Google AI Bard क्या है? – Google Bard का इस्तेमाल कैसे करे | Google Bard AI Chatbot in Hindi

Google AI Bard क्या हैं? (गूगल एआई बार्ड) – टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में नए-नए AI Chatbot को प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमे से एक Google AI Bard है। गूगल ने भी अपनी AI  टेक्नोलॉजी बार्ड को लॉन्च कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने की वजह चैट जीपीटी-3 है क्योकि Google भी ChatGPT को टक्कर देना चाहता है। गूगल के CEO सुंदर पिचई ने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट करके Google Bard AI Chatbot के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके आने से लोगों के मुश्किल काम भी आसानी से हो जायेंगे। अभी के समय मे कंपनी ने इसके कुछ Tester ही निकाले हैं। अगर गूगल एआई बार्ड सफल रहता है तो इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा। 
Google AI Bard क्या है?
Google AI Bard क्या है?

विषय सूची

Google AI Bard क्या है? (Google AI Bard in Hindi) –

Google AI Bard एक प्रकार का Chatbot है जो गूगल की डॉयलॉग एप्लीकेशन पर आधारित है। Google Bard एक AI Chat Service है जिसे Users के लिए अधिक विस्तृत खोज अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उसी संवादात्मक AI ChatBot पर आधारित है जिसका उपयोग Google अपने स्वयं के Search Engine के लिए करता है। गूगल एआई बार्ड में गूगल अपनी ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को जोड़ा है जो इंटरनेट से कनेक्ट होने पर यूजर्स के सवालों के जवाब देगा।  यह Google के अपने सवांद AI ChatBot और एक प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण उपकरण LaMDA पर आधारित है। यह service अधिक सटीक खोज परिणाम प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है।

Google AI Bard कैसे काम करेगा? (How Google AI Bard Works) –

Google AI Bard क्या है के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में सवाल होगा की यह काम कैसे करेगा। हम आपको बता दें कि गूगल एआई बार्ड का chat gpt की तरह ही है लेकिन यह Chat GPT से बेहतर है क्योकि यह आपको लेटेस्ट जानकारी भी दे सकता है। इसे आप आसानी से access भी कर सकते है यानि इसे Sign Up कर सकते हैं क्योकि यह अब इन्टरनेट पर उपलब्ध है। आप गूगल बार्ड को हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस्तेमाल भी कर सकते है।

Google AI Bard और ChatGPT में क्या अंतर है? (Google AI Bard vs ChatGPT) –

गूगल एआई बार्ड और चैट जीपीटी दोनो tool ही AI Technology पर आधारित है इसलिए इनमे समानता के साथ ही काफी अंतर भी है जो निम्न है –
  • Google Bard AI रियल टाइम सवालों के जवाब देने में सक्षम होगा जबकि ChatGPT के जवाब 2021 तक उपलब्ध डेटा पर आधारित हैं।
  • Google Bard AI Chatbot LaMDA पर आधारित है, जबकि ChatGPT GPT पर आधारित है।
  • ChatGPT का अपना plagiarism detector है लेकिन ऐसी सुविधा अभी तक गूगल बार्ड में उपलब्ध नहीं है।

क्या Google AI Bard के आने से Google Search Engine बंद हो जाएगा (Impact on Google Search Engine) –

हम सभी जानते है की गूगल सर्च इंजन सबसे Search Engine है। लेकिन AI Tool के आने से सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या गूगल एआई बार्ड के आने से गूगल सर्च इंजन को बंद हो जाएगा या फिर बंद कर दिया जाएगा। Google Search Engine के बंद होने के बारे में आपके मन में सवाल उठ रहे हैं तो ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि Google Search Engine और Google AI Bard दोनों अलग-अलग चीजें हैं। गूगल सर्च इंजन पर जरूरी जानकारी सर्च की जाती है लेकिन गूगल एआई बार्ड से आप अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं। google search engine के बंद होने का कोई भी सवाल भी नही उठता।

LaMDA क्या है? (What is LaMDA) –

LaMDA एक प्रकार की Language Application है जिसका इस्तेमाल Google AI Bard में किया गया है। यह मॉडल human Violas को सुनकर उसके हिसाब से response करता है अर्थात्  जब कोई भी व्यक्ति इसके साथ बात करता है तो वो उसकी आवाज को सुनकर उस पर जवाब देता है। 

LaMDA का फुल फॉर्म क्या है? (LaMDA Full Form) –

LaMDA का पूरा नाम Language Model for Dialogue Applications (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन) है इसे short में LaMDA कहा जाता है।

Google Bard AI Chatbot की विशेषताए (Google Bard Features in Hindi) –

Google Bard भी Chat GPT की तरह काम करता है। यह भी text उत्पन्न करता है, text का अनुवाद करता है, प्रश्नों का उत्तर देता है और कई अन्य कार्य भी करता है। आमतौर पर Bard (बार्ड) का प्रयोग सटीक सर्च इंजन परिणामों के बजाय सरल तरीके से प्रश्नों के उत्तर प्रदान करने के लिए किया जाता है।
  • Google के Bard AI Chatbot में Users को पावर, इंटेलिजेंस और क्रिएटिविटी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। 
  • यह यूजर्स के response और Web से जानकारी एकत्रित करता है।
  • अब तक गूगल बार्ड से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब टेक्स्ट द्वारा दे रहा था लेकिन अब इसकी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के अनुसार यह विजुअल रिजल्ट दिखायेगा। 
  • यह प्रारंभिक परीक्षण के उद्देश्यों के लिए LaMDA के लाइट मॉडल संस्करण का उपयोग किया गया था लेकिन अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है। इस कारण से बार्ड की रीजनिंग स्किल एवं एडवांस्ड मैथ्स साथ ही कोडिंग कैपेसिटी पहले से ज्यादा अच्छी हो गई है और अब यह पहले से ज्यादा हाईटेक हो गया है। है।
  • अब तक Google Bard केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था लेकिन अब इसमें हिंदी के साथ ही 40 अन्य भाषाएँ भी शामिल कर दी गई है।
  • भविष्य में AI सिस्टम को strong बनाने के लिए फीडबैक एकत्रित करता है।

Google Bard का इस्तेमाल कैसे करे? (Use Google Bard) –

निम्नलिखित स्टेप्स की सहायता आप भी बड़ी ही आसानी से Google Bard का इस्तेमाल सही से कर पाएँगे, तो चलिए जानते है –
  • सबसे पहले अपने mobile या computer में Google को open कर ले।
  • अब सर्च बार में Google Bard टाइप करें।
  • Search result पेज पर “Meet Bard- Google” विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे, जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
  • अब यहाँ पर आपको Try Bard के बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • Try Bard के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आपको टर्म्स एंड कंडीशन दिखाई देगी जिसे आपको पढ़कर Accept करना है अर्थात् I agree के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पॉपअप खुल जाएगा जहां आपको Bard in Experiment का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप Google AI Bard इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
  • अब यहां पर आपको Search Box देखने को मिलेगा जिसमें आप अपना Keyword या सवाल डाल सकते हैं और उसका उतर पा सकते।

गूगल एआई बार्ड से लोगों पर क्या असर पड़ेगा? (Google Bard Impact on Human)

Google AI Bard एक प्रकार का Chatbot है। Google Bard के आने से कई चीजों में जरूर बदलाव आएगा लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि जो क्रिएटिविटी इंसान कर सकता है वो मशीन कभी नहीं कर सकती।  इसलिए गूगल एआई बार्ड से लोगों पर कुछ ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा कोई भी बदलाव देखने को प्राप्त नहीं होगे।

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Google AI Bard क्या है? के बारे में जाना है। हमने आपको गूगल एआई बार्ड के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको Google AI Bard क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। इसी तरह की technology से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को subscribe करे। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

FAQ – Google Bard AI Chatbot in Hindi

Q.1 गूगल का बार्ड एआई क्या है?

Ans. गूगल एआई बार्ड एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऑनलाइन चैटबॉट है जो यूजर के सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकता है

Q.2 गूगल एआई बार्ड को कब लॉन्च किया जा रहा है?

Ans. गूगल एआई बार्ड को 11 मई 2023 को 180 से अधिक देशों में लॉन्च किया गया है जिसमें भारत भी शामिल है।

Q.3 गूगल एआई बार्ड के लॉन्च की घोषणा किसने की थी?

Ans. गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने की।

Q.4 गूगल एआई बार्ड किस टेक्नालॉजी पर आधारित है?

Ans. गूगल एआई बार्ड गूगल की LaMDA (Language Model for Dialogue Applications) मॉडल तकनीक पर आधारित है लेकिन अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है।

Q.5 गूगल बार्ड का मालिक कौन है?

Ans. बार्ड एआई को गूगल कंपनी द्वारा विकसित किया गया है और इसका स्वामित्व गूगल (Google) अल्फाबेट के पास हैं।

Q.6 गूगल बार्ड कहां से एक्सेस करें?

Ans. गूगल बार्ड चैटबॉट सर्विस को आप गूगल सर्च या इसकी आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं।

Q.7 ChatGPT और Google Bard में कौन बेहतर है?

Ans. Google Bard, ChatGPT से बेहतर है क्योंकि ChatGPT केवल 2021 तक की घटनाओं तक सीमित है जबकि Google Bard में आपको सभी latest जानकारी मिल जाती है।

Q.8 क्या गूगल एआई बार्ड के आने से गूगल सर्च इंजन बंद हो जाएगा?

Ans. बिलकुल नहीं, गूगल सर्च इंजन कभी भी बंद नहीं होगा।

Q.9 गूगल बार्ड एआई के आने से किसको नुकसान होगा?

Ans. गूगल एआई बार्ड से चैटजीपीटी को नुकसान हो सकता है।

Q.10 गूगल बार्ड को कितने देशो में लांच किया गया है?

Ans. गूगल बार्ड को नए फीचर्स के साथ 180 देशों में लांच कर दिया गया है।

Q.11 क्या गूगल का एआई उपलब्ध है?

Ans. जी हाँ, गूगल का एआई उपलब्ध है। आप भी इसे Mobile, Computer, Laptop या Tablet द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस कर सकते है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bard.google.com/ है।

Leave a Comment