HTTP Full Form in Hindi – HTTP का पूरा नाम क्या है? | HTTP Meaning In Hindi

HTTP Full Form in Hindi, HTTP का पूरा नाम हिंदी में – HTTP एक Protocol हैं जो आपके Browser में HTML को दिखाता हैं। Web (WWW) पर कोई भी data exchange होता हैं वहां पर HTTP बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। यह एक उतरदायी Protocol हैं जो की data को exchange होने में मदद करता है और HTTP को Client Server Protocol भी कहा जाता हैं। 

HTTP Full Form in Hindi
HTTP Full Form in Hindi

 

HTTP Full Form – HTTP का पूरा नाम क्या है?

HTTP का Full Form Hypertext Transfer Protocol (हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल) है। HTTP एक Application Protocol है, जिसका उपयोग WWW (World Wide Web) में डाटा कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है।

Internet पर उपलब्ध सारी जानकारिया किसी Database में store रहती है। इन Database की स्टोरेज क्षमता बहुत ज्यादा होती है। जब भी कोई व्यक्ति Google पर कोई जानकारी Search करता है या मांगता है तो इन Database में उपलब्ध जानकारियां व्यक्ति के पास एक Protocol या नियम का पालन करते हुए पहुँचती है जिसे को संक्षेप में HTTP कहते है।

 

HTTP Full Form in Hindi (HTTP का पूरा नाम हिंदी में) –

HTTP Full Form in hindi अर्थात् HTTP का पूरा नाम हिंदी में हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Hypertext Transfer Protocol) है। हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) ही WWW (World Wide Web) की नींव है और इसका उपयोग Hypertext link का उपयोग Web Page को load करने के लिए किया जाता है।

 

HTTP Meaning In Hindi –

HTTP (Hypertext Transfer Protocol) WWW (World Wide Web) पर Files जैसे की Text, Graphic, Image, Sound, Video और अन्य Multimedia files को ट्रांसफर करने के लिए एक Protocol अर्थात् नियमों का एक सेट है।

 

क्या HTTP सुरक्षित हैं? (Is HTTP Secure) –

यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस काम के लिए Internet का इस्तेमाल कर रहे है। अगर आप Internet का इस्तेमाल Browser जैसे – कुछ Search करने, Video देखने आदि के लिए करते है तो आपके लिए HTTP Website सुरक्षित है। अगर आप online पैसे ट्रांसफर करते है तो इसके लिए HTTP सुरक्षित नहीं है। online पैसे ट्रांसफर करते समय आपको URL में हमेसा चेक करना है की इसमें HTTPS है या नही।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

FAQ – http का पूर्ण रूप क्या है?

Q.1 HTTP का आविष्कार किसने किया?

Ans. HTTP का आविष्कार Tim Berners-Lee और Ray Tomlinson ने किया था।

Q.2 क्या HTTP को हैक (Hack) किया जा सकता है?

Ans. जब किसी HTTP Website का उपयोग करके Login करते हैं, तो Hacker आपका Login और Password को देख सकता है।

Q.3 HTTP का आविष्कार कब हुआ था?

Ans. HTTP का आविष्कार 1989-1991 के बीच में Tim Berners-Lee और उनकी टीम द्वारा किया गया था। HTTP World Wide Web का अंतर्निहित Protocol है।

Leave a Comment