Pendrive Me Password Kaise Lagaye – Pendrive में Password कैसे लगाए

Pendrive Me Password Kaise Lagaye – Technology के इस युग में आपके data की security सबसे महत्वपूर्ण है। आज सभी लोग आपने Computer, Laptop और Mobile में Password लगाते है, जिससे इन सभी device को कोई अन्य access न कर पाए।

आज हम आपको Pendrive Me Password Kaise Lagaye के बारे में बताएगे आप भी अपनी Pendrive में पासवर्ड लगाकर उसे सुरक्षित कर सकते है। Computer में बहुत सारा Data Store रहता है जैसे – image, Video और Files लेकिन data ज्यादा होने पर उसे Store के लिए हम Pen Drive का इस्तेमाल करते है।

Pendrive Me Password Kaise Lagaye
Pendrive Me Password Kaise Lagaye

आपने pendrive में data store तो कर लिया लेकिन आपको Pendrive किसी को इस्तेमाल करने के लिए देना हो तो उसमें आपका data होने की वजह से आप अपनी Pendrive किसी को दे नहीं पाते है।

आपकी Pendrive का इस्तेमाल करते वक्त हो सकता है की जिसे आप Pen Drive देते है, वह आपके data को Copy कर ले या कभी आपकी Pendrive चोरी हो जाए तो ऐसे में आपका सारा data चोरी हो सकता है, इसलिए Pendrive पर पासवर्ड लगाकर रखना आवश्यक है।

 

Pendrive Me Password Kaise Lagaye (Pendrive में Password कैसे लगाए) –

आप भी Pendrive पर password लगाकर अपने data को secure कर सकते है जिससे आपका data चोरी होने का डर नही रहेगा। Pen Drive पर Password लगाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को follow करे  –

  • सबसे पहले अपने Pen Drive को Computer या Laptop से कनेक्ट करे।
Pendrive Lock
Pendrive Lock
  • Pendrive को Connect या insert करने के बाद Computer में My Computer में जाए। My Computer में आपको Devices & Drivers पर Pendrive का Drive भी दिखाई देगा। आप किसी भी Drive को select  करके उस पर Password लगा सकते है। Drive को Lock करने का तरीका एक समान ही होता है।
  • अपने Pendrive के Drive को सिलेक्ट करके उस पर Right Click करे।
  • Pendrive पर Right Click करने के बाद आपको कुछ option दिखाई दिखेंगे, उनमें से आपको Turn On Bitlocker पर Click करना है।
Pendrive में Password कैसे लगाए
Pendrive में Password कैसे लगाए
  • इसके बाद अब एक नई Screen open होगी, इसमें आपको Use a password to unlock the drive पर Tick करना है और अपना पासवर्ड सेट करना है। इसके बाद नीचे पासवर्ड को Re-Enter करके Next पर Click कर देना है।
  • पासवर्ड सेट करने के बाद एक नए पेज में Recovery का option मिलेगा जिससे अगर आप Password भूल भी जाये तो उसे Recover कर सकते है। इसके लिए आपको Save To A File पर Click करना है।
  • अब आपके सामने एक नई Screen open होगी जिसमे आपको 2 option मिलेंगे। इनमे से पहले वाले option को select करके Next पर Click कर दे।
  • अब इसके बाद आपके सामने एक नई Window open होगी। इसमें आपको Last में Start Encrypting के option पर Click करना है। इसके बाद Encrypting Process होना शुरू हो जाएगी। Encrypting Process पूरी हो जाने के बाद आपके Pendrive पर पासवर्ड लग जाएगा।

आप इस तरह से अपने Computer या Laptop की मदद से Pendrive पर Password लगा सकते है जो की बहुत ही सरल है आप भी अपने Pendrive पर Password लगाकर data को सुरक्षित रख सकते है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Pendrive Me Password Kaise Lagaye (पेनड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाए) के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। हमने आपको step by step अच्छे से समझाया है जिससे आप अपनी Pen Drive पर पासवर्ड लगा सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। इसी तरह की Useful जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Rivntech को जरुर visit करते रहे। धन्यवाद !

 

Leave a Comment