Computer में RAM कैसे Check करे – How to Check RAM in Computer | Laptop में RAM कैसे Check करे

4.6/5 - (5 votes)

Computer में RAM कैसे Check करे – RAM किसी भी Device के लिए सबसे महत्वपूर्ण Memory होती है। RAM की full form random access memory होती है। RAM Computer के Application program को चलाने में मदद करती है। RAM के बिना कंप्यूटर On नहीं हो सकता है।

आपने लोगों को mobile खरीदते समय यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि इस mobile की RAM कितनी है। जिस mobile की RAM ज्यादा होती है लोग उसे ही खरीदते है। Mobile की तरह ही Computer में भी RAM होती है। अगर आप भी Computer में RAM कैसे Check करे? के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े …

 

Computer में RAM कैसे Check करे – How to Check RAM in Computer Hindi

computer या Laptop में RAM को चेक करना आपको आना चाहिए ताकि आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की रैम को चेक कर पाए 

Check RAM in Computer & Laptop –

हम आपको Computer और Laptop में RAM को check करने के 3 तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आप पता लगा पाएंगे कि आपके computer में कितने GB की RAM लगी हुई है।

पहला तरीका – 

Start Button – सबसे पहले screen के निचले-बांये कोने से विंडोज लोगो (Windows logo) पर क्लिक करें।

Settings – अब windows के निचले-बांये तरफ Settings icon पर क्लिक करें। Settings icon पर क्लिक करते ही Settings windows खुल जाएगी।

Computer में RAM कैसे Check करे?
Computer में RAM कैसे Check करे?

 

System – Settings windows के ऊपरी-बाँये तरफ System का एक option है, जिसमे एक Laptop की तरह दिखने वाला icon होगा उस पर click करे।

Computer में RAM कैसे Check करे?
Computer में RAM कैसे Check करे?

About – System icon पर click करने पर System window खुल जाएगी, जिसमे नीचे की तरफ About का Tab होता है। इस पर click करते ही, आपके computer की सारी जानकारी की एक लिस्ट सामने आ जाएगी।

Computer में RAM कैसे Check करे?
Computer में RAM कैसे Check करे?

 

दूसरा तरीका –

Laptop में RAM कैसे Check करे
Laptop में RAM कैसे Check करे
  1. सबसे पहले आप Computer की Desktop पर This Pc icon को select करे।
  2. अब इस select icon के ऊपर Right Click करना है।
  3. इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको सबसे नीचे Properties पर क्लिक कर देना है। 
  4. Properties पर क्लिक करने ही एक window खुलेगी, जिसमे आप RAM की Detail देख सकते हैं।

 

Laptop में RAM कैसे Check करे –

  1. अपने laptop के Keyboard से Short Key Window + R Press करें।
  2. अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें Control Panel Type करें और Enter Press करें।
  3. अब Control Panel windows जिसमे System And Security पर click करना है।
  4. अब इसके बाद System पर click कर देना है।
  5. अब आपके सामने laptop में कितनी RAM है, वह जानकारी दिखाई देगी।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज मैंने आपको Computer में RAM कैसे Check करे? के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। इन सभी के बारे में मैंने आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है Computer में RAM कैसे Check करे? से आपको कुछ सीखने को मिला होगा।

अगर कोई सवाल व सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment