Google Account Delete कैसे करे – How to Delete Google Account | Mobile से Google Account Remove कैसे करें

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज में आपको “Google Account Delete कैसे करे” के बारे बताउगा। आप Google या Gmail Account का उपयोग तो आप जरुर करते होंगे। लेकिन कभी कभी ऐसी Situation आ जाती है की हमें वह Account Delete करना पड़ता है। इसीलिए आज में इस आर्टिकल में हम Gmail Account को Temporary और Permanently Delete करने के बारे में पूरी जानकारी देगे।

Google Account Delete कैसे करे
Google Account Delete कैसे करे

पहला यह की वह Google Account आपका ही होना चाहिए और आपको उसका Password पता होना चाहिए, दूसरा उसमे आपका कोई Recovery EmaIl Address या Phone Number Linked होना चाहिए।

अगर उस Google Account में Two-Step Verification Enabled है तो Phone Number होना अनिवार्य है। तो चलिए अब जान लेते हैं कि Gmail (Google) Account Delete कैसे करे…..

 

Google Account Delete कैसे करे (How to Delete Google Account in Hindi) –

Google Account Delete करने के तरीके निम्न प्रकार से है –

  • अपने Mobile में Settings > Accounts > Google में जाएँ और Add Account पर Click करें। Web Page खुलने पर कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
How to Delete Google Account in Hindi
How to Delete Google Account in Hindi
  • ऊपर आपको वह Gmail ID डालना है जिसे आप Delete करना चाहते हैं. इसके बाद Next पर Click करें।
  • अब नए Page में उस Gmail ID का Password डालना है और फिर Next पर Click कर देना है।

  • अगर आपके Google Account में 2-Step Verification Enabled है तो कुछ ऐसा Page खुल कर आएगा जिसमे आपके Mobile Number पर OTP, या किसी Device पर Confirmation का Option आएगा। जिस भी तरीके से आप Verify करना चाहें, कर सकते हैं।

  • इसके बाद कुछ Option और आते हैं जिनमे Yes I’m in और I agree पर Click कर दें।

  • इस प्रकार वह Google Account आपके Mobile में Add हो जायेगा, इसके बाद ही आप उसे Delete कर सकते हैं।
  • अब फिर से My Account.google.com URL को अपने Browser में Open करें, यह Page कुछ इस तरह का दिखेगा।

  • अब Profile Photo में Click कर के वह Google Account Select कर लें जिसे आप Delete करना चाहते हैं।

  • इसके बाद Data and Privacy Tab में जाएँ और नीचे Scroll कर के Delete your Google Account पर Click करें। (याद रखें इस Tab में एक और Option रहता है Delete a Google Service इस पर Click नहीं करना है)

  • अब नए Page में अपने उसी Google Account का Password डालें और Next पर Click करें।

  • इसके बाद अगले Page में नीचे Scroll करें और दिखाए गए दोनों Box में टिक करने के बाद DELETE ACCOUNT पर Click करें।

  • अब आपका Google Account Delete हो चुका है। अगर कभी आपका मन बदल जाता है और आप इसे Recover करना चाहते हैं तो Account Delete होने के 20 दिन के अंतर्गत इसे Recover किया जा सकता है। उसे वापस पाने के लिए या तो Password या फिर Phone Number की जरुरत पड़ेगी। 20 दिन के बाद आपका Account अपने आप Permanently Delete हो जाता है, और उसके बाद कोई भी उस Account को Recover नहीं कर सकता है।

 

Mobile से Google Account Remove कैसे करें (How to Remove Google Account from Mobile in Hindi)- 

आपने उस Google Account को Delete तो कर दिया लेकिन वह अभी आपके Mobile से Remove नहीं हुआ है। अगर आपको अपने किसी एक Google Account को किसी एक Device (Mobile) से ही Remove करना है लेकिन उसे Delete नहीं करना है तो उसके लिए नीचे दिया हुआ तरीका अपनाएँ। हो सकता है की आपको सिर्फ Google Account को Remove करना हो, तो ऐसे में ऊपर बताये तरीके को छोड़ दें और इस तरीके से Remove करें।

  • अपने Mobile की Settings में जाएँ।
  • इसके बाद Accounts Option पर Click करें।
Mobile से Google Account Remove कैसे करें
Mobile से Google Account Remove कैसे करें
  • इसके बाद Google पर Click करें।
How to Remove Google Account from Mobile in Hindi
How to Remove Google Account from Mobile in Hindi
  • अब सभी Google Accounts की List आपके सामने होगी।

  • जिस Account को Remove करना है उसे Select करें।
  • इसके बाद More या Three डॉट ⋮ पर Click करें।

  • इसके बाद Remove Account पर Click करें।
Delete Google Account in Hindi
Delete Google Account in Hindi

इसके बाद वह Google Account आपके Mobile से Remove हो जाएगा। 

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको “Google Account Delete कैसे करे” करने और उसे मोबाइल से Remove करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे और इसी तरह की ज्ञान्वर्ध्क जानकारियों के लिए हमारी Site के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद ! 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment