Top 10 Best Ai photo banane wala app – ऐ आई फोटो बनाने वाला ऐप्प

5/5 - (3 votes)

हेल्लो दोस्तों अगर आपको भी ऐ आई फोटो बनाना पसंद है लेकिन आप जैसा सोच रहे हो वैसी फोटो बना नही पा रहे है तो आप गलत AI एप्प का उपयोग कर रहें है। 

आपको आज हम इस आर्टिकल में Best Ai photo banane wala app ’s के बारें मे बतायेंगे, आप जो देखते हो विभिन्न सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook, SnapChat आदि पर लोग बहुत सी अच्छी अच्छी पोस्ट शेयर करते है। और उनपर लाइक्स की बोछार होती है वो पोस्ट इन दिनों वाइरल हो रही है जो की ai से बनी होती है।  

आप भी आर्टिकल पूरा पढ़ते ही सीख जाओगे की कौनसे एप्प का उपयोग करके ai फोटो बनायीं जाती है, आप भी अच्छे से अच्छा Ai फोटो बनाना सीख लो तो चलिए दोस्तों शुरू करते है…

Ai photo banane wala app
Ai photo banane wala app

 

Ai photo banane wala app – 

दोस्तों हमने आपको निचे टेबल में टॉप 10 बेस्ट ai से फोटो बनाने वाले एप्स की लिस्ट दी है आप इनमे से किसी भी एप्प का उपयोग कर सकते है और आर्टिकल में देख सकते है की इनका उपयोग कैसे करें

 App NameApp Description
1BingAI image Creator
2ToonmeOur photo convert AI Cartoon
3AI PhotoArt, Profile Picture
4WonderAI art Generator
5LensaArt Image & photo editor
6FaceappAI face Editor
7Deep artAI Art image creator
8ReminiAI photo Enhancer
9PhotoleapPhoto Editor/AI art
10Photo RoomAI photo editor

अगर आप विस्तार से जानना चाहते है की इनमे से कौनसा Ai एप्प क्या क्या कर सकता है, और कैसे इनको उपयोग करें तो निचे हमने लाइन से इनके बारें में बताया है आप पढ़ सकते है। 

 

Bing Ai से फोटो कैसे बनाये – 

इस एप्प को हमने ai फोटो बनाने वाले एप्प की श्रेणी में सबसे उपर रखा है क्योंकि इसमें आप AI फोटो बना सकते है जैसे आप describe करोगे वैसे ही ये ai आपको फोटो बनाकर दे देगी। 

ये एप्प माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की है, वैसे तो बिंग एक सर्च इंजन है लेकिन इसमें अभी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ai की पॉवर भी डाली गयी है आप चाहें तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्प में ai का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप्प डाउनलोड करना है और ओपन करना है जैसे ही आप ओपन करोगे आपको सर्च लाइन दिखेगी जिसमे आपको सर्च करना होगा image creator 

इमेज क्रिएटर में जब आप इंटर करोगे तो आपको एक empty box मिलेगा जिसमे आपको describe करना होगा अपना मन पसंद फोटो और उसके बाद आपको join&Create बटन पर क्लिक करना है

आप आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में sign in करना है और फिरसे prompt लिखकर box में डालना है और create बटन दबाना है अब ऐ आई प्रोसेस के द्वारा आपकी फोटो रेडी हो जाएगी और बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी में आप Bing को try करें।

  • ai photo kaise banaye – आपको हमने जो Ai एप्प्स की लिस्ट दी है उनमे से आप किसी भी एप्प का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है आपको किसी भी एप्प में लोग इन करने की जरुरत पड़ सकती है बाकि इनको उपयोग करना बहुत आसान है, इन एप्प्स की मदद से आप किसी भी फोटो को art में बदल सकते है, अपनी फोटो को कार्टून में बदल सकते है, और इसके अलावा अपने फेस को भी बदल सकते है इस प्रकार के बहुत से Ai कार्य चुटकियों में हो जायेंगे इन एप्प से..

इन्हें भी पढ़े –

 

अगर आपको ऐ आई फोटो बनाना सीखना है और आपको अलग अलग तरह के प्रोमट लिखे हुवे चाहिए जो की Bing ai में लिखते ही आपको फोटो बनी बनाई मिल जाये तो आप नीचे दी गयी youtube विडियो भी देख सकते है।

 

Final Word – 

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको best ai photo banane wala apps के बारें में बताया है और बिंग ऐ आई से फोटो बनाने की पूरी प्रोसेस बताई है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वो भी सीख सके की ai photo kya hai, और ai फोटो कैसे बनायीं जाती है।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment