हेल्लो दोस्तों आज हम Computer Cursor in Hindi के बारे में जानने वाले है। अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते है या पहली बार कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे है तो आपको कर्सर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
आज हम आपको Computer Cursor in Hindi, कंप्यूटर में कर्सर क्या है, Cursor की परिभाषा, Cursor के प्रकार, Cursor Keys क्या है और Computer में Cursor के फायदे आदि के बारे में बताने वाले है। अगर आप भी Computer Cursor in Hindi या कंप्यूटर में कर्सर क्या होता है के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े…
Computer Cursor in Hindi – कंप्यूटर में कर्सर क्या है
Computer की Screen पर जो तीर की तरह दिखने वाला निशान होता है जिससे computer screen में mouse movement की सहायता से चीजो को select करते है, open करते है और बंद करते है उसे ही cursor कहा जाता है। computer में हम cursor की सहायता से computer screen में किसी भी चीज को संचालित या कंट्रोल कर सकते है।
इसके अलावा monitor की screen पर टिमटिमाती हुई एक छोटी-सी रेखा दिखाई देती है, वही कर्सर (Cursor) कहलाता है। यह रेखा वह स्थान दिखाती है जहाँ पर टाइप किया हुआ अक्षर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
Cursor की परिभाषा (Definition of Cursor in Hindi) –
Computer Screen पर cursor एक छोटे shape की तरह होता है जो यह indicated करता है की user के द्वारा की गयी mouse की action या time की गयी कोई भी चीज computer Screen में कहाँ पर दिखेगी। कर्सर एक शेप की तरह होता है जो माउस की मूवमेंट यानि pointer device की मूवमेंट के साथ ही move होता है।
Cursor Meaning in Hindi –
कर्सर को हिंदी में यानि इसका हिंदी में मतलब सूचक या प्रसंकेतक होता है, जो monitor पर हमारे द्वारा किए गए कार्य की स्थिति को दर्शाता है।
Cursor के प्रकार (Type of Cursor in Hindi) –
Computer cursor अपनी आकृतियों के आधार पर अनेक प्रकार होते है जिनमें से निम्नलिखित है –
Arrow Cursor
एक Simple Arrow यानि तीर की तरह दिखने वाला यह cursor computer Screen में किसी भी चीज को select करने के लिए use किया जाता है।
Sizing Cursor
Sizing Cursor में दोनों ओर Arrow के चिन्ह बने होते है। sizing cursor का उपयोग window की Screen को adjust करने के लिए किया जाता है।
Sizer Cursor
Sizer Cursor के चारो ओर Arrow के चिन्ह होते है। sizer cursor का उपयोग computer Screen पर object को Move करने के लिए किया जाता है।
Wait Cursor/Busy Cursor
आपने देखा होगा की Cursor के बगल में एक गोला घूमता है इसे ही Wait /Busy Cursor कहते है। Busy Cursor यह दर्शाता है अभी आप Wait करे क्योकि window को खुलने में समय लग रहा है।
Text Cursor
जब भी आप computer में कुछ type करते है तो Typing Screen पर आपको perfect pause के आकार का एक कर्सर दिखाई देता है जिसे ही Text Cursor कहते है। text cursor का उपयोग Text को edit करने के लिए किया जाता है।
Link Cursor
Computer में Link Cursor एक Pointing finger वाले हाथ के सामान दिखाई देता। यह कर्सर केवल तभी दिखाई देता है जब आपको किसी link को फॉलो करना होता है।
कंप्यूटर में internet पर कोई web page देखते है तो उस वेब पेज में कोई link होगी तो आपको link Cursor दिखाई देगा। जैसे ही कर्सर उस लिंक के ऊपर जाएगा तो वह अपने आप Link Cursor यानि Pointing finger वाले हाथ के सामान दिखाई देने लगेगा।
Help Cursor
यह Cursor interrogative चिन्ह की तरह दिखाई देता है। यह कर्सर तब दिखाई देता है जब user के साथ साझा करने के लिए कोई useful Information है। इसके अलावा यह कर्सर वेब पेजों में भी दिखाई देता है जब user को किसी तरह की मदद की आवश्यकता होती है।
Unavailable Cursor
Unavailable Cursor एक Circle की तरह दिखाई देता है जिसके बीच में एक रेखा होती है और यह Circle लाल रंग का होता है। unavailable cursor यह बताता है कि आप जो भी कुछ क्लिक करने का Attempt कर रहे है वह moment Available नही है।
Cursor Keys क्या है (What is Cursor Keys in Hindi) –
Computer में Keyboard के वे बटन जिनकी मदद से cursor को control किया जाता है उन्हे Cursor Keys कहते है। चलिए इस Computer Cursor in Hindi आर्टिकल में Cursor Keys के बारे में भी जान लेते है।
कीबोर्ड में प्रमुख cursor keys निम्न है –
- Keyboard में 4 बटन जिन पर Arrow के निशान बने होते है वे Cursor Keys कहलाती है जिनकी मदद से कर्सर को ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं कर सकते है।
- Page Up और Page Down भी Cursor Key है जिनकी मदद से किसी पेज में कर्सर की स्थिति को आगे-पीछे कर सकते है।
- Home Key की मदद से कर्सर को पेज के शुरुआत में ले जाया जा सकता है और End Key की मदद से कर्सर को पेज के अंत में ले जाया जा सकता है।
Cursor के फायदे (Advantage of Cursor in Hindi)
- Cursor के इस्तेमाल से हम क्रम वाइज किसी computer में किसी भी काम को कर सकते है और उस कार्य को verify भी कर सकते है।
- Cursor की सहायता से कम समय में बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते है अर्थात् यह आपके कार्य करने की स्पीड को बढाता है।
- Cursor की मदद से कंप्यूटर स्क्रीन में किसी भी काम को आसानी से किया जा सकता है।
- कंप्यूटर में विशेष प्रकार के कार्यो के लिए अलग प्रकार के कर्सर होते जिससे कार्य करने में सरलता होती है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस आर्टिकल में हमने Computer Cursor in Hindi के बारे में बताया है जिसमे कंप्यूटर में कर्सर क्या है, Cursor की परिभाषा, Cursor के प्रकार, Cursor Keys क्या है और Cursor के फायदे आदि के बारे में विस्तार से समझाया है। अगर आपको Computer Cursor in Hindi से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप इसके बारे में comment के जरिए पूछ सकते है।
अगर आपको Computer Cursor in Hindi आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !