Aadhar Card me Mobile Number kaise check kare | Aadhar Card Mobile Number Check 

Aadhar Card me Mobile Number kaise check kare – आप कोई भी online आधार सर्विसेज का लाभ उठाते है या आधार कार्ड को update कराते है तो  online आधार कार्ड authentication के लिए आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। आप भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करना चाहते है या आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है यह जानना चाहते है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।

Aadhar Card me Mobile Number kaise check kare
Aadhar Card me Mobile Number kaise check kare

अगर, आप नहीं जानते की कौनसा नंबर आधार कार्ड में जुड़ा है तो कैसे पता चलेगा की OTP किस नंबर पर जायेगा। बिना OTP के आप ऑनलाइन आधार सर्विसेज का उपयोग नहीं कर सकते हैं – जैसे आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए और आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए OTP Verification जरुरी है। Aadhar Card Mobile Number Check करने के कई तरीके हैं जिनमे से हम आपको सबसे सरल तरीको के बारे में बताएगे जिससे आपको Aadhar Card me Mobile Number kaise check kare का जवाब मिल जाएगा। तो चलिए जानते है इसके बारे में …. 

 

Aadhar Card me Mobile Number kaise check kare – आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर है कैसे चेक करे 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए –

  • आधार कार्ड नंबर
  • Computer/Laptop या Smartphone 
  • Internet 
  • Internet चलाने की basic जानकारी

ये सभी चीजे अगर आपके पास है तो आप आसानी से मोबाइल नंबर जो आपके आधार में जुड़ा हुआ पता कर सके।

 

Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare (आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर चढ़ा है कैसे चेक करे) –

Online आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले computer/laptop या mobile में किसी भी browser को open करे।
  • अब आप UIDAI की ऑफिसियल साइट पर जाए – https://uidai.gov.in/
  • अब आपको “Aadhaar Services” सेक्शन के अंदर “Verify an Aadhaar Number” के ऑप्शन पर click करना है।
Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare
Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare
  • अब इसके बाद एक नई window ओपन होगी जिसमे आपको “Check Aadhar Validity” के ऑप्शन पर click करना है।
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है कैसे चेक करे
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है कैसे चेक करे
  • अब आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमे आपको Enter Aadhaar Number में अपना 12 अंक का आधार नंबर भरना है और Enter Captcha में सामने दिया गया कैप्चा कोड भरना है और Proceed पर क्लिक कर देना है।

  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आधार कार्ड से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।
  • इस पेज में आप आपने आधार से कार्ड लिंक मोबाइल नंबर को देख सकते है। यहाँ पर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का अंतिम 3 अंक प्रिंट होगे जैसा आप आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

यहाँ security के लिए मोबाइल नंबर पूरा नहीं दिखाया जाता है सिर्फ मोबाइल नंबर के अंतिम तीन डिजिट ही दिखाए जाते है और पहले 7 अंक पर क्रॉस मार्क होता है। लास्ट 3 डिजिट नंबर हीं काफी है यह पता लगाने के लिए आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर जोड़ा गया है। 

अगर मोबाइल नंबर के जगह पर पूरा Blank दिख रहा है यानि कोई भी mobile number show नही हो रहा है तो आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर नहीं चढ़ा हुआ है। ऐसे में आपको अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा।

 

mAadhar App से आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर है कैसे चेक करे (Aadhar Card Mobile Number Check) –

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से mAadhar App डाउनलोड कर लेना है।

  • mAadhar App को ओपन करे और लॉगिन करे।
  • अब Aadhar Services सेक्शन में “Verify Aadhar” पर click करे।
  • अपना आधार कार्ड नंबर डाले।
  • Security Captcha भरे और Submit कर दे।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आधार से लिंक मोबाइल नंबर प्रिंट होगा।
  • यहाँ आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर के अंतिम के चार अंक ही दिखेंगे और पहले 6 अंक की जगह क्रॉस मार्क होगा।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको mAadhar App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Aadhar Card me Mobile Number kaise check kare के बारे में जाना है। हमने आपको Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare, आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है कैसे चेक करे और mAadhar App से आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर है कैसे चेक करे के बारे में बताया है। Aadhar Card me Mobile Number kaise check kare से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment