Top 7 Best Photo ko HD Karne Wala App – फोटो को एचडी करने वाला ऐप | HD Photo Banane Wala App

Rate this post

Photo ko HD Karne Wala App – हेल्लो दोस्तों क्या आप भी photo को edit करने के यानि अपनी photo को सुंदर बनाने के शौकीन है, अगर हाँ तो आज हम आपको Photo ko HD Karne Wala App के बारे में बताने वाले है।

कई बार हमारे पास अपनी कोई पसंदीदा फोटो होती है लेकिन low quality के कारण हम उस photo का use नही करते और सोचते है काश कोई फोटो को एचडी करने वाला ऐप हो जिसकी मदद से हम अपनी photo को HD बना सके।

Photo ko HD Karne Wala App
Photo ko HD Karne Wala App

आज हम ऐसे ही एचडी फोटो बनाने वाला ऐप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप फोटो को एचडी बना सकते है। वर्तमान में कई सारे ऐसे apps है जो AI का उपयोग करके पुरानी या low quality image को HD में बदल सकते है।

आप भी इन apps का उपयोग करके अपनी photo को hd बना सकते जिससे आप एक professional photo editor बन जाएगे, तो चलिए जानते है एचडी फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में ….

 

Photo ko HD Karne Wala App – फोटो को एचडी करने वाला ऐप 

आज हम आपको Top Best 7 Photo को HD करने वाले Apps के बारे में बताने वाले है जो की निम्नलिखित है –

PhotoDirector: AI Photo Editor

PhotoDirector आपकी तस्वीरो को high quality में बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप है। इस app का interface simple होने की वजह से इसका उपयोग करना बहुत आसान है। इसमें आप screen पर बस एक click करने के साथ ही low quality photo को भी HD में बना सकते है।

जब आप PhotoDirector App में दिए गए AI Enhance बटन पर क्लिक करते है, तो PhotoDirector का AI आपकी फोटो को देखता है और उसे अपने आप बेहतर यानि HD बना देता है। यह ऐप colors को सही करता है, चित्र को स्पष्ट बनाता है, चमक लाता है और blur को कम करता है साथ ही आपकी photo को वैसा ही रखता है जैसा उसे होना चाहिए।

Features of PhotoDirector AI Photo Editor

  • Animated Decorations 
  • Animated Overlay – Add movement, mood & emotion 
  • Animated Dispersion
  • Object Removal 
  • Face Shaper
  • Sky Replacement 
  • Change background
  • Light Rays
  • HDR and Vignette Tools
  • Magic Brush 
  • Blur Photo Editor
  • AI Style 
  • Stickers, Filters, Frames, and Effects
  • Save images in Ultra HD 4K Camera Resolution

 

PhotoDirector AI Photo Editor Details

Photo ko HD Karne Wala App Name PhotoDirector: AI Photo Editor
App Size133 MB
App Rating4.3 Star
App Downloads50 M+

 

Pixelup – Photo ko HD Karne Wala App

पुरानी या कम क्वालिटी की फोटोज को बेहतर बनाने के लिए यह एक शानदार एप्लीकेशन है। इस ऐप की मदद से आप black-white photo में color डाल सकते है और धुंधली तस्वीरों को clean बना सकते है। यह फोटो की quality को बढ़ाकर फोटो को एचडी बना देता है और साथ ही पुरानी फोटोज में आई समस्याओ को दूर करता है। 

Pixelup में एक scanner भी है जो real photo को digital में convert कर सकता है। इसमें आप एक क्लिक के साथ ही photo को instagram, snapchat और facebook पर share कर सकते है।

 

Features of Pixelup AI Photo Enhancer

  • Enhance Photo Quality 
  • Colorize Black & White Photo 
  • Create AI Avatars
  • Animate Photos
  • Share Photos one Tap on Social Media (Instagram, Snapchat, Facebook etc.)

 

Pixelup AI Photo Enhancer Details

Photo ko HD Karne Wala App Name Pixelup – AI Photo Enhancer
App Size111 MB
App Rating3.8 Star
App Downloads5M+

 

AI Photo Editor, Collage-Fotor

यह एक user friendly app है जो photo को hd बनाने में मदद करते है। इसमें आप photo को hd बनाने के अलावा तस्वीरों को social media पर share करने के लिए photo पर Text लिखने और filters, effects लगाने की सुविधा भी प्रदान करता है।

इस ऐप की मदद से आप फोटो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते है। इसमें उपलब्ध ai आपके कार्यो को आसान बनता है जिससे इस ऐप को use करना भी आसान है। इसमें आप unwanted object को भी remove कर सकते है यानि आपको image में जो चीज नही चाहिए उसे हटा सकते है। 

