Groww App Se Paise Kaise Kamaye | Groww App से पैसे कैसे कमाए – Best 6 तरीके

Groww App se Paise Kaise kamaye, Groww App से पैसे कैसे कमाए, ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए, Groww App Se Paise Kamane Ka Tarika, How To Earn Money From Groww App in Hindi.

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन माध्यम से कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहता है। इसलिए हम आपको एक ऐसे platform के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पैसा कमा सकते हैं। ज्यादातर लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, जिसके लिए सबसे बढ़िया उपाय शेयर मार्केट (Share Market) है। Share Market ही एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी सहायता से कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, लेकिन Share Market की सहायता से पैसे कमाने के लिए इसके बारे में knowledge का होना बहुत ही जरूरी है।

आज हम आपको Groww app se paise kaise kamaye के बारे में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं और Groww App से पैसा कमा सकते हैं। Groww App Se Paise Kaise Kamaye में आपको Groww App से पैसे कमाने के सभी तरीके जैसे – Stock Market, Mutual Funds, Fixed Deposit और Refer & Earn के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

Groww App Se Paise Kaise Kamaye (Groww App
Groww App Se Paise Kaise Kamaye (Groww App

इस App का interface बहुत ही आसान है जिसे कम knowledge वाला व्यक्ति भी आसानी से उपयोग कर सकता है यानि इसको समझने में आपको ज्यादा दिक्कत नही आयेगी। Groww App का उपयोग आप Android और iOS दोनो में आसानी से कर सकते है। Groww App अन्य App की तुलना में काफी बेहतर है क्योकि इसमें maintenance charge नही लगता है इसलिए आप इसका free में  उपयोग कर सकते है।

 

विषय सूची

Groww App Se Paise Kaise Kamaye (Groww App से पैसे कैसे कमाए) –

Groww App के Simple interface और easy to use के कारण इस app को काफी लोग पसंद करते है इसी वजह से इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है। इसके आलावा Grow App से पैसे कमाने के कई तरीके है।

हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप ग्रो ऐप से बिना किसी समस्या के आसानी से पैसे कमा सकते है। हम आपको बता दे की Groww App से पैसे कमाने के लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए, अगर आप बिना किसी जानकारी के पैसे निवेश करते है तो आपके सारे पैसे डूब सकते हैं, जिससे आप को आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ेगा। 

आपको Groww App के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए जिससे आप बिना किसी समस्या के पैसे कमा सकते है। Groww App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनके बारे में आज हम आपको Groww app se paise kaise kamaye आर्टिकल में विस्तार से बताएगे तो चलिए जानते है इसके बारे में … 

 

Stock (Share Market) में Invest करके Groww App से पैसे कैसे कमाए –

Groww App के जरिए आप अपने पैसे को Stock Market में Invest करके पैसे से पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको सबसे पहले Stock Market में कुछ पैसे Invest करने होगे, जहाँ आपको उस पैसे पर Share Market के उतार-चढ़ाव के हिसाब से Return मिलता है।

अगर आज आप 1000 रूपये Stock Market में invest करते है और कल Share Market में तेजी आ जाती है तो आपके पैसे बढ़ जाते है। आपके पैसे उतने ही बढ़ेगे जितना Share Market बढ़ेगा जिससे आपके हजार का डेढ़ हजार हो सकता है, दो हजार हो सकता है या कुछ भी हो सकता है।

Share Market बढ़ता है तो आपके पैसे बढ़ते है लेकिन जब यह घटता है तो आपके पैसे भी घटते है और इसमें direct पैसे का घटना-बढ़ना नही होता है, जब आप Stock Market में Invest करते है तो आपको शेयर खरीदने होते है और उसी शेयर का वैल्यू घटता-बढ़ता है।

इस ऐप की सहायता से आप intraday investing कर सकते हैं या चाहे तो लंबे समय के लिए भी स्टॉक खरीद सकते हैं। वैसे इस app का निर्माण विशेष रूप से Long Term Investment के लिए किया गया है। यह कार्य जोखिम से भरा हुआ है लेकिन आप अच्छे से रिसर्च करके और सोच समझ कर सही कंपनी में और सही टाइम पर invest करे तो इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

 

Mutual Fund में Invest करके Groww App से पैसे कैसे कमाए –

Stock Market की तरह आप Mutual Fund में भी Invest करके पैसे कमा सकते है जहाँ आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है। Mutual Funds में भी आपको Groww App के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करना है और पैसा कमाना है। जब आपको म्यूच्यूअल फंड के बारे में अच्छी जानकारी हो तभी आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करें।

यह कार्य भी Stock Market की तरह जोखिम भरा हुआ है लेकिन सोच समझ कर सही कंपनी में और सही टाइम पर invest करे तो इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Fixed Deposit (FD) में  Invest करके Groww App से पैसे कमाए –

अगर आप एक bank account holder है तो आपने FD के बारे में जरुर सुना होगा। Fixed Deposit (FD) बिल्कुल safe तरीका है जहाँ पर आपको 1% भी डरने की आवश्यकता नही है।

आप भी पैसे के मामले में कोई भी रिस्क नही लेना चाहते है तो आपको अपने पैसे Fixed Deposit (FD) में invest करने चाहिए। इसमें आपको Return थोड़ा कम 6% से 7% ब्याज मिलेगा लेकिन यह पूरी तरह safe रहेगा क्योकि इसका Stock Market के उतार-चढ़ाव से कोई मतलब नही है।

Fixed Deposit (FD) में आपको एक fix ब्याज मिलता है और जब चाहे उस FD को तोड़कर पैसे वापस प्राप्त कर सकते है। Groww App में आप किसी भी बैंक में अपनी FD तुरंत मोबाइल Groww App के जरिए कर सकते है और FD के जरिए Groww App से पैसे कमा सकते है।

 

Groww App पर Account बनाकर पैसे कमाए –

अगर आपने Groww App में sign up तो कर लिया है लेकिन आपको 100 रूपये नही मिले है तो आपको You ऑप्शन पर click करना है।

अब इसके बाद आपको My Account में Account Details पर click करना और अपनी पूरी जानकारी को भर के save कर देना है।

अब आपको उसी के नीचे Bank And Auto Pay पर click करना है और आपने बैक account को select करना और उसे Verify करके save कर लेना है।

Groww App पर Account बनाकर पैसे कमाए
Groww App पर Account बनाकर पैसे कमाए

अब आपको अपने Groww App Account को Activate होने के लिए 24 घंटे इंतजार करना है और जैसे ही आपका Account Activate होगा आपके Groww App में 100 रूपये आ जायेगे जिन्हें आप Invest कर सकते है या अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।

 

Groww App को Refer करके पैसे कैसे कमाए –

Groww App Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीको में से यह सबसे आसान तरीका है। Groww App को Refer करके पैसे कमाने के लिए आपको Invite & Earn में Share And Earn Cash Rewards पर click करना है जहाँ आपको अपना Referral Link मिलेगा, जिसे आपको copy कर लेना है।

Groww App को Refer करके पैसे कैसे कमाए
Groww App को Refer करके पैसे कैसे कमाए

अब इसके बाद इस लिंक को आप अपने दोस्तो या अन्य लोगो के साथ ज्यादा से ज्यादा share करना है, जो भी उस लिंक से अपना account बनायेगा तो आपको 100 रूपये मिलेगे और जिसने account बनाया है उसे भी 100 रूपये मिलेगे। वैसे तो इस app को refer करने पर आपको 100 रूपये मिलेंगे, पर कभी-कभी इसमे offer आते हैं, जिससे आपको refer करने के 300 से 500 रूपये के बीच में मिलते है।

 

SIP में Invest करके Groww App से पैसे कैसे कमाए –

आप भी Groww App से पैसा कमाना चाहते हैं तो SIP में पैसे Invest करके पैसा कमा सकते हैं। SIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Plan हैं, जिसमें आपको कुछ समय के लिए पैसे Invest करने पड़ते है और फिर आपको एक अच्छा अमाउंट मिलता है। इस प्रकार आप SIP में Invest करके Groww App से पैसे कमा सकते है।

 

Groww App में पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें –

Groww App से पैसे कमाने के लिए अर्थात् Groww App में Sign Up करने के लिए आपके पास निम्न चीजे होनी चाहिए – 

  • आपके Mobile में Groww App Install होना चाहिए।
  • आपके पास Aadhar Card होना चाहिए और साथ में आधार कार्ड में mobile number भी link होना चाहिए क्योकि आपको Aadhar OTP की भी जरूरत पड़ेगी।
  • आपके पास Pan Card भी जरूर होना चाहिए।
  • आपके पास bank account होना चाहिए और उसमें आपका mobile number भी link होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास एक Mobile Number और एक Email ID भी जरूर होनी चाहिए।

 

Groww App से पैसे कैसे निकाले? –

अब हम जानेगे कि Groww App से कमाए गए पैसे को आप Withdraw कैसे करे यानि कमाए गए पैसे को अपने बैंक account में कैसे निकाले। Groww App से पैसे निकालना बहुत ही आसान है जिसमें आप सिर्फ Invest किए गए और Refer & Earn से कमाए गए पैसे को ही अपने bank account में निकाल सकते है।

अगर Groww App में आपने वॉलेट में पैसा Add किया है तो उसे सिर्फ आप invest कर सकते है, उसे Withdraw  नही कर सकते है। Groww App से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने profile section पर जाना होगा।

यहाँ पर आपको Add Money का ऑप्शन मिलेगा और साथ ही Withdraw का भी ऑप्शन मिलेगा। आप केवल Add Money के Option के नीचे दिखाए गए पैसों को ही Groww से निकाल सकते हैं। आपको Withdraw का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर click करके आप Groww App से पैसे निकाल सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Groww App se Paise Kaise kamaye के बारे में बताया है और Groww App se Paise Kaise kamaye के सभी तरीको के बारे में जानकारी भी उपलब्ध करवाई है। Groww App में पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें और Groww App से पैसे कैसे निकाले? के बारे में भी विस्तार से बताया है।

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा जिससे आप पैसे कमा सके। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके और पैसे कमा सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Groww App से पैसे कैसे कमाए?

Q.1 क्या Groww App में 100 रुपये निवेश करके पैसे कमा सकते है?

Ans. Groww App में Investment करने की कोई Limit नही है आप 10, 20 या 100 रूपये से लेकर लाखो रूपये Invest कर सकते है। Groww App में आप जितना ज्यादा Investment करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते है।

Q.2 Groww App में निवेश करके पैसे को दो गुना कैसे करे?

Ans. Groww App में निवेश करके अपने पैसे को दो गुना करने के लिए आपको लम्बे समय के लिए पैसा invest करना होगा या फिर Trading (ट्रेडिंग) करने का सही तरीका सीखना होगा ताकि आप अपने पैसे को एक दिन में ही डबल कर सके।

Q.3 क्या ग्रो एप से पैसे निकालने के लिए हमें कोई चार्ज देना पड़ता है?

Ans. नही, Groww app से पैसे निकालने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है, आप बिना किसी चार्ज के आसानी से groww app से पैसे निकाल सकते हैं।

Q.4 Groww app से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans. Groww app से पैसा कमाने के लिए कोई limit नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप की सहायता से पैसे कमाने के लिए आपके पास इसके बारे में नॉलेज होनी चाहिए तभी जाकर आप इससे पैसे कमा पाएंगे।

Q.5 क्या मैं ग्रो एप से पैसे कमा सकता हूं?

Ans. हाँ, अगर आपको Stock यानि Share Market और Mutual Fund के बारे में जानकारी नही है तो आप Groww App को Refer करके और Fixed Deposit (FD) में Invest करके पैसे कमा सकते है। इस तरह आपका पैसा भी safe रहता है।

Leave a Comment