपये मिलते है तो इसमें refer करने वाले और डाउनलोड करने वाले दोनों को फायदा मिलता है।

App NameGoogle pay – Secure UPI payment
Rating4.4 Star
Reviews9M
Download10B+

Gromo App –

Gromo App
Gromo App

दोस्तों ये एप्प आपको refer के मामले में बहुत अच्छी लगने वाली है क्योकि ग्रोमो एप्प पर एक रेफरल का 1100 से ज्यादा रूपये मिलते है तो अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो ये एप्प आपके लिए बेस्ट है लेकिन इसके लिए आपको जानना होगा की ये एप्प लोगो के किस प्रकार से काम में आती है।

Gromo app के बारें में आप लोगो को बता सकते हो और gromo से उनका insurance करवा सकते है, उनको इससे पैसा कमाने वाले तरीको के बारें में बता सकते है।, demat अकाउंट खुलवा सकते है, credit कार्ड दिलवा सकते है और इससे आप कोटक महिंद्रा bank में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है।

जब आप इस एप्प को डेली ओपन करते है तो आपको कॉइन मिलते है और जब refer करते है तो 500 कॉइन मिलते है जिससे आप spin कर सकते है जिससे आप पैसे जीत सकते है जैसे मेने 50 कॉइन से spin किया और मुझे एक स्क्रैच कूपन मिला जिसमे 20 रूपये मिले मुझे और वो सीधे मेरे वॉलेट में आ गए यानिकी आप refer करोगे तो आपको 1100 रूपये मिलेगे और 500 कॉइन से आपके प्लस में कितने भी बन सकते है।

इसके अलावा कॉइन से डायरेक्ट kotak bank में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है। credit card प्राप्त कर सकते है। demat अकाउंट ओपन कर सकते है। insurance पा सकते है। पर्सनल लोन भी मिलता है। सिविल score check कर सकते है। इनके अलावा भी बहुत से काम gromo एप्प से किये जा सकते है। इस एक एप्प में ही सारी सविधा प्राप्त है। इसलिए ये per refer के सबसे ज्यादा रूपये देती है।

App NameGroMo – Sell Financial Products
Rating4.3 Star
Reviews37k
Download1M+

PhonePe App –

PhonePe App
PhonePe App

Phone pe app गूगल पे की तरह ही online upi payment प्लेटफोर्म है। refer करने के मामले में फ़ोन पे भी काफी अच्छा है अगर आप किसी न्यू स्टूडेंट या जिसने अभी bank अकाउंट ओपन करवाया है तो उसके एटीएम मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल में सेफ payment एप्प फ़ोन पे को refer करके चलवा सकते है और उनको इसके बारे में बता भी सकते है।

इसमें आप किसी के मोबाइल नंबर पर पैसा सेंड कर सकते हो अगर वो bank upi से जुड़ा है तो लोन repayment कर सकते है, bill भर सकते है, mobile & DTH रिचार्ज कर सकते है। और इसमें insurance के भी आप्शन आपको मिल जाते है insurance के लिए भी आप इसमें payment कर सकते है।

जब भी आप फ़ोन पे एप्प के बारे में किसी को बताकर refer करोगे तो आपको per refer 200 रूपये मिलगे और अगर आप ऐसे स्टूडेंट के टच में हो जिन्होंने अभी bank अकाउंट ओपन करवाया होगा तो उसके पास 100% upi ऑनलाइन payment नही चल रही होगी तो आप फ़ोन पे एप्प refer कर सकते है।

App Name Phonepe UPI – Payment, Recharge
Rating4.4 Star
Reviews10M
Download500M+

Paytm App –

Paytm app
Paytm app

Paytm भी एक सिक्योर upi payment प्लेटफोर्म है। इसके रिव्यु काफी अच्छे है और paytm काफी लम्बे समय से चल रहा है और लोगो में यह पोपुलर भी है इससे भी आप फ़ोन पे, गूगल पे की तरह ऑनलाइन upi payment भेज सकते है और बिजली बिल, पानी का बिल, rent, मोबाइल रिचार्ज, OTT सब्सक्रिप्शन आदि की payment कर सकते है बिलकुल सिक्योर रहकर।

इसके अलावा इस एप्प के ऑप्शन Balance & History में आपको paytm postpaid की सुविधा मिलती है। जिसमे आपको credit card की तरह 60000 रूपये तक मिल सकता है अगर आपकी kyc ओके है तो आप इन पैसो को एक month तक बिना किसी ब्याज (Interest) के यूज़ ले सकते है एक महीने के बाद आपको ये पैसा वापस देना होगा और जैसे ही वापस देते है आप फिर से उठा सकते है। ये सुविधा credit card की तरह ही है।

अब बात करते है paytm के refer से earning के बारें में की आप इससे कितना कमा पाओगे। तो जैसे आप किसी न्यू स्टूडेंट या जिसने अभी upi ऑनलाइन payment यूज़ करना शुरू नही किया उन्ही स्टूडेंट्स को ये एप्प भी करवानी है और इसके साथ ही गूगल पे और फ़ोन पे भी तो उनके साथ साथ paytm से भी आपको पैसा मिलेगा, दोस्तों paytm में आपको per refer 151 रूपये मिलेंगे तो आप जल्दी शुरू करें स्टूडेंट्स जिन्होंने 12th क्लास complete की है उनकी मदद करें उन्हें upi payment प्लेटफोर्म use करना बताएं जिससे आप भी पैसा कमा पाओगे।

App NamePaytm – Secure UPI payments
Rating4.5 Star
Reviews17M
Download100M+

MPL App –

MPL App
MPL App

MPL –  Mobile premier league यह एक गेम खेल कर पैसा कमाने वाली एप्प है। अगर आपको क्रिकेट खेलना, फूटबोल, कबडी जैसे गेम मोबाइल में खेलना पसंद है तो आप इसमे गेम खेलकर पैसा कमा सकते है। इसमें गेम खेलकर लोगो ने बहुत सारे पैसे कमाए भी है लेकिन दोस्तों आपको हम बता दें की इसमें आपको बोनस cash मिलता है, आप पहले उन पैसो से गेम खेलें उससे पहले आपको पैसा लगाना नहीं है। जब आप सिख जाते हो और आपको knowledge हो जायेगा उसके बाद आप आराम से एमपीएल से पैसा कमा सकते है।

Mpl किसी एक लकी यूजर को 25 करोड़ तक का इनाम भी देती है। mpl डेली एक लक्की यूजर को चुनती है। और जो इस एप्प को डेली use करता है उनमे से यूजर इनाम जीतते रहते है। यहाँ आपको 50 से ज्यादा गेम मिल जाते है जिसको आप खेल सकते है और पैसा कमा सकते है।

अगर बात करें refer की तो दोस्तों mpl एप्प को जब भी आप अपने दोस्तों को refer करोगे तो आपको उसी समय 75 रूपये मिल जायेंगे और इसके अलावा आप जो गेम खेलकर पैसा जीतते हो वो सारा cash आप अपने upi या paytm में withdraw कर सकते हो।

App NameMPL – Rummy Cash Game Fantasy
Rating4.0 Star
Reviews90k
Download5M+

Amazon Pay App –

Amazon Pay App
Amazon Pay App

आपने amazon का नाम जरुर सुना होगा। amazon से हमलोग कुछ कुछ प्रोडक्ट आर्डर करते रहते है क्युकी amazon एक ई कोमर्स वेबसाइट है। लेकिन इसके साथ ही amazon के और भी बहुत से फीचर है और उन्ही में से एक है amazon पे आपको बस करना ये है की amazon तो लगभग सभी लोग use करते है लेकिन amazon pay के ऑप्शन को देखकर भी कुछ लोग इगनोर कर देते है। बस आपको इसी के बारें में लोगो को समझाना है की ये amazon पे एक ऑनलाइन upi मनी ट्रान्सफर आप्शन है आपको उसे स्टार्ट करवाना है। यानिकी refer करना है।

Amazon pay आपको amazon की main एप्प पर ही मिलेगा या amazon की ऑफिसियल वेबसाइट में एंडिंग के ऑप्शन देखोगे तो आपको refer & Earn Rs 150 का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर click करना है और आपको अब यहाँ refer link मिल जाएगी आप उस refer लिंक को आगे भेजे और लॉग इन करवाए उसके बाद आपको 25 रूपये मिलेंगे।

अब शायद आप सोच रहें होंगे की 25 ही क्यों 250 रूपये क्यों नही मिलेंगे तो बता दें की जिसने एप्प डाउनलोड की है वो amazon से कुछ शोपिंग कर लेगा तो आपको और भी बाकि के पैसे आपके amazon pay में प्राप्त हो जायेंगे।

App NameAmazon India Shop, Pay, miniTV
Rating4.1 Star
Reviews8M
Download100M+

Upstox App –

Upstox App
Upstox App

Upstox एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमे हम लोग stock buy और sell करके (ट्रेडिंग) करके पैसे कमा सकते है।  लेकिन अगर आप बिना पैसा इन्स्वेस्ट किये, Upstox से Free पैसा कमाना चाहते है, तो आप Refer के जरिये अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है। 

आपको बता दें की अगर आप इसमें एक Refer करते है, तो आपको ₹1200 Reward मिलता है, जो Instant आपको अपने Bank Account में मिल जाता है।

अगर आप इस Offer का लाभ उठाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको Upstox Demat Account खोलना होगा। जिसके लिए आपके पास कुछ अनिवार्य Document का होना जरूरी है –

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Bank Account

अगर आपके पास तीनो Proof उपलब्ध है, तो आप आसानी से Upstox Demat Account बना सकते है। और इसी प्रकार जिसको आप refer करते है उनका demat अकाउंट भी खोल सकते है। 

Note – अगर आप Upstox में demat अकाउंट खोलने की प्रोसेस को अच्छे से समझना चाहते है तो यहाँ पर click करें।

App NameUpstox – Stocks & Demat Account
Rating4.5 Star
Reviews230k
Download10M+

Boat App –

Boat App
Boat App

बोट कंपनी के मालिक अमन गुप्ता है जो भारत के नागरिक है। और ये कंपनी अपने Earbuds प्रोडक्ट को लेकर ज्यादा फेमस है। इस कंपनी के earbuds बहुत बड़िया क्वालिटी के है और बोट कंपनी के प्रोडक्ट्स को amazon flipkart पर भी लिस्ट किया गया है और ये ऑनलाइन sell सबसे ज्यादा वर्तमान समय में हो रहा है। 

कुछ लोग बोट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहते है या उन्हें बोट कंपनी के एप्प से only बोट कंपनी के प्रोडक्ट्स देखकर buy करने होते है। तो आप बोट एप्प ka promotion करें यानि refer करें और बोट एप्प या वेबसाइट पर मोबाइल नंबर से लॉग इन करवाकर बोट पर अकाउंट खुलवाए जैसे ही आप अकाउंट खुलवाते है तो आपको यहाँ इंस्टेंट 100 रूपये मिलते है, और इतना ही नहीं इस एप्प की खास बात ये है की जो डाउनलोड करता है उसे भी 100 रूपये मिलते है। 

नोट – इसमें आपको जो पैसा मिलता है उससे आप बोट के अच्छे अच्छे प्रोडक्ट buy कर सकते हो ये पैसा आपको आपके bank अकाउंट में नही मिलेगा।

दोस्तों बोट को आपके दोस्त या जहा आप refer करोगे वो सर्कल एक बार बताते ही इसे इनस्टॉल करके अकाउंट बना लेंगे क्योकि इसमें डाउनलोड करने वाले को भी 100 रूपये का बोनस मिलेगा और आपको भी और india का प्रोडक्ट और एप्प है ये fully trusted भी है।

