Photo ka background kaise change kare – फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें | remove photo background online & offline

Photo ka background kaise change kare – क्या आप अपने फोटो के background को बदलना चाहते है? और अगर आप अपने फोटो के background को हटाना चाहते हो। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है मै आज आपको बताउंगी की आप अपने फोटो का background कैसे चेंज करे ‘step wise’ जिनकी सहायता से आप आपनी किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से बदल सकते है।

आज के इस तकनीकी दौर ने लोगो ने काम लिए सबसे अधिक उभारा है, तो वह फोटोग्राफी है। जिस कारण हर कोई चाहता है की मै जीवन के हर पल को तस्वीरो में सजा कर रख सकू इस लिए वह व्यक्ति अपने फोटो को अच्छे से अच्छे टूल्स की सहायता सजाता है।

इस कारण से फोटो को सबसे आकर्षक बनाने में जरूरी कार्य उसका Background होता है जो आपकी फोटो को अच्छी गुणवता प्रदान करता है । तो अभी मै आपको बताउंगी की फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करते है इसके बारे में सरल तरीका बताने वाली हु ताकि आप भी अपनी किसी भी फोटो में background को सेट कर सकते है।

 

Photo Ka  Background Kaise Change Kare (how to change photo Background)

आपको बहुत सारी सुविधाए online Background चेंज करने को मिल जायगी जिसमे आपके कई सारे Website और कई सारी Application मिले होगे । तो अभी मै आपको उन्ही website और Apps के बारे सबसे अच्छी परफॉर्मेंस के बारे में बताने वाला हु ताकि आपको Background चेंज करने के दोरान किसी भी तरह की कठनाई ना हो। 

Photo ka background kaise change kare
Photo ka background kaise change kare

 

फोटो का बैकग्राउंड ऑनलाइन चेंज कैसे करें? (remove photo background online) –

हम आपको online तरीके से किसी भी photo का Background चेंज कैसे करे मै आज आपको इसके बारे में बताने वाला हु। ताकि आप भी किसी application को डाऊनलोड किये बिना ही जब चाहे अपनी फोटो के Background को तरीके से हटा सकते है। 

और एक अच्छा सा बैकग्राउंड तैयार कर सकते है, मै आपको online Background हटाने का तरीका बताता हु उसको यूज करने के लिय आपके पास इंटरनेट की सुविधाए होनी चाहिए । 

फोटो का बैकग्राउंड ऑनलाइन चेंज कैसे करें? - removebg site
फोटो का बैकग्राउंड ऑनलाइन चेंज कैसे करें? – removebg site
  • Photo के बैकग्राउंड को Remove करने के लिए आप इस Remove.bg वेबसाइट को ओपन करें। 
  • Website ओपन होने के बाद आप Upload Image पर ओके करे।  
  • यहा से आप जिस फोटो का Background चेंज करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद Photo का Background हट जाए तो उसके बाद आप Download पर ओके करे और उसे Download करे।
  • फोटो के Background को Remove करने के लिए आप ऊपर Edit के ओप्शन पर ओके करे।
  • नीचे आपको बहुत सारे चेंज करने के लिए Background मिल जायगे, उसमे से आप किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है।
  • अब आपकी फोटो का Background बदल चूका है आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करे और उसे Download करे।

 

फोटो का बैकग्राउंड ऑफलाइन चेंज कैसे करें? (remove photo background offline) – 

में आपको PicsArt की Help से फोटो का Background बदलने के बारे में बताने वाला हूँ जो की काफी असली तरीका है। मै आपको बता दू की आप PicsArt की Help से किसी भी फोटो का Background को सरल से चेंज नही कर सकते है।

इसलिए यहा पर दो Application PicsArt और Remove.bg App का इस्तेमाल जरुर करे। यहा पर आपको दो काम पहले पुरे करके रखने होंगे। पहला काम Remove.bg App में जाकर फोटो के Background को हटा कर अपने फोन में Download कर ले।

इसके बाद आप Google पर जाकर अपने मन पसंद Background को Download कर ले। तो हम आगे के प्रोसेस को बिल्कुल बारकी से समझते है।

फोटो का बैकग्राउंड ऑफलाइन चेंज कैसे करें - PicsArt
फोटो का बैकग्राउंड ऑफलाइन चेंज कैसे करें – PicsArt
  • पहले आप PicsArt को प्ले स्टोर या app स्टोर से Download कर ले।
  • अब आप इसे ऑन करे, और प्लस वाले option पर ओके करे।
  • अब आप यहा पर Edit a Photo पर क्लिक करे।
  • अब इसके बाद आप Image के Background को सेलेक्ट करे।
  • फिर नीचे दिए गए Add Photo वाले टूल पर क्लिक करे।
  • यहा से Background को हटा कर के फोटो को सेलेक्ट करे और ऊपर Add पर ओके करे।
  • अब आपकी फोटो का Background चेंज हो गया है अब आप इसे ऊपर दिए गए तीर के निशान पर ओके करे और इसे Download करे ।

 

Adobe firefly से photo का background kaise लगायें

adobe firefly से background को आप बहुत ही शानदार तरीके से change कर सकते है और सिर्फ लिखकर (describe करके) ही जो मर्जी चाहो वही background आप अपने photo के लिए रख सकते है

adobe firefly beta
adobe firefly beta

 

दोस्तों यह सबसे बेस्ट तरीका है आपकी photo को शानदार लुक देने का क्युकी adobe firefly पूर्णत AI (आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट) बेस्ड है इसमें आपको मेहनत बिलकुल नहीं करनी बस आपको लिखकर बताना है की आपको कैसा background चाहिए।

दोस्तों अगर आपको सीखना है firefly से photo एडिट करना स्टेप wise तो आप यहाँ click करें..

 

Snapseed से फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे फिर

Snapseed जो एक लोकप्रिय Photo Editing Application है जहा पर प्रोफेशनल तरीके से Photo को Editing किया जाता है। अब आपको मै इस Snapseed Application की Help से आपको बताने वाला हु की आप कैसे यहा आपनी फोटो का Background चेंज कर सकते है।

यहा से Background को चेंज करने के लिए आपको अच्छा से Background को Google से Download कर लीजए। तो अब हम Photo का Background कैसे हटाये इसके बारे में जानते है।

snapseed
snapseed
  • फोटो का Background चेंज करने के लिए play store या App store से App को Download करे।
  • Download and install Snapseed 
  • अब आप इसे खोले और प्लस आइकोन पर ओके करे।
  • इसके बाद आप पेन्सिल आइकोन पर ओके करे।
  • यहा नीचे आप डबल Exposure टूल पर ओके करे ।
  • यहा पर आप अपने फोटो को सेलेक्ट करे और ड्रॉप वाले option पर क्लिक करे और उसे फुल कर राइट पर ओके करे।
  • अब आप ऊपर स्क्रेच सील वाले आइकोन पर ओके कर View Edit पर ओके करे ।
  • आप यहा पर Double Exposure पर ओके करे और Brush वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे ।
  • अब आप इसके बाद आप यहा पर अपने फोटो के Background को एरेज करके उसका Background चेंज कर सकते है।

 

किसी भी Photo का Background कैसे  चेंज करे    

अभी मै आपको एक कमाल के Application के बारे में बताने वाला हूँ जिसका नाम Photo Lab है।इस Application की अच्छी बात यह है की यहा से आप मात्र एक क्लिक में अपने Photo के Background को चेंज कर सकते है।

इस Application को उपयोग में लेने के लिए आपकी Photo की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। ताकि आपकी फोटो का Background परफेक्ट तरीके से तैयार हो सके। मै आपको बता दु की यहा पर आपको बहुत सारे टेम्पलेट मिल जायगे जिसे आपको सेलेक्ट करना है और अपने फोटो को चेंज करना है।

photo lab
photo lab
  • पहले आप इस App को play स्टोर से Download करे।
  • Download and install Photo Lab 
  • अब आप इस App को Open कर ले और सभी परमिशन को Allow कर ले।
  • इसके बाद आप यहा से किसी एक टेम्पलेट को सेलेक्ट कर ले।
  • अब आप नीचे अपनी फोटो को सेलेक्ट कर ले।
  • आपने जो टेम्पलेट सेलेक्ट किया है उसके  आपके फोटो का Background चेंज हो चूका है।
  • इसे  Download करने के लिए ऊपर थ्री डॉट पर ओके करे।
  • अब आप Save To Device पर ओके करे।

 

आप इन्हे भी पढ़ सकते है –

 

FaceApp से Photo का Background kaise Change करे 

अब बात करते है की FaceApp के बारे में ज्यादा पॉपुलर है Face Editing करने कर लिए । इस Application में आपको Photo के Background को चेंज करने के लिए बहोत सारे Background में सेट कर सकते है।

Faceapp
Faceapp

 

तो चलिए अब जानते है कि Photo का Background कैसे  चेंज होता है     

  • पहले आप इस App को play store से Download कर लें।
  • Download and install FaceApp 
  • फिर आप इसे ऑन कर ले और अपनी किसी एक Photo को सेलेक्ट करे।
  • फिर आप नीचे से Background वाले टूल ऑन कर ले।
  • यहा से आप किसी भी एक Background  को सेलेक्ट कर ले और फिर नीचे Apply पर क्लिक कर ले।
  • अब आपके फोटो का Background चेंज हो चूका है इसे आप Download करने के लिए आप ऊपर Save पर क्लिक करे।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Photo ka background kaise change kare के बारे में बताया है और इससे सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध करवाई है जैसे – Photo ka background kaise change kare, फोटो का बैकग्राउंड ऑनलाइन चेंज कैसे करें, फोटो का बैकग्राउंड ऑफलाइन चेंज कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से समझाया है।

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !

 

FAQ – Remove Photo Background

Q.1 किसी भी Photo का Background कैसे Remove करे?

Ans. किसी भी Photo का Background Remove करने के लिए अपने mobile या computer के  Browser में जाकर remove.bg वेबसाइट को open करे और वहां अपना photo को upload कर दे। ऐसा करते ही कुछ ही सेकंड में अपने आप ही आपके photo का background हट जायेगा।

Q.2 Photo का Background Change करने वाला App कौनसा है?

Ans. Photo का background change करने के लिए बहुत सारी ऐसी application मिल जाएगी जिनकी सहायता से आप offline Photo का Background Change कर सकते है जैसे – PicsArt, Snapseed आदि।

Leave a Comment