Processor का आविष्कार किसने किया? –

Processor का आविष्कार किसने किया? और दुनिया का सबसे पहला Processor कौनसा था? –  Processor एक ऐसा electronic device है, जिसके बिना दुनिया के कोई भी Electronic Product Control या फिर चल नहीं सकता है।

Processor mobile, laptop, computer इसके साथ ही electronic device के काम को एक साथ कर सकता है। इसी कारण से हर electronic device में Processor का इस्तेमाल किया जाता है।

Processor का आविष्कार किसने किया?
Processor का आविष्कार किसने किया?

 

Processor का आविष्कार किसने किया? –

Processor का आविष्कार सन् 1970 में Masatoshi Shima, Marcian Hoff, Federico Faggin और Stanley Mazor ने किया था। Processor को Microprocessor के नाम से भी जाना जाता है। सबसे पहले इसका आविष्कार किया गया था, उस समय इसको कैलकुलेटर में बाइनरी और डेसिबल के लिए प्रयोग किया जाता था। इसके बाद Automation Device और Printer में Processor का प्रयोग किया गया।  

Processor का क्रेडिट सबसे पहले Intel 4004 Processor को जाता है क्योकि इसका आविष्कार 1969 में हुआ था और Intel ने इस Processor को 1971 में पूरी तरह से लांच किया था।

Intel 4004 Processor के लांच होते ही जापान की कंपनी Busycom ने Intel को बहुत सारे Processor बनाने का आर्डर दिया और इन Processor को कंप्यूटर के लगाया जाना शुरू कर दिया गया था।

Processor का आविष्कार IC (Integrated Circuit) की वजह से हुआ था क्योंकि IC एक छोटी सी Device होता है, जिसके अंदर बहुत सारे चीज को स्टोर कर सकता है। Processor में बहुत सारे छोटी-छोटी IC (Integrated Circuit) का प्रयोग किया गया है।

Processor Computer का एक बहुत ही प्रमुख अंग है, इसे computer का मस्तिष्क (Brain) भी कहा जाता है। Computer के भीतर हो रही सारी गतिविधियों की खबर Processor पास होती है और यह इन सारी चीजो को control करता है।

Processor एक समय में trillions of Calculation को process कर सकता है। Processor Software और Hardware के बीच हो रही interpretation को समझ उसे process कर हमें Output देता है। Processor सारी devices के अन्दर होता है जैसे Mobile, Tablets, Personal Computers, Laptops आदि।

 

दुनिया का सबसे पहला Processor कौनसा था? –

दुनिया का सबसे पहला Processor Intel 4004 था, इसके बाद Intel 8008 को लांच किया गया था।

 

Processor में कितने Core होते हैं? –

  • Single-Core Processor (1 Core)
  • Dual-Core Processor (2 Core)
  • Quad-Core Processor (4 Core)
  • Hexa-Core Processor (6 Core)
  • Octa-Core Processor (8 Core)
  • Deca Core Processor (10 Core)

 

Processor कितने प्रकार के होते हैं? –

  • 8085 Microprocessor
  • 8086 Microprocessor
  • Microprocessor
  • Intel RISC (Reduced Instruction Set Computer) Microprocessor
  • CISC (Complex Instruction Set Computer)

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Processor का आविष्कार किसने किया? के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। इसके साथ ही हमने दुनिया का सबसे पहला Processor कौनसा था?, Processor में कितने Core होते हैं? और Processor कितने प्रकार के होते हैं? के बारे में जाना है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। धन्यवाद !

 

Leave a Comment