Whatsapp Chat Lock कैसे करे? – WhatsApp पर Personal Chat को Lock कैसे करे?

Rate this post

Whatsapp Chat Lock कैसे करे? – Whatsapp वर्तमान में दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला messaging app है। आप भी Whatsapp का उपयोग करते है क्या आप Whatsapp Chat Lock कैसे करे? के बारे में जानते है।

अधिकतर लोगो को Whatsapp पर Private Chat कैसे करे या Whatsapp Chat को Lock कैसे करे के बारे में जानकारी नही होती है और ले लोग किसी अन्य app की सहायता से Whatsapp की Chat पर Lock लगाते है।

Whatsapp Chat Lock कैसे करे?
Whatsapp Chat Lock कैसे करे?

कुछ लोग Whatsapp पर ही Lock लगा देते है लेकिन आज हम आपको Whatsapp में Chat को Lock करने के बारे में बताएगे जिससे आपको पूरे Whatsapp पर Lock लगाने की आवश्यकता नही है और साथ ही किसी भी app को download करने की आवश्यकता नही है।

आप अपनी Personal Chat को लॉक कर पाएगे जिससे आपकी personal chat को बिना आपकी अनुमति के कोई भी नही देख पाएगा। तो चलिए Whatsapp Chat Lock कैसे करे? के बारे में विस्तार से जानते है –

 

Whatsapp Chat Lock कैसे करे? – WhatsApp पर Personal Chat को Lock कैसे करे?

अब आप बिना किसी अन्य ऐप की सहायता से Whatsapp में Chat पर Lock लगा सकते है। आज हम आपको Whatsapp Chat पर Lock कैसे लगाए, Whatsapp पर Locked Chat को Unlock कैसे करे? और Whatsapp Chat Lock Feature के फायदे के बारे में बताएगे। आप भी Chat Lock का उपयोग करके अपनी Personal Chat सुरक्षित कर सकते है।

 

Whatsapp Chat पर Lock कैसे लगाए? –

Whatsapp Chat पर Lock लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले Whatsapp को Update कर ले जिससे आप इसके नए फीचर का उपयोग कर पाए।
  • अब आपको अपने मोबाइल में Whatsapp को open कर लेना और Chats के section में जाना है।
  • अब आपको उस Chat को open कर लेना है जिसे आप Lock करना चाहते है।
  • इसके बाद आपको ऊपर की ओर Three Dots पर क्लिक करना है और उसके बाद View Contact पर क्लिक कर देना है जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
WhatsApp पर Personal Chat को Lock कैसे करे?
WhatsApp पर Personal Chat को Lock कैसे करे?
  • इसके बाद आप जैसे ही नीचे की ओर स्क्रॉल करेगे तो आपको Chat Lock का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको Chat Lock के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Whatsapp Chat पर Lock कैसे लगाए?
Whatsapp Chat पर Lock कैसे लगाए?
  • इसके बाद एक pop-up ओपन होगा जिसमे आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

  • इसके बाद एक बार अपने मोबाइल के Fingerprint Sensor पर अपना अंगूठा लगाकर Lock Confirm कर लेना है।
  • अब आपकी chat lock हो गई है।
  • अब आप जैसे ही Chats section में वापस आएगे तो आपको सबसे ऊपर Locked chats का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपके द्वारा लॉक की गई चैट है।

  • अब आपको Locked chats पर क्लिक करना है और Fingerprint Sensor पर अपना अंगूठा लगाकर Lock Confirm करना है। इसके बाद आप लॉक चैट को देख पाएगे।

इस प्रकार आप आसानी से Whatsapp में Chat पर Lock लगा सकते है और जिसे आपके अलावा कोई अन्य open भी नही कर पाएगा।

 

Whatsapp पर Locked Chat को Unlock कैसे करे? –

Whatsapp में Locked Chat को Unlock करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको Locked chats में जाना है उसके बाद आप जिस भी Chat को Unlock करना चाहते उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Three Dots पर क्लिक करना है और उसके बाद View Contact पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Chat Lock के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे off कर देना है।
  • जैसे ही आप Chat Lock को off करने के लिए इस पर क्लिक करेगे तो यह आपसे Fingerprint मांगेगा तो आपको Fingerprint Sensor पर अपना अंगूठा लगाकर Confirm कर देना है।
  • ऐसा करने ही Lock की गई Chat Unlock हो जाएगी।

 

Whatsapp Chat Lock Feature के फायदे –

Whatsapp Chat Lock Feature के अनेक फायदे है जो निम्न है –

  • यह Fingerprint Protected Feature है जिसका इस्तेमाल करना पूरी तरह से Secure है।
  • एक साथ कई Contact की Chat को safe lock किया जा सकता है।
  • Chat Lock वाले सभी Contact एक ही जगह save रहते है।
  • आपके Fingerprint या Password के बिना इसे कोई अन्य यूजर इसे खोल नही सकता है।
  • Lock किए गए Contact की notification में message previewभी नहीं दिखता है।
  • Chat को Lock करने के लिए आपको किसी अन्य Application की आवश्यकता नही होती है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Whatsapp Chat Lock कैसे करे?, WhatsApp पर Personal Chat को Lock कैसे करे? के बारे में जाना है जिसमे Whatsapp Chat पर Lock कैसे लगाए? के बारे में step by step और screenshot की सहायता से विस्तार से समझाया है। 

अगर आपको Whatsapp Chat Lock कैसे करे? से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे हमसे पूछ सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला यो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद ! 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment