X se Paise Kaise Kamaye – Twitter या X से पैसे कैसे कमाए? | Best Top 8 X से पैसे कमाने के तरीके

X se Paise Kaise Kamaye – हेल्लो दोस्तों आज हम आपको Twitter या X से पैसे कैसे कमाए के सबसे real तरीको के बारे में बताने वाले है। आप सभी जरुर जानते होगे की Twitter को एलॉन मस्क ने खरीद लिया है और इसका नाम बदलकर “X” कर दिया है। आपको बता दे की अब X यानि Twitter में अनेक बदलवा किए गए है।

X se Paise Kaise Kamaye
X se Paise Kaise Kamaye

हर कोई social media का उपयोग करता चाहे वो सेलिब्रिटी हो या आम नागरिक हो। आज के समय में X (Twitter) को अनेक लोग इस्तेमाल करते है लेकिन बहुत कम लोग ही X se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते है इसलिए आज हम आपको X से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताएगे। चलिए X se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानते है –

 

X क्या है?

X se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले हम जान लेते है की आखिर X यानी Twitter क्या है। X एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर हम Tweet यानी post upload कर सकते है। Twitter को 2006 में Jack Dorsey, Evan Williams, Biz Stone और Noah Glass ने मिलकर बनाया था।

अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने Twitter को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया और इसका नाम बदलकर X कर दिया गया। X App में आपको Monetization का feature मिलेगा जिससे आप पैसे कमा सकते है।

 

X se Paise Kaise Kamaye – Twitter या X से पैसे कैसे कमाए?

आप X से डायरेक्ट पैसे कमा सकते है क्योकि X App में Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आपको Monetization का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप पैसे के बारे में जान सकते है।

X App से subscriptions और ads revenue sharing से पैसे कमा सकते है और अगर आप X में 10 डॉलर कमा लेते है तो उन्हे सीधा अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

 

X (Twitter) से पैसे कमाने के तरीके के लिए जरूरी बाते –

X se Paise Kaise Kamaye या X से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातो पर ध्यान जरुर देना है जो निम्न है –

  • अपने X Account को प्रोफेशनल तरीके से बनाए।
  • अपनी knowledge या interest के अनुसार कोई भी एक Niche (टॉपिक) चुने।
  • रोजाना अपने Niche से संबंधित 2 से 5 Tweet यानि post जरुर करे।
  • अपने tweet में # Tag का इस्तेमाल अवश्य करे।

 

X से पैसे कमाने के तरीके –

X (Twitter) से पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित है –

X से पैसे कमाने के तरीके
X से पैसे कमाने के तरीके

 

Monetization करके X से पैसे कमाए –

Monetization करके आप X से पैसे कमा सकते है क्योकि X में Profile की Setting में Monetization का option दिया गया है, जिसमें पैसे कमाने के दो तरीके बताए गए है जो निम्न है –

Subscription –

X पर आप किसी भी मासिक सामग्री के लिए subscription देकर पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजो को पूरा करना होगा।

  • Get Verified
  • 500 Followers
  • Active in the past 30 days
  • Be at least 18 years old

Note – X पर Verified होने के लिए आपको इनका प्लान खरीदना होगा। इसमें आप Individual या Organization के रूप में Verified हो सकते है जिसमे Individual में आपको Basic, Premium और Premium+ प्लान मिलेगे और Organization में आपको Basic और Full Access दो प्लान मिलेगे।

Ads Revenue Sharing –

X में आप अपनी Post के साथ ads को दिखाकर पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने Account को एक बार Ads Revenue Sharing के लिए Eligible करना होगा जिसके लिए निम्न criteria पर ध्यान देना होगा।

  • Subscribe to Premium or Verified Organizations
  • Have at least 5M Impressions on your posts within the last 3 months
  • 500 followers

Note – आपका account Stripe account के साथ connect होना आवश्यक है।

इस प्रकार आप X से कमाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने x account पर regular tweet करनी होगी और followers, impression को बढ़ाना होगा।

 

Sponsor Tweet करके X से पैसे कैसे कमाए?

