Whatsapp channel kaise banaye – आज के समय लगभग लोग Whatsapp का उपयोग करते है। आज के समय में व्हाट्सएप एक-दुसरे को संदेश भेजने और विडियो कॉल करने का महत्वपूर्ण तरीका है। आप टेलीग्राम चैनल की तरह ही व्हाट्सएप में चैनल बना सकते है। आज हम आपको Whatsapp Channel Kaise Banaye के बारे में बताने वाले है जिसमे हम आपको इसके बारे में पूरा विस्तार से बताने वाले है।
आप भी Whatsapp पर अपना Channel बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको व्हाट्सएप चैनल में आपको कोई समस्या ना हो, तो चलिए जानते है WhatsApp Channel कैसे बनाए के बारे में ….
Whatsapp Channel Kaise Banaye – WhatsApp Channel कैसे बनाए
आप भी whatsapp पर अपना चैनल बनाना चाहते है तो इसके बारे में हम step by step पूरा विस्तार से बताने वाले है। Whatsapp Channel Kaise Banaye के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है –
WhatsApp Channel बनाने के लिए जरूरी है कि WhatsApp App लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Play Store को ओपन करना है और WhatsApp टाइप करके OK बटन दबा देना है। अब आपके सामने WhatsApp Messenger खुल जाएगा जिसके आगे Update का बटन दिया होगा तो इसे दबाकर WhatsApp को Update कर लेना है।
अब आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को open कर लेना है। WhatsApp का new version का layout आपको काफी अलग दिखेगा क्योकि इसमें Status Tab को हटा दिया हैऔर उसकी जगह Updates Tab आ गया है।
अब आपको Updates Tab पर क्लिक करना है। Updates Tab में सबसे पहले Status Menu दिया गया होगा तथा उसके नीचे Channels का ऑप्शन दिया गया है।
यहाँ पर Channels के ऑप्शन के आगे ‘+’ का चिन्ह दिया होगा होगा तो आपको उस ‘+’ के चिन्ह पर क्लिक कर देना है।
उस ‘+’ आइकन पर टैप करने के बाद Create Channel और Find Channels के ऑप्शन आपके सामने आएगे तो आपको Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Whatsapp चैनल के नियम व शर्तें सामने आएगी तो आपको इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए ‘Agree and Continue’ के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपसे आपके WhatsApp Channel की Details मांगी जाएगी तो यहाँ आपको Channel Name के box में अपने चैनल का नाम और Channel Description में चैनल का डिस्क्रिप्शन डालना होगा। प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो डालनी है। सभी जानकारी भरने के बाद ही आपको Create Channel पर क्लिक करना है।
WhatsApp Channel Description को बाद में भी डाला या बदला जा सकता है।
Create Channel पर क्लिक करते ही आपका अपना WhatsApp Channel बनकर तैयार हो जाएगा। आप अपने चैनल का लिंक दूसरों को भेजकर लोगों को चैनल से जोड़ सकते है।
इस प्रकार आप आसानी से WhatsApp Channel बना सकते बिना किसी दुविधा के।
WhatsApp Channel Link Share कैसे करे – व्हाट्सएप चैनल लिंक कैसे शेयर करे
Create Channel बना लेने के बाद आपको अपने Channel Nane पर क्लिक करना है।
यहाँ आपको अपना Invite via link पर क्लिक करना है।
अब यहाँ आपको link copy करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
यहाँ पर कॉपी पेस्ट के अलावा WhatsApp Channel Link शेयर करने के शार्टकट तरीके भी दिए गए है जो निम्न है –
- Send link via WhatsApp
- Share to my status
- Copy link
- Share link
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Whatsapp Channel Kaise Banaye के बारे में जाना है। हमने आपको Whatsapp Channel Kaise Banaye के बारे में बताया है साथ ही WhatsApp Channel कैसे बनाए और WhatsApp Channel Link Share कैसे करे के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको Whatsapp Channel Kaise Banaye से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल व्हाट्सएप चैनल बनाने में सहायक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !