सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स, सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है?, वीडियो गाना बनाने वाला ऐप्स?, Top Video Maker Apps In Hindi, वीडियो बनाने वाला ऐप्स। क्या आप भी वीडियो बनाना चाहते है अर्थात् आपको भी विडियो बनाना पसंद हैं, तो आपको वीडियो बनाने वाला ऐप जरूर इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि गूगल पर अनेक बेस्ट वीडियो बनाने वाले Apps हैं।
इन app की मदद से आप अपने मोबाइल से Video Making और Video Editing करके video बना सकते हैं। वर्तमान समय में लोग Social Media पर वीडियो शेयर सबसे ज्यादा करते हैं, जैसे Facebook, Instagram, youtube आदि, तो इसके लिए आपको सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स की जरूरत होती है इसलिए आज हम आपको Best Video banane wala apps के बारे में बताने वाले है।
सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Achcha Video Banane Wala Apps) –
बेस्ट वीडियो बनाने वाले apps आपको Play Store और iOS Store पर बहुत सारे मिल जाएगे लेकिन उनमें से अधिकांश में आपको best app के फीचर्स नहीं मिलेंगे जिससे आपको वीडियो बनाने में परेशानी होगी।
अगर आप बेस्ट वीडियो बनाना हैं चाहते है तो सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में जरुर जाने क्योकि हम काफी research और review करने के बाद आपके लिए Best Video maker App लाए है। इन apps की सहायता से आप सबसे अच्छा वीडियो create कर सकते है, तो चलिए जानते है सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में –
KineMaster –
KineMaster एप्प best Video बनाने वाले app में से एक है। इसमें आपको video बनाने के साथ professional features भी मिलते हैं। इस एप्लीकेशन की महत्वपूर्ण बात यह हैं की यह एक full-featured professional app हैं। अगर आप वीडियो edit करना चाहते हैं तो filter लगाकर वीडियो को एक quality दे सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से download भी कर सकते है। जहाँ इसकी 100M+ download और rating 4.3 की हैं।
FilmoraGo –
आप video की quality से परेशान हैं तो FilmoraGo सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको वीडियो बनाने की हर प्रकार की सुविधा मिलेंगी और इसके प्रत्येक features में कुछ अलग ही बात हैं, जिसकी सहायता से आप अपने video को एक अलग ही Professional look दे सकते हैं। इस app की सहायता से आप वीडियो पर text भी लिख सकते हैं।
यह एप्लीकेशन 100% Free है अर्थात् आपको इस application के लिए एक भी पैसा देना नहीं पड़ता हैं। इस app के पुराने होने के साथ इसमें आपको कोई भी समस्या देखने को नहीं मिलेंगी। इस एप्लीकेशन को आप Play Store से download कर सकते हैं, जहाँ इसकी 50M+ download और rating 4.6 की हैं।
Video Maker with Song & Photo –
आप कई सारे फोटो का वीडियो बनाकर उसमें गाना लगाना चाहते हैं, तो Video Maker with Song & Photo App को जरूर इस्तेमाल करें। यह popular online वीडियो बनाने वाला App हैं, इसमें आप वीडियो के साथ फोटो भी बना सकते हैं।
अगर आप सोशल मिडिया के लिए story बनाना चाहते है तो इस एप्लीकेशन से अच्छा स्टोरी बनाकर उसे publish कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप Play Store से download कर सकते हैं, जहाँ इसकी 10M+ download और rating 3.9 की हैं।
Video Editor –
आप आसानी से वीडियो edit करना चाहते हैं तो Video Editor App को इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आपको video edit करने के आसान features मिलते हैं, जो बिल्कुल फ्री में हैं। इसमें आप background किसी भी वीडियो का बदलकर बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन को अब तक 10M+ से ज्यादा डाउनलोड कर लिए हैं और इसकी रेटिंग 3.4 की हैं।
VideoShow –
आप भी YouTube के लिए शानदार intro बनाना चाहते हैं तो इसके लिए VideoShow app सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स है। इससे आप अच्छा intro बनाकर youtube यूजर को आकर्षित कर सकते है और first impression देकर फॉलोवर्स भी बढ़ा सकते हैं।
इस application में आपको एनिमेशन, म्यूजिक, कार्टून, स्टीकर, साउंड इफ़ेक्ट, बैकग्राउंड इमेज जैसे Best Filter मिलते हैं, जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का अच्छा विडियो आसानी से बना सकते हैं। इस एप्प को लगभग 100M+ download लोगों ने कर लिया हैं और इसकी रेटिंग 4.5 की हैं।
Photo Video Maker –
Photo video maker ऐप्प भी वीडियो बनाने वाले apps की लिस्ट में आता है। इसमें जो basic features मिलते हैं वह सभी फ्री में देखने को मिलते हैं। इस app के द्वारा आप खराब वीडियो से quality, resolution बना सकते हैं। अगर आप Photo Video Maker App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह play store पर हैं, जहाँ इसकी 10M+ download और rating 3.9 की हैं।
Viva Video –
Viva Video app आपको बहुत पसंद आएगा क्योंकि इस एप्प के द्वारा आप अपने वीडियो में Slow Motion, Fast motion, Background Music, Background Blur जैसे फीचर्स को add करके edit कर सकते हैं।
Viva Video से video बनाने के लिए आपको एक या दो वीडियो पर Demo करना होगा तभी आप इस app को अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन को आप Play Store से download कर सकते हैं, जहाँ इसकी 100M+ download और rating 4.5 की हैं।
Quick App –
आप भी Reels, YouTube या फिर अन्य किसी भी प्रकार के video को बनाने के लिए सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स ढूढ़ रहे हैं, तो इसके लिए Quick App काफी Popular और best app हैं। इस app के Advanced Features का इस्तेमाल करके आप शानदार वीडियो बना सकते हैं और इसमें आपको फोटो बनाने के लिए कई अच्छे फीचर्स भी मिल जाएगे।
इसमें फ़ास्ट मोशन, स्लो मोशन, फ़िल्टर, ट्रीमर, स्टीकर, ऑटो एडिट, Text Add, Font Size, बैकग्राउंड चेंज, बैकग्राउंड म्यूजिक आदि फीचर्स मिल जाएगे। इस एप्लीकेशन को आप Play Store से download कर सकते हैं, जहाँ इसकी 100M+ download और rating 4.7 की हैं।
Film Maker Pro –
Film Maker Pro बेस्ट एप्प हैं जिसकी सहायता से आप एक छोटी सी Film भी बना सकते हैं। इसमें आप Video Edit भी कर सकते हैं और यह app विडियो बनाने के लिए AI पर काम करता हैं। इसमें Best फीचर्स मिलते हैं जिससे विडियो बनाने वाले लोग 100% खुश होते हैं।
इसमें विडियो बनाने के लिए कुछ Extra feature हैं जैसे -वीडियो इंट्रोडक्शन, म्यूजिक एंड साउंड इफेक्ट, 50+ फ़िल्टर, बैकग्राउंड ब्लर, 30+ Transitions, Video Trimmer and Cutter, स्लो और फ़ास्ट मोशन आदि। यह एप्लीकेशन Play Store पर मौजूद है, जहाँ इसकी 10M+ download और rating 4.4 की हैं।
Rizzle App –
अगर आपको Shorts Video बनाना पसंद हैं, तो आप Rizzle App का उपयोग कर सकते हैं क्योकि इसमें आपको सभी तरह के विडियो बनाने के फीचर्स मिलेगे जिससे आप YouTube Short, WhatsApp Status, Moj Video, Reels, MX TakaTak आदि एप्लिकेशन के लिए विडियो बना सकते हैं। इसके साथ इसमें Template विडियो बनाने के लिए फ़िल्टर फ्री में मिलते हैं। यह एप्लीकेशन Play Store पर मौजूद है, जहाँ इसकी 5M+ download और rating 4.3 की हैं।
इन्हें भी पढ़े –
- RKCL क्या है?
- RSCIT क्या है?
- CD क्या है?
- RS-CFA Course क्या है?
- Computer के Parts
- Kali Linux क्या है?
- CPU क्या है?
- Extensions क्या है?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने आपको सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। इन apps की मदद से आप भी video बना सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी दे। धन्यवाद !