Whatsapp message edit kaise kare – आज के समय में whatsapp का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है लेकिन क्या आपको व्हाट्सएप मैसेज को एडिट कैसे करे के बारे में पता है। Whatsapp में अगर आप किसी को गलती से कोई message भेज देते है या किसी message में spelling या कोई mistake कर देते है तो उस message को सामने वाले user के mobile से भी Delete यानि Delete For Everyone करते लेकिन अगर सामने वाला user चाहे तो आपके द्वारा Delete Message को देख सकता है।
अब आपको गलत Text Message भेज देने पर Delete For Everyone करने की आवश्यकता नही है क्योकि आप उस गलत Text Message को Edit करके सही कर सकते हो। आप व्हाट्सएप में भेजे गए मैसेज को एक निश्चित समय तक एडिट कर सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में …
Whatsapp Message Edit kaise kare – व्हाट्सएप मैसेज को एडिट कैसे करे
अब आपको Whatsapp में गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी उसे आप Edit करके टेक्स्ट का spelling या पूरा sentence बदल सकते है। Whatsapp पर Text Message को एक निश्चित समय सीमा के अंदर ही edit कर पाएंगे जो 15 मिनट है यानि आप 15 मिनट के अंदर मैसेज को एडिट कर सकते है। अगर आप मैसेज भेजने के 15 मिनट के बाद मैसेज को एडिट करते है तो आपको व्हाट्सएप पर मैसेज एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
अगर आप Whatsapp पर कोई भी message edit करते है तो सामने वाले यूजर को पता चल जायेगा की आपने message में कोई बदलाव या एडिट किया है। आप जिस text message को edit करेगे उस text message के नीचे चेक मार्क के अलावा Edited लिखा हुआ दिखाई देगा लेकिन सामने वाला user यह पता नहीं कर सकता की आपने message में किस text को बदला या edit किया है।
WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद Edit कैसे करें –
WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद उसे edit करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपको अपने मोबाइल में Whatsapp Application को खोलना है।
- अब इसके बाद आपको Whatsapp में उस chat को खोलना है जिसे आपने गलती से भेजे दिया है और आप उस मैसेज को डिलीट करना चाहते है।
- अब आप उस text message को सलेक्ट करके करे जिसे आप Edit करना चाहते है। अब ऊपर तीन बिंदु का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। ऐसा करने पर कुछ ऑप्शन आ जाएगे जिनमे से आपको Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Edit के ऑप्शन पर क्लिक करने पर, अब आप उस भेजे गए text message को Edit कर सकते है और Send पर क्लिक कर दे।
- अब आप देख सकते है की आपके द्वारा edit किया गया message send हो गया वो भी एक दम सही।
इस तरह आप Whatsapp Message को Edit कर सकते है। आपके द्वारा edit किए गए message का सामने वाले यूजर को पता चल जायेगा लेकिन सामने वाला user यह पता नहीं कर सकता की आपने message में किस text को बदला या edit किया है।
इन्हें भी पढ़े –
- Photo का background कैसे change करें?
- Airplane Mode में Internet कैसे चलाये?
- Computer की RAM कैसे Check करे?
- Meta क्या है?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Whatsapp Message Edit kaise kare के बारे में जाना है। हमने आपको व्हाट्सएप मैसेज को एडिट कैसे करे, WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद Edit कैसे करें के बारे में बताया है, अगर आपको Whatsapp Message Edit करने से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !
FAQ – how to edit whatsapp message in hindi
Q.1 क्या मैं व्हाट्सएप में मैसेज को एडिट कर सकता हूँ?
Ans. जी हा अब आप व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते है और आप 15 मिनट के अंदर मैसेज को एडिट कर सकते है।
Q.2 व्हाट्सएप मैसेज कब एडिट किया जा सकता है?
Ans. व्हाट्सएप में आप मैसेज भेजने के केवल 15 मिनट के भीतर ही मैसेज को एडिट कर सकते है क्योकि उसके बाद एडिट का विकल्प गायब हो जाता है।
Q.3 व्हाट्सएप मैसेज एडिट करने का टाइम लिमिट क्या है?
Ans. व्हाट्सएप मैसेज एडिट करने का टाइम लिमिट 15 मिनट है यानि आप 15 मिनट के भीतर ही मैसेज को एडिट कर सकते है।