RSCIT Full Form – आज की इस पोस्ट में हम आपको RSCIT Full Form और RSCIT से संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे। शायद आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको पहले से ही RSCIT के बारे में पता होगा लेकिन अधिकतर लोग ऐसे भी होंगे जिनको इसके बारे में नहीं पता होगा।
अगर आप भी RSCIT Full Form के बारे में Search कर रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको RSCIT से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, यदि आपको RSCIT से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप सभी लोग हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ….
RSCIT Full Form – आरएससीआईटी का पूरा नाम क्या है?
RSCIT का Full Form “Rajasthan State Certificate of Information Technology” है। इसे राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में हर रोजगार या सरकारी नौकरी के लिए एक वैध कंप्यूटर कोर्स की मांगा जाता है। RSCIT computer Course एक ऐसा Course है जिसे हर जगह स्वीकार किया जाता है।
RSCIT Full Form in Hindi (RSCIT को हिंदी में क्या कहते है?) –
RSCIT का हिंदी में मतलब राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी (Rajasthan State Certificate of Information Technology) होता है।
आरएससीआईटी कोर्स का परिचय –
RSCIT Rajasthan सरकार द्वारा चलाया गया एक Course है जिस से राज्य में कंप्यूटर साक्षरता बढ़ाने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
Rajasthan State Certificate of Information Technology (RSCIT) राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा दिया जाने वाला डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है। इसके अलावा इस Course का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) के सहयोग से किया जाता है।
यह राजस्थान के अंदर सभी सरकारी नौकरियों के लिए मान्य किया गया है। यह प्रमाण पत्र वर्ष 2009 में RKCL, राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया था। सरकारी नौकरियों में वैध होने के कारण RSCIT सबसे लोकप्रिय सर्टिफिकेट बन गया है। RSCIT Course को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को एक Exam पास करना होता है और उसके बाद ही उम्मीदवार को RSCIT का प्रमाणपत्र दिया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें –