हेल्लो दोस्तों आप सभी ने VPN का नाम तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप VPN Full Form के बारे में जानते है। जो लोग ऑनलाइन game खेलते है या किसी ऐसी वेबसाइट को देखना चाहते जो हमारी current location पर block होती तब VPN का इस्तेमाल किया जाता है।
VPN का उपयोग करने से आपका data encryption हो जाