मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये? – Mobile me USB Kaise Connect Kare | Transfer Files Mobile to Pendrive

मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये? – आज के समय में लोगों storage device के लिए Pendrive का ज्यादा इस्तेमाल करते है क्योंकि इसमें आप 1GB से 1TB तक का डाटा स्टोर कर सकते है और यह छोटा सा डिवाइस अपने साथ कही पर भी ले जा सकते है। 

अगर आप मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता दे की आप पेनड्राइव को अपने स्मार्टफोन्स से आसानी से कनेक्ट कर सकते है और कंप्यूटर की तरह ही पेनड्राइव को मोबाइल में उपयोग कर सकते है। 

मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये?
मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये?

जब स्मार्टफोन का स्टोरेज फुल हो जाता है तो ऐसे समय में पेनड्राइव बड़े काम आता है क्योकि स्मार्टफोन का extra data आप Pendrive में ट्रांसफर करके स्टोर कर सकते है।

 

मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये? (How to Use Pendrive in Mobile) –

Pendrive को Smartphone से कनेक्ट करने की बात आती है तब हमारे मन में सवाल आता हैं की Pendrive को Phone में लगाने के लिए phone में तो इतना बड़ा USB पोर्ट भी नहीं, तो फिर मोबाइल से Pendrive कैसे Connect करते है? हम आपको बता दे की Pendrive को आप डायरेक्ट अपने Smartphone से कनेक्ट नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको OTG Cable की आवश्यकता होगी। OTG Cable एक Connector Pin होती है जो आपके स्मार्टफोन के साथ USB devices को कनेक्ट करने अनुमति देती है।

USB Devices को हम डायरेक्ट अपने mobile से कनेक्ट नहीं कर सकते है इसलिए OTG Cable को बनाया गया है जिसके एक ओर मोबाइल में कनेक्ट होने वाली पिन होती है और दूसरी ओर USB Devices को कनेक्ट करने के लिए एक USB port होता है।

 

OTG Cable क्या है? (OTG in Hindi) –

OTG का पूरा नाम On The Go है। short में इसे OTG Cable कहा जाता है। यह एक standard है जिसे mobile और devices के बीच interact करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। OTG Cable की मदद से आप Smartphone को USB Pen Drive के साथ connect कर सकते है जिससे आप आप Pen Drive में Stored Data को access कर सकते हो।

OTG Cable से जुड़ने बाद आपका Smartphone Master बन जाता है और उससे जुड़ा हुआ additional hardware जैसे की Keyboard या Data Storage को slave बन जाता है। USB OTG एक माध्यम है जिससे की आप additional hardware को Smartphone के साथ जोड़ सकते हैं, जैसे की Data Storage, External Keyboard, Microphone,USB flash drives, डिजिटल कैमरा , माउस और कीबोर्ड आदि। 

 

Mobile में Pendrive लगाने के लिए क्या-क्या चाहिए? –

  • OTG supported Mobile
  • OTG Cable

लगभग सभी Smartphone में OTG कनेक्शन का ऑप्शन दिया रहता है इसलिए आपको OTG Cable ही खरीदनी होती है। OTG Cable आप किसी भी Shop से खरीद सकते है या ऑनलाइन भी शॉपिंग वेबसाइट जैसे की Flipkart, Meesho, Amazon आदि से खरीद सकते है।

 

मोबाइल से पेनड्राइव कैसे कनेक्ट करे? (How to Connect Pendrive to Mobile) –

मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये के लिए अर्थात् मोबाइल में पेनड्राइव चलने के लिए निम्न स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे –

  • सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाए।
  • अब Additional Settings में जाए।
  • इसके बाद OTG Connection को Enable कर दे।
  • अब Pendrive को OTG Cable के USB स्लॉट से कनेक्ट कर दे।
  • OTG Cable की दूसरी तरफ की चार्जिंग PIN अपने Phone में लगाए।
  • अब आपका Pendrive Phone से कनेक्ट हो जाएगा।

इस प्रकार आप आसानी से Pendrive को Mobile से कनेक्ट कर सकते और अपने data को ट्रान्सफर कर सकते है।

 

मोबाइल से पेनड्राइव में फाइल्स कैसे डालें? (How to Transfer Files Mobile to Pendrive) –

Mobile से Pendrive को Connect के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम है Files को ट्रांसफर करना क्योंकि इसी काम के लिए तो हम पेनड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट करते है। Pendrive को Mobile से कनेक्ट करने के बाद आप Audio, Videos , Photos आदि files को पेनड्राइव से मोबाइल में या फिर मोबाइल से पेनड्राइव में ट्रांसफर कर सकते है।

मोबाइल से पेनड्राइव में या फिर पेनड्राइव से मोबाइल में फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए  है इसके लिए आप नीचे बताई गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले Mobile के साथ Pendrive को कनेक्ट कर ले।
  • अब इसके बाद मोबाइल के File Manager में जाए।
  • अब आपको यहाँ पर 2 option दिखाई देंगे। इनमे एक Phone Storage का और एक OTG का होगा जिसमे आपको Phone Storage पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल के सभी Folder और Data  दिखाई देगा, आप जिस भी File को Pendrive में ट्रांसफर करना चाहते है उन्हे Copy कर लें।
  • File को Copy करने के बाद आपको फिर से वही दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे Phone Storage और OTG का। अब आपको OTG वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और आपने मोबाइल से Copy किए हुए फाइल्स को Pendrive में किस जगह पर Paste करना है, उस लोकेशन को सेलेक्ट करे और फाइल्स को Paste कर दें।

इस प्रकार आप आसानी से OTG Cable की सहायता से Files और Data को मोबाइल से पेनड्राइव में या पेनड्राइव से मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये? के बारे में जाना है। इसके साथ ही हमने मोबाइल से पेनड्राइव कैसे कनेक्ट करे? और मोबाइल से पेनड्राइव में फाइल्स कैसे डालें? के बारे में पूरी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है।

मुझे उम्मीद है आपको मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Mobile me USB Kaise Connect Kare

Q.1 क्या मैं मोबाइल पर पेन ड्राइव का इस्तेमाल कर सकता हूं?

Ans. हाँ, एंड्रॉइड डिवाइस में चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट होता हैं, लेकिन उसका उपयोग फाइलों को ट्रान्सफर करने के लिए भी किया जाता है। आपको एक OTG Cable को लेना है जिसके एक तरफ मोबाइल कनेक्ट होगा और एक तरफ पेन ड्राइव कनेक्ट होगी।

Q.2 फोन में पेन ड्राइव कैसे चलाएं?

Ans. सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएँ इसके बाद Additional Settings में जाकर OTG Connection को Enable कर  देना है। अब आपको OTG Cable के USB स्लॉट से Pen Drive को कनेक्ट करना है और OTG cable के दूसरी तरफ की चार्जिंग PIN को अपने फोन में लगाना है।

Q.3 Pen drive को Phone से कैसे Connect करें?

Ans. Pendrive को phone से कनेक्ट करने के बारे में हमने विस्तार से आर्टिकल में बताया है तो आप उसे पढ़कर पेनड्राइव को फोन से कनेक्ट कर सकते है।

Q.4 Pen Drive को Phone से Connect करने के बाद फाइल्स कैसे डालें?

Ans. Mobile के साथ Pendrive को कनेक्ट करने के बाद मोबाइल के File Manager में जाए यहाँ पर आपको Phone की Storage और OTG Storage यानि pendrive को storage दिखाई देगी। अगर आप phone का डाटा ट्रान्सफर करना चाहते है तो phone के storage में जाए और अपना Data कॉपी करें और pendrive में paste कर दे।

Leave a Comment