Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye – एयरप्लेन मोड में नेट कैसे चलाये | how to use internet in flight mode

4.8/5 - (5 votes)

Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye,एयरप्लेन मोड में नेट कैसे चलाये, airplane mode me net kaise chalaye, Flight mode me internet kaise chalaye, How to use internet in flight mode, airplane mode me net kaise chalaye 

जब भी हम Computer, Laptop या Mobile में कोई online कार्य कर रहें होते है तो बीच में किसी का Call या Massage आ जाता है जिससे कार्य करने में दिक्कत होती है। ऐसा होने पर हम सोचते है की काश ऐसी कोई ट्रिक होती जिससे SIM तो बंद हो जाए लेकिन internet चलता रहे। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही ट्रिक Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye यानि की आप फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट चला सकते है। 

Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye
Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye

सभी जानते हैं कि फोन में एयरप्लेन मोड ऑन हो तो इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते हैं या फोन से किसी को कॉल भी नहीं कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले है जिससे आप भी अपने फोन में Airplane Mode के ऑप्शन को ON करके आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो।

 

Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye (एयरप्लेन मोड में नेट कैसे चलाये) –

आप भी अपने मोबाइल में Airplane Mode/Flight Mode चालू करके आसानी से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। एयरप्लेन मोड में नेट कैसे चलाये के लिए निम्न steps को follow करे –

  • सबसे पहले मोबाइल में नेट कनेक्शन यानि Data को On कर दे और इसके बाद Flight Mode या Airplane Mode को On कर दे।
  • अब इसके बाद अपने मोबाइल के Dialpad को open कर ले करें और इसमें *#*#4636#*#* कोड को डायल करें। 

  • जैसे ही आप यह कोड डायल करेंगे तो आपके मोबाइल फोन का Testing page ओपन हो जाएगा। जहाँ पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो Phone Information 1, Phone Information 2 और Wi-Fi Information है।

  • अब यहाँ पर आप अगर SIM 1 से नेट चलाना चाहते हैं तो Phone Information 1 के ऑप्शन को चुनें, और अगर SIM 2 से नेट चलाना चाहते हैं तो Phone Information 2 के ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद Phone Information का पेज खुलेगा जिसमें आपको Mobile Radio Power के ऑप्शन को On कर देना है। इस ऑप्शन को ऑन करते ही आप फ्लाइट मोड में इंटरनेट का उपयोग कर सकते हो।
  • यहाँ Mobile radio power के ऑप्शन के तहत एक Volte provisioned का ऑप्शन है इसे भी ऑन कर सकते हैं।

  • इन दोनों ऑप्शन को ऑन करने के बाद आप अपने फोन में बिना किसी समस्या के net चला सकते हो जबकि आपके फोन में एयरप्लेन मोड भी ऑन रहेगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye की ट्रिक के बारे में सरल और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। हमने एयरप्लेन मोड में नेट कैसे चलाये या फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं के सभी steps को सरल और आसन तरह से बताया है एवं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आपका Airplane Mode Me Net Kaise Chalaye से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment