Instagram Story कैसे Download करे? [Best Trick] | Instagram Story Download With Music

Instagram Story कैसे Download करे?, Instagram Story kaise Download kare – आज के समय में Instagram Story का ट्रेंड बहुत जोर-शोर से चल रहा है। आजकल बहुत सारे लोग Instagram Story Download करना चाहते हैं। Instagram Story Save करने का Option तो देता है लेकिन उसमे Video तो Save हो जाती है मगर Music नही आता है। इसलिए में आज आपको बताउगा की Instagram Story with Music कैसे Download करे।

Instagram Story कैसे Download करे
Instagram Story कैसे Download करे

 

Instagram Story कैसे Download करे? (instagram story download) – 

Instagram Story Download करने के लिए आपका पब्लिक अकाउंट होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप प्राइवेट अकाउंट से Instagram Story Download नही कर सकते इसलिए आपका पब्लिक अकाउंट होना आवश्यक है। instagram story download

Step 1 – User Name Copy –

सबसे पहले आप अपने Instagram Account को Open करे। उसके बाद आप जिस किसी की भी स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके user name को Copy करे।

Step – 2 – Instagram Story Save Website Open करे – 

website open करने के लिए आपको google पर टाइप करना है storysaver. net 

बाद में नीचे दी गई पहली वेबसाइट का link ओपन करें। –

 

 

अब आपको नीचे जाने पर Enter Instagram Account Username का बॉक्स मिलेगा उसमें आपको उस Username को पेस्ट करना है। उसके बाद आपको नीचे Download बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको नीचे की ओर I’m not a robot के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step – 3 – I’m not a robot

I’m not a robot बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको इस Account की सारी Story नीचे दिखाई दे रही होगी। 

Step – 4

अब थोड़ा नीचे जाने के बाद आपको #Highlight stories (Archive) के नीचे Show #Highlights के बटन पर क्लिक करना है। फिर आपको उस User की सारी Video दिखाई देगी। उसके बाद जो भी Video आप डाउनलोड करना चाहते हैं। 

Step – 5 Show Highlights पर क्लिक करें – 

उसके नीचे आपको Show Highlights के बटन पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने Save as Video का ऑप्शन आएगा और वहां से आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) – 

मुझे उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि Instagram Story Kaise Download करे। हमने आपको बहुत आसान भाषा में बताया है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर और इस तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारी Site के साथ जरूर जुड़े रहे।  धन्यवाद ! 

 

Leave a Comment