Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें? – लैपटॉप या कंप्यूटर को बंद कैसे करें

4.7/5 - (3 votes)

Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें, How to Shut Down Computer or Laptop, Computer को Shut Down कैसे करते हैं, Laptop को Shut Down कैसे करते हैं, Computer को Shut Downकरने की Shortcut Key, Laptop को Shut Downकरने की Shortcut Key

Computer और Laptop जिनका इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को Computer या Laptop को Shutdown या बंद करने के सभी तरीको के बारे में पता नहीं होता हैं, इसलिए आज हम Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें? के बारे में जानने वाले हैं।

Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें?
Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें?

Computer या Laptop को चालू या ON करने के लिए एक अलग से बटन दिया हुआ होता है लेकिन इन्हें बंद अर्थात् Shutdown करने के लिए अलग से कोई भी बटन नही होता है।

आज हम Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें? और Computer या Laptop को Shutdown करने की Shortcut key आदि के बारे में विस्तार से जानेगे। आज हम आपको Computer या Laptop को Shutdown करने के 5 तरीको के बारे में बताएगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े …

 

Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें? –

इन सभी तरीको से आप Windows Computer या Laptop जिसमें कोई सा भी Windows हो जैसे – Windows 7, Windows 8, Windows 10 और Windows 11 सभी में ये तरीके काम करने वाले हैं। तो चलिए इन सभी तरीको के बारे में जानते हैं –

 

Start Screen से Computer को Shut Down कैसे करें? –

  • सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Start Screen पर Windows के Icon पर क्लिक करें।
  • Windows के Icon पर क्लिक करने के बाद आपको Power Button दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Start Screen से Computer या Laptop को Shutdown कैसे करें?
Start Screen से Computer या Laptop को Shutdown कैसे करें?
  • Power Button पर क्लिक करने के बाद आपको Sleep, Shut Down और Restart के option मिल जायेगा, यहाँ पर Shut Down के option पर क्लिक करें।
  • Shut Down के option पर क्लिक करते ही आपका Computer या Laptop बंद अर्थात् Shut Down हो जायेगा।

 

Shortcut Key से Laptop को Shut Down कैसे करें? –

  • सबसे पहले अपने Computer या Laptop के Keyboard में Alt + F4 Key को Press करें। 
  • अब आपके सामने एक Window open होगी उसमें OK पर क्लिक करें। जिससे आपका सिस्टम बंद हो जायेगा।
Shortcut Key से Shutdown करें
Shortcut Key से Shutdown करें
  • अब आपके सामने एक Window open होगी उसमें आपको Switch User, Sleep, Restart, Shut Down और Sign out के option होगे। 
  • इन option में से Shut Down के option को सलेक्ट करके Ok पर क्लिक कर दे। Ok पर क्लिक करते ही आपका Computer या Laptop बंद अर्थात् Shut Down हो जायेगा।

 

Lock Screen में कंप्यूटर को बंद कैसे करें –

अगर आप अपने Computer या Laptop को Lock Screen में ही बंद करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से बंद कर सकते हैं। 

  • Lock Screen पर आपको Right Side में Power Key दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
  • Power Key पर क्लिक करने बाद आपको Sleep, Shut Down और Restart के option दिखाई देंगे।
  • इन option में से Shut Down के option पर क्लिक कर दे। Shut Down के option पर क्लिक करते ही आपका Computer या Laptop बंद अर्थात् Shut Down हो जायेगा।

 

Windows + X Press करके Shut Down करें –

  • सबसे पहले आपको Shortcut keys Windows + X को एक साथ Press करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ Options आ जायेंगे, यहाँ पर सबसे नीचे Shut down or Sign out का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • Shut down or Sign out के option पर क्लिक करते ही आपके सामने Sleep, Shut Down, Sign out और Restart के option दिखाई देंगे। 
  • इन option में से Shut Down के option पर क्लिक कर दे। Shut Down के option पर क्लिक करते ही आपका Computer या Laptop बंद अर्थात् Shut Down हो जायेगा।

 

End Task से ShutDown करें –

Computer या Laptop में हमे End Task का Feature मिलता हैं जिससे हम अपने Computer या Laptop में चल रहे सभी टास्क को बंद कर सकते हैं। अगर आपका Computer या Laptop उपयोग करते वक्त Hang हो जाता हैं तो आप End Task की मदद से उसे बंद या Task को बंद कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने Computer या Laptop मे Ctrl + Alt + Del Key (Delete) को एक साथ Press करें।
  • अब आपके सामने कुछ option दिखाई देगे, यहाँ पर आपको सबसे नीचे Right Corner में Power Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Power Button पर क्लिक करते ही आपको तीन option दिखाई देंगे Sleep, Shut Down और Restart. 
  • इन option में से Shut Down के option पर क्लिक कर दे। Shut Down के option पर क्लिक करते ही आपका Computer या Laptop बंद अर्थात् Shut Down हो जायेगा।

 

Computer या Laptop को Shut Down से पहले ध्यान रखने योग्य बातें –

  • Computer या Laptop को Shut Down करने से पहले अपने System में चल रहे Program को Close कर लें जिससे data के lose होने का खतरा कम होता है।
  • Computer या Laptop को Shut Down करने से पहले सभी File को Save कर लेना चाहिए क्योकि Shut Down के बाद इन file को restore नही किया जा सकता है।
  • अगर आपने Computer या Laptop में External Hard Disk या Pendrive लगा रखी हैं तो उसे निकाल दें।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें? के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको Computer या Laptop को बंद करने में इन तरीको का उपयोग करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप Comments के जरिए हमसे पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको Computer या Laptop को Shut Down कैसे करें? आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media के माध्यम से जरूर Share करें। धन्यवाद ! 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment