Whatsapp Voice Note को Text में कैसे बदले? – आज के समय में लगभग सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। Whatsapp मे हमे Voice Note को सुनकर Text मे लिखना पड़ता है और यह काम कठिन होता है क्योकि एक-एक शब्द को ध्यान से सुनकर लिखना पड़ता है।
आज हम आपको बताएगे की Whatsapp Voice Note को Text में कैसे बदले? हम आपको सबसे सरल और आसन तरीके के बारे में बताएगे जिससे आप Whatsapp Voice Note को Text में सरलता से बदल पाएगे।
Whatsapp Voice Note को Text मे कैसे बदले? (How to Convert Whatsapp Voice Note to Text) –
आज हम आपको Whatsapp Voice Note को Text में कैसे बदले? के दो तरीको के बारे में बताएगे जो निम्न है –
Whatsapp Audio Transcribe करने के लिए Best Apps –
Whatsapp Voice Note या Audio को Transcribe करने के लिए Google Play Store पर अनेक Application है। Android Mobile के लिए Google Play Store पर एक App है जिसे Whatsapp Audio Transcriber के नाम से जाना जाता है, इससे आप Voice Note या Audio को Text Format मे Convert कर सकते है। ये Application Paid नही लेकिन आपको कुछ Ads देखने होते है तभी ये Application काम करते है।
- सबसे पहले आप Google Play Store से Whatsapp Audio Transcriber App को डाउनलोड करे और उसे Install कर लीजिए।
- इसके बाद आप जिस भी Audio को Text Format मे Convert करना चाहते है उसे चालू करे।
- उस Audio पर Hold करके रखने पर सबसे ऊपर एक Menu Icon आएगा। Menu Icon मे ही Share का option मिलेगा।
- Share पर click करते ही आपने जिस भी App को डाउनलोड किया था, उसका Icon दिखाई देगा उस पर click करे।
- अब जितने भी Ads आए उन्हे हटा दीजिए। इसके बाद यह आपको पूछेगा कि आप उस Voice Note या Audio को Transcribe करना चाहते है या केवल सुनना चाहते है तो आपको Transcribe वाले option पर click कर देना है।
- अब इसके बाद फिर से एक और Ads आएगा उसे आपको हटा देने के बाद जो भी उस Voice Note या Audio मे होगा वो Text Format मे लिखकर आ जाएगा।
इस प्रकार आप Whatsapp Voice Note या Audio को Transcribe अर्थात् Text Format मे Convert कर सकते है।
Whatsapp BOT से Voice Note को Text में बदलना –
Whatsapp Voice Note को Text में कैसे बदले? आर्टिकल में दूसरा तरीका है – अगर आप Telegram का भी इस्तेमाल करते है तो आपको जानकारी होगी कि Telegram में बहुत सारे BOT होते है जिनका इस्तेमाल करके आप काफी चीजे कर सकते है।
उसी प्रकार Whatsapp मे भी BOT होते है, जिनका इस्तेमाल करके आप Whatsapp को आसान बना सकते है। इन्ही Whatsapp BOT मे से एक ऐसा BOT होता है जो Whatsapp Voice Note को Text में बदल देता है अर्थात् Voice Note को Transcribe करके देता है।
आज हम आपको एक ऐसे Whatsapp BOT के बारे मे बताने जा रहे है, जो किसी भी Whatsapp Audio को 1 मिनट से भी कम समय मे Text Format मे बदलकर दे देगा। Whatsapp BOT के लिए Whatsapp Audio या Whatsapp Voice Note इंग्लिश भाषा मे ही होना चाहिए।
Whatsapp BOT का इस्तेमाल करने के लिए निम्न Steps को फॉलो करे –
- सबसे पहले आप अपने Contacts मे इस नंबर +1(415) 680-9230 को Save करें।
- यह number अपने आप Alfred The Transcriber के नाम से आपके Whatsapp मे दिखाई देने लगेगा।
- अब आप जिस भी Whatsapp Audio या Voice Note को Text मे Convert करना चाहते है, उसे इस नंबर पर Forward कर दीजिए।
- इसके बाद आपको 10-20 सेकंड के बाद ही वह Whatsapp Audio या Voice Note Text के Format मे Convert होकर आ जाएगा।
- अब आप उस Text को Copy कर सकते है और उसका उपयोग कर सकते है।
यह एक Paid Service है इसलिए आप Free Trial के लिए केवल एक बार ही Audio या Voice Note को Convert कर सकते है। आप 1 से ज्यादा WhatsApp Audio को Text में Convert करना चाहते है तो उसके लिए $3 या $5 वाला Plan आपको लेना पड़ेगा। सबसे पहले आप Free Version Try करके देखे और उसके बाद ही इसके Paid Version को ले।
इन्हें भी पढ़े –
- Pendrive में पासवर्ड कैसे लगाये?
- Sound से Music Search कैसे करे?
- Computer में बोल कर Typing कैसे करे?
- Computer में RAM कैसे Check करे?
- Computer Basic Shortcut Keys
- MS Excel Shortcut Keys
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Whatsapp Voice Note को Text में कैसे बदले? के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको Whatsapp Audio Transcriber का उपयोग करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप Comments के जरिए हमसे पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको Whatsapp Voice Note को Text में कैसे बदले? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको Whatsapp Voice Note को Text में कैसे बदले? आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। धन्यवाद !
FAQ – WhatsApp Audio Transcriber
Q.1 Whatsapp Audio Transcriber कैसे करते है?
Ans. Whatsapp Voice Note या Audio को Transcribe करने के लिए एक Android App है, जिसे Whatsapp Audio Transcriber के नाम से भी जानते है जो Google Play Store पर मिल जाएगा। इसका उपयोग करके आप Whatsapp Voice Note या Audio को Text मे Convert कर सकते है।
Q.2 Whatsapp Voice Note या Audio को Text मे Convert करने वाले Whatsapp BOT Number?
Ans. आप बिना किसी Ads के Voice Note या Audio को Text मे Convert करना चाहते है तो, उसके लिए आप इस +1(415) 680-9230 Whatsapp BOT का इस्तेमाल कर सकते है।
Q.3 Whatsapp पर Text Message को Audio में कैसे सुने?
Ans. Whatsapp पर Text Message को Audio में सुनने के लिए आप T2S, Speechify, Tell Me, Docstune आदि Apps का उपयोग कर सकते है।
Q.4 Text को Audio में कैसे बदले?
Ans. आप Text को भी Audio में बदल सकते है इसके लिए आप online AI tool या website का उपयोग कर सकते है। इसके साथ ही Application जैसे – Talk Free App का उपयोग करके Text को Audio में बदल सकते और उसे Save भी कर सकते है।