App NameBoat Website
Rating4.1 Star
Reviews30k
Download5M+

Meesho App –

Meesho App
Meesho App

आज के समय में लोग ऑनलाइन चीजे ज्यादा खरीदते है और मीशो कम्पनी भी e commerce वेबसाइट की केटेगरी में आती है। इस एप्प से आप प्रोडक्ट्स को buy कर सकते है। और प्रोडक्ट को sell करके भी पैसा कमा सकते है।

और अब बात आती है की क्या मीशो refer करने का कुछ पैसा देती है तो इसका जवाब है हां, दोस्तों अगर आप मीशो एप्प को refer करते है तो 100 रूपये का बैलेंस आपको मिलता है जिससे आप प्रोडक्ट खरीद सकते हो और आपका फ्रेंड अगर मीशो से प्रोडक्ट्स खरीदना शुरू करता है तो आपको 25% उसमे से मिलता है।

अगर में कहूँ इसमें आपको 25% का commission एक साल में मिलेगा तो शायद आप सोचेंगे की फिर क्यों किसीको इसके बारें में बताना लेकिन दोस्तों इसको आप स्टार्ट करवाईये बस क्युकी आप सिर्फ एक को नही अपने कई फ्रेंड्स को refer करोगे तो आपका साल का commission आपको बहुत मिलेगा यहाँ वह कहावत सेट होती है जिसमे कहा जाता है कल करें सो आज कर आज करें सो अब तो दोस्तों आपको अभी से इसे refer करना शुरू कर देना है।

App NameMeesho app
Rating4.4 Star
Reviews3M
Download100M+

Glowroad App –

Glowroad App
Glowroad App

दोस्तों glowroad एप्प को refer करके आप पैसे कमा सकते है। वैसे तो आपको इस एप्प में प्रोडक्ट की रेसेल्लिंग करनी होती है। इसमें आपको पैसा मिलता है और डेली आपको कैशबैक स्क्रैच card मिलता है उसमे आपको कितने भी पैसे निकल सकते है, लेकिन इसके अलावा आप refer करके भी 9000 रूपये तक कमा सकते है। इसके लिए क्या करना होगा हम आपको बतायेंगे और per refer 300 रूपये मिलते है उनके बारें में भी निचे हम बता रहे है।

दोस्तों अगर आपको 9000 रूपये कमाने है तो आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। आपको सबसे पहले बहुत सारे refer करने है अब उस refer क्राउड में से अगर 3 दोस्त महीने में एक एक आर्डर करते है glowroad से तो आपको पहले month में 9000 रूपये का प्रॉफिट मिलेगा।

और अगर आप किसी एक फ्रेंड को refer करते है और उसे इसके प्रोडक्ट के बारें में बता देते है और अगर वह इनमे से कोई प्रोडक्ट buy करता है तो आपको 300 रूपये मिलते है refer के तो दोस्तों कहने का मतलब ये है की आपको केवल refer करना है और एप्प का रिव्यु लोगो के सामने रखना है उसके बाद कुछ समय जरुर लगेगा लेकिन आपको रिजल्ट्स मिलने जरुर शुरू होंगे। इस पुरे पोस्ट में हमने टॉप Refer karke paise kamane wala app के बारे में बताया है और आने वाले पैसा कमाने वाला एप्प के बारें में भी हम आपको अपडेट रखें गें।

App NameGlowRoad – Resell & Earn Online
Rating4.4 Star
Reviews423k
Download10M+

इन्हें भी पढ़े –

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Refer karke paise kamane wala app के बारे में जाना है। हमने आपको refer करके पैसे कमाने वाले सबसे बढ़िया एप्प के बारे में बताया है। अगर आपको Refer karke paise kamane wala app से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

Leave a Comment