आप X पर भी Sponsorship की मदद से कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके X Account पर 500 से ज्यादा followers होने चाहिए। इसके लिए आपको आपको छोटी-बड़ी company या brand से sponsorship के लिए contact करना होगा।

Sponsorship में आपको अपने X Account पर company के products या services से संबंधित tweet करनी होगी। आपको बता दे की Sponsorship से अच्छी कमाई करने के लिए आपको एक Niche पर account बनाना होगा।

 

Affiliate Marketing करके X से पैसे कमाए –

X se Paise Kaise Kamaye के तरीको में सबसे ज्यादा पैसे आप Affiliate Marketing से कमा सकते है। बहुत सारे Content Create Affiliate Marketing से महीने के लाखो रूपये कमा रहे है क्योकि इसमें आपको company के products को promote करना है और बेचना होता है।

अगर आपने X Account किसी एक विशेष Niche पर बनाया है, तो आप उस target audience कोई भी product बेच सकते है। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको affiliate program join करना होगा और फिर उस product की affiliate link को अपने X Account पर share करनी होगी।

Best Affiliate Programs –

  • Amazon Associate
  • Flipkart Affiliate Program
  • ClickBank
  • CJ Affiliate Network
  • vCommission
  • Digi Store 24
  • Share A Sale

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Cross Promotion करके X se Paise Kaise Kamaye –

Cross Promotion X से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है जिसमे आपको अन्य के accounts को अपने account पर promote करना। आपके X Account पर ज्यादा audience है तो आप लोगो के accounts को अपने account पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आप X account की audience को अन्य online platforms जैसे blogs, YouTube, Instagram आदि पर भेजकर उन प्लेटफॉर्म से भी पैसे कमा सकते है।

 

X पर अपना प्रोडक्ट Sell करके पैसे कमाए –

X पर आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर भी पैसे कमा सकते है। इसमें digital product बेचना सबसे आसान होता क्योकि इसे आप online डिजिटल प्रोडक्ट जैसे Courses, eBook, Hosting, Domain, Tools आदि बेचकर सकते है। अगर आपके पास एक टारगेट ऑडियंस है तो आप अपने अनुसार उन्हें product बेच सकते है।

 

Link Shortener की सहायता से X से पैसे कमाए

X से आप Link Shortener Website की सहायता से पैसे कमा सकते है। Link Shortener Website, Link को छोटा करने वाली website होती है, जिसकी सहायता से आप किसी भी Web Page की link को छोटा करके किसी भी platform पर share कर सकते है।

कुछ Link Shortener Website है जो Link Short करने के बाद उसे share करने पर पैसे देती है। आपको किसी web page की link को short करके उस link को X Account पर Tweet के जरिए share करना है। इसके बाद जिनते ज्यादा लोग उस link पर click करेगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेगे।

Popular Best Link Shortener Website

  • Adf.ly
  • Shorte.le
  • Shorte.st
  • Ouo.io
  • Short.am

 

Refer करके X se Paise Kaise Kamaye –

अगर आप बिना किसी लम्बी प्रोसेस के सीधे X se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की आप Refer करके X से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप किसी App या Website को अपने X account पर Refer करते है तो उसके बदले में आपको referral commission मिलता है।

सबसे पहले सबसे ज्यादा referral commission देने वाले App जैसे Upstox, Google Pay, PhonePe, Paytm, Groww App, Navi App आदि को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उन पर Account बनाना है उसके बाद इनकी referral link को copy करना है।

अब आपको उस referral link को अपने X account पर tweet की मदद से share करना है। अब जो भी आपकी referral link की सहायता से उस app को डाउनलोड करेगा और उस पर अपना account create करेगा उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेगा।

 

अपने X Account को बेचकर पैसे कमाए –

आपके X Account पर अच्छे followers है और अच्छे Impressions आ रहे है तो आप ऐसे account को बेचकर लाखो में कमा सकते है। आप X Account को grow में expert बन गए है या आप X के algorithm को अच्छे से समझ सकते है तो आप X (Twitter) account selling का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने X se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाना है जिसमे Twitter या X से पैसे कैसे कमाए? और X से पैसे कमाने के तरीके जो भी है उनके बारे में step by step विस्तार से समझाया है। इसी तरह की ऑनलाइन पैसे कमाने की नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट rivntech.com को विजिट करते रहे।

अगर आपको X se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला यो तो इसे अपने उन friends के साथ जरुर share करे जो X यानि Twitter चलते ताकि वे सब भी पैसे कमा सके। धन्यवाद ! 

 

Leave a Comment