Android Clear Cache क्या है? – Cached Data Meaning In Hindi | What is Clear Cache in Hindi

Android apps cache data – दोस्तों क्या आप Clear Cache के बारे में जानते हैं। यदि नहीं जानते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में Application Clear Cache के बारे जानेंगे।

Cache एक प्रकार का Data होता है जिसे हमारा Phone System और Android Application बनाते है। Android Phone में सभी Apps का Cache Data होता है जो Application द्वारा बनाई गई File होती है।

Clear Cache क्या है?
Clear Cache क्या है?

यह Data Cache Memory में Save होती हैं। यह हमारे Phone के Storage को ज्यादा प्रभावित करता है, जिससे Phone का Storage जल्दी भर जाता है। आपने Application की Setting के तहत Clear Cache का विकल्प देखा होगा जिसका Meaning Cache Data मिटाने से है।

 

Clear Cache क्या है? – What is Clear Cache in Hindi

जब भी आप कोई Application पहली बार Open करते हैं तो उस Application को पूरी तरह Load होने में थोड़ा समय लगता है। सारे Graphics धीरे धीरे Load होते है फिर App के Home Page और अन्य Page Load होते हैं और Open होने के बाद उस App की Loading के दौरान सभी Graphics और सभी Page का Data एक अलग Memory में Save हो जाता है।

इस Data को Cache Data कहते हैं। फिर अगली बार जब भी उस App को खोलते है तो उस App का Cache Data तुरन्त Load हो जाता है। जिसके कारण Apps के शुरूआती Graphics और सभी Page जल्दी Load हो जाते हैं और Application जल्दी खुल जाती है।

उदाहरण के तोर पर जब भी आप कोई Social Media जैसे Facebook खोलते हैं तो आप इसके Home Page या जिस भी Page में Visit करते हैं सभी Cache Memory में Save हो जाता है।

अगली बार Facebook बिना Internet के खोलने पर भी पूर्व में Visit की गई सामग्री तेजी से Load हो जाती है, यही Cache Data है। Cache Data होने से Device पर पूर्व में Visit की गई चीजों को अगली बार Visit करने पर उनका Loading Time कम हो जाता है। इससे Processor को भी कम कार्य करना पड़ता है जिसके कारण Power की बचत और Device भी गर्म नहीं होगा।

 

Cache Data Clear ना करने से Phone Storage कैसे भरता है – 

किसी App को जितनी बार Open किया जाए वह App उतनी बार नया Cache Data बनाती है और धीरे-धीरे यह Data बढ़ने लगता है। इस कारण से यह Phone का कुछ Storage ले लेता है।

इसी तरह हमारे Mobile में बहुत सारे Apps होते हैं। जो धीरे धीरे Mobile Storage भर देते हैं और जिस कारण Mobile की Speed कम भी हो जाती है, ऐसे में सभी Application Setting में जाकर Clear Cache कर देना चाहिए। 

 

Android Phone में Clear Cache कैसे करे? (How to Clear Cache in Android Phone) – 

Android फोन में Clear Cache करने के लिए यानि Cache Data मिटाने के लिए प्रत्येक App की Setting में जाना होगा। इसके लिए निम्न चरणों का पालन करें – 

  • जिस भी App का आपको Data Clear Cache करना है। उसे Home Screen पर Long Press करें उसके बाद उस Application पर App Info विकल्प दिखाई देंगा।
  • अब आपको Application Information में Storage & Memory पर Click करना है।
  • फिर Clear Cache पर Click करें। आपके Application का Cache Data साफ हो जाएगा। यहां ध्यान दें कि जब भी आप Clear Cache Delete करते समय आप Clear Data पर Click ना करें दे। इससे उस Application का सारा Data मिट जाएगा।

 

अन्य तरीके –

  • दूसरा तरीका Android Mobile की Setting खोलें। अब Storage और Memory में जाएं।
  • यहां Internal Storage पर Click करें फिर Apps और Games पर Click करें। अब App
  • Information Manu से Clear Cache करें।

 

Clear Cache करने से क्या होगा – 

Cache Data हटाने से Phone की Memory काफी हद तक खाली हो जाती है और हमें नई चीज़ों के लिए पर्याप्त Storage मिल जाता है। यदि आपने Clear Cache कर दिया है तो दूसरी बार जब भी आप App खोलेंगे तो वह App Smoothly तरीके से खुलेगा।

Cache Data अधिक बार भी हटाने से बचना चाहिए इन्हें जितनी ज्यादा बार हटाएंगे उतनी ही बार App को वह Data Internet या और स्रोंतो से Load करने में अधिक समय तथा अधिक Power की आवश्यकता होगी। जिसका प्रभाव Processor और Battery पर पड़ता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) – 

आज हमने आपको “Android Clear Cache क्या है?” के बारे में सारी जानकारी दी है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे। धन्यवाद ! 

 

Leave a Comment