Gmail Shortcut Keys in Hindi – जीमेल शॉर्टकट कीस | Gmail Shortcut Keys

Gmail Shortcut Keys in Hindi, जीमेल शॉर्टकट कीस, Gmail Keyboard Shortcut Keys – आप Gmail का इस्तेमाल करते है तो आपको Gmail Shortcut Keys के बारे में पता होना चाहिए। हम आपको Gmail से सम्बन्धित कुछ Basic Shortcut Keys के बारे में बताएगे जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। आप इन Shortcut Keys की मदद से जल्दी Email को लिख सकते है और Email को Send भी कर सकते है। 

Gmail Shortcut Keys in Hindi
Gmail Shortcut Keys in Hindi

Gmail Shortcut Keys का इस्तेमाल करना आसान है और इनके इस्तेमाल के कारण आप एक प्रोफेशनल Email Writer की तरह काम कर सकते है जिससे आपके समय की बचत होगी।

 

Gmail Shortcut Keys in Hindi (जीमेल शॉर्टकट कीस) –

Gmail Shortcut Keys in Hindi का उपयोग करने से पहले आपको इन्हे Activate करना होगा क्योकि By Default Gmail में Shortcut Keys ऑफ (Off) होती है। Gmail में Shortcut Keys को एक्टिवटे (Activate) करने के स्टेप (Step) निम्न है –

  • सबसे पहले Gmail की Setting में जाना है। 
  • इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन (Scroll down) करना है और Keyboard Shortcuts के विकल्प को ऑन (On) कर देना है।
  • इसके बाद सबसे नीचे जाकर Save Changes के icon पर click कर दे।

 

नया Email (ईमेल) लिखने के लिए Shortcut Key –

Gmail में एक नया ईमेल लिखने अर्थात् Compose करने के लिए C Shortcut Key है। C Shortcut Key को press करने पर आप एक नया Email लिख सकेंगे। 

 

Email को Send करने के लिए Shortcut Key –

अगर आप Email को जल्दी से Send करना चाहते है तो इसके लिए आपको Ctrl + Enter Shortcut Key का उपयोग करना पड़ेगा। इस Shortcut Key का इस्तेमाल करके आप कम समय में Email को send कर सकते है।

 

Email में Link (लिंक) को Insert करने के लिए Shortcut Key –

Email में Link को Insert करने की Shortcut Key Ctrl + K है। अगर आप इन दोनों keys को एक साथ press करते है तो Email में Link (लिंक) Insert हो जाएगा।

 

Mark As Read करने के लिए Shortcut Key –

Email में अगर आप कोई भी Mail को बिना खोले (open) ही Mark As Read करना चाहते है तो उसके लिए  Shortcut Key Shift + I है।

 

Inbox (इनबॉक्स) में जाने के लिए Shortcut Key –

Gmail में Inbox (इनबॉक्स) खोलने के लिए Shortcut Key G + I है। आपको G बटन और I बटन को एक साथ press करना होगा।

 

Sent Emails को खोलने के लिए Shortcut Key –

Sent Emails को देखने के लिए Shortcut Key G + T है। जैसे ही आप G बटन और T बटन को एक साथ दबाते अर्थात् press करते है तो आपका Sent Emails का लिस्ट खुल जायेगा।

 

Starred Emails को खोलने के लिए Shortcut Key –

Starred Emails को खोलने का Shortcut Key G + S है। G बटन और S बटन को एक साथ press करते ही Starred Emails की लिस्ट खुल जायेगी।

 

Search Tab पर जाने के लिए Shortcut Key –

अगर आप Gmail के Search Tab में डायरेक्ट जाना चाहते है तो उसके लिए Shortcut Key फॉरवर्ड स्लैश (/) है।

 

Drafts को Open करने के लिए Shortcut Key –

Drafts को Open करने की Shortcut Key G + D है। G बटन और D बटन को एक साथ press करते ही आपके द्वारा save की गई Draft की list खुल जाएगी।

 

Email को Delete करने के लिए Shortcut Key –

अगर आप कोई भी Email को Delete करना चाहते है तो उस Email को Select करके Hash (#) बटन को दबा दे। Hash (#) बटन को दबा देने पर Select की गई Email Delete हो जाएगी।

 

Reply (रिप्लाई) करने के लिए Shortcut Key –

Reply (रिप्लाई) करने के लिए Shortcut Key I होता है।

 

चैट कांटेक्ट सर्च करने के लिए Shortcut Key –

चैट कांटेक्ट सर्च करने की Shortcut Key G है।

 

All Mail पर जाने के लिए Shortcut Key –

All Mail को देखने के लिए Shortcut Key G + A है। G बटन और A बटन को एक साथ press करते ही All Mail की list खुल जाएगी।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Gmail Shortcut Keys in Hindi के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। इसके साथ ही Gmail Shortcut Keys को Activate कैसे करे के बारे में बताया है। अगर आपको Gmail Shortcut Keys in Hindi आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप Comments के जरिए हमसे पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Gmail Shortcut Keys in Hindi

Q.1 नया email बनाने के लिए shortcut key क्या है?

Ans. Gmail में नया email बनाने के लिए shortcut key C है जबकि एम.एस. आउटलुक में नया email बनाने के लिए Ctrl + Shift + M शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है।

Q.2 मैं ई-मेल में लिंक का शॉर्टकट कैसे बनाऊं?

Ans. किसी भी नए ईमेल संदेश के लिए हाइपरलिंक बनाने या हाइपरलिंक को इन्सर्ट करने के लिए Ctrl + K शॉर्टकट की दबाएँ।

Leave a Comment