इसमें आप Art Effects का उपयोग करके अपनी photo को hd के साथ stylish भी बना सकते है जिससे आप एक अच्छे फोटो एडिटर बन सकते है।

 

Features of AI Photo Editor, Collage-Fotor

  • One Tap Enhance
  • Remove Unwanted Objects 
  • AI Retouch (Wrinkle Remover, Reshape, Clone, Red-eye Removal, Teeth Whitening etc.)
  • Remove Background
  • AI Enhancer 
  • Professional Photo Effects
  • Creative Design Templates (wallpaper, poster, post, card, logo etc.) 
  • Classic & Poster Collage
  • Art Effects
  • Element & Resources

 

AI Photo Editor Collage Fotor Details

Photo ko HD Karne Wala App Name AI Photo Editor, Collage-Fotor
App Size194 MB
App Rating4.1 Star
App Downloads10M+

 

PicWish: फोटो को एचडी करने वाला ऐप

अगर आपके पास ऐसी तस्वीरे है जो क्लियर नही है यानि पुरानी होने के कारण धुंधली हो गई है तो आप उन तस्वीरो को hd बना सकते है। यह ऐप की मदद से आप फोटो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते है या हटा सकते है। 

यह ऐप फोटो में से उन चीजो को हटाने में भी मदद करता है जो आप फोटो में नही चाहते है। यह ऐप उपयोग करने में आसान है क्योकि यह आपकी तस्वीरो को अपने आप भी ठीक करता है और उन्हें शानदार बनाता है।

 

Features of PicWish AI Photo Editor

  • Background Remover & Eraser
  • Photo Enhancer
  • Remove Unwanted Objects
  • AI Automatically Remove Background
  • ID Photos
  • Batch mode
  • Edit Photo (Resize, Add Text, Adjust Brightness etc.)
  • AI Art Generator
  • High Definition Export

 

PicWish AI Photo Editor Details

Photo ko HD Karne Wala App Name PicWish: AI Photo Editor
App Size24 MB
App Rating3.4 Star
App Downloads1M+

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Remini – Photo ko HD Karne Wala App

पुरानी और low quality photo को HD बनाने के लिए के लिए Remini एक best app है। यह सभी आपकी पुरानी, धुंधली और black-white photo को सही कर देता है। इसमें आप scratched photos को भी hd बना सकते है।

इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको अपने ईमेल से इसमें साइन अप करना होगा। यह ऐप में आप पहले पाँच फोटो फ्री में hd कर सकते है उसके बाद इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है।

 

Features of Remini AI Photo Enhancer

  • Low Quality Image (Old, Pixelated, Blurred and Damaged Pictures) to High Quality Image (HD)
  • Generate AI Photos 
  • Clear Vintage & Old Camera Photos
  • Sharpen & Unblur out of focus Pictures
  • App Available in Multiple Language 

 

Remini Photo ko HD Karne Wala App Details

Photo ko HD Karne Wala App Name Remini – AI Photo Enhancer
App Size62 MB
App Rating4.4 Star
App Downloads100M+

 

AI Photo Enhancer – HD Photo Banane Wala App

BlurBuster एक बेहतरीन HD Photo Banane Wala App है जो picture को hd बनाता है। इस ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है और इसमें उपलब्ध ai feature आपकी फोटो को जल्द से जल्द एचडी में कन्वर्ट कर देता है।

AI Photo Enhancer - HD Photo Banane Wala App
AI Photo Enhancer – HD Photo Banane Wala App

इसमें आप photo को clean करके उसे high resolution में convert कर सकते जिससे आपकी तस्वीरे clear और hd बन जाती जिससे आपको अपनी photo को share करने में कोई भी दिक्कत नही आती है।

 

Features of AI Photo Enhancer BlurBuster

  • Sharpen Image
  • Unblur Photo
  • Enhance Photo Quality
  • Clear Picture
  • Fix Blurry Pictures
  • Enjoy high resolution
  • Get HD Picture

 

AI Photo Enhancer BlurBuster Details

Photo ko HD Karne Wala App Name AI Photo Enhancer – BlurBuster
App Size83 MB
App Rating4.1 Star
App Downloads5M+

 

Google Photos

Google Photos में भी image enhancement features है जिसका उपयोग आप फोटो को एचडी बनाने के लिए कर सकते है। इसमे आप photo editing कर सकते है, color correction कर सकते है, photo के background को blur कर सकते है और video को भी edit कर सकते है। 

 

Google Photos Details

Photo ko HD Karne Wala App Name Google Photos
App Rating4.4 Star
App Downloads5B+

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने Photo ko HD Karne Wala App के बारे में जाना है। हमने आपको फोटो को एचडी करने वाला ऐप यानि HD फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। आप भी इन HD Photo Banane Wale Apps का इस्तेमाल करके अपने फोटो को hd बना सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment