Bluetooth का आविष्कार किसने किया? – ब्लूटूथ की खोज किसने की थी?

Bluetooth का आविष्कार किसने किया? – दोस्तों आप सभी Bluetooth के बारे में जानते है लेकिन क्या आप Bluetooth की खोज किसने की के बारे में जानते है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है –

 

Bluetooth का आविष्कार किसने किया? –

Bluetooth का आविष्कार किसने किया? – Bluetooth को सबसे पहले सन 1994 में Dr. Jaap Haartsen द्वारा विकसित किया गया, जो उस समय Ericsson कंपनी (नीदरलैंड) में रेडियो प्रणाली पर कार्य कर रहे थे। Bluetooth के उपयोग के लिए 1998 में दुनिया की 6 बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी Nokia, Toshiba, Sony Ericsson, IBM, Intel और Ericsson ने मिलकर Bluetooth Special Interest Group (SIG) का गठन किया।

पहला Consumer Bluetooth 1999 में लांच किया गया। यह एक Hands free mobile headset था, इसे IEEE 802-151 के नाम से भी जाना जाता है।

Bluetooth का आविष्कार किसने किया?
Bluetooth का आविष्कार किसने किया?

Bluetooth के पांच अलग-अलग versions हैं। पहला version 1.1 था, इसके बाद 1.2, 2.0 plus EDR, 3.0 plus HB और version 4 आया था। Bluetooth के version 1.1 के अंदर ज्यादा स्पीड नही थी इसलिए इसको update किया और इसके latest version आते रहे।

आज एक mobile phone से दुसरे mobile phone में डाटा ट्रांसफर करने लिए बहुत सारे Apps मौजूद है और कुछ देर में डाटा ट्रांसफर हो जाता है। कुछ साल पहले Bluetooth को ही डाटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता था। आज ब्लूटूथ डाटा ट्रांसफर के अलावा इलेक्ट्रॉनिक device को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

Bluetooth Technology के features –

Less complication – इसमें ज्यादा complication नहीं होती है, ये बहुत ही simple technology है।

Less power consumption – ज्यादा power की consumption नहीं होती है, जो की इसे ज्यादा popular बनाता है।

Cheaper Rates – दुसरे similar technologies के तुलना में ये ज्यादा सस्ते होते हैं।

Robustness – यह बहुत ही robust होते हैं और कभी भी इनका इस्तमाल किया जा सकता है।

Distance – इनका इस्तेमाल 10 से 50 meters तक के बीच किया जा सकता है।

Data rate – इसका data rate 1Mbps तक होता है, जो की बहुत ही fast होता है।

Spreading – इसमें FHSS (Frequency Hopping Spread Spectrum) Technology का इस्तमाल होता है।

 

यह भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आपको Bluetooth का आविष्कार किसने किया? के बारे में बताया है। Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है। मुझे उम्मीद है कि आपको Bluetooth का आविष्कार किसने किया? और इस Technology के features आदि के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तथा कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे social networks जैसे कि Facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर share जरूर करे।

 

Leave a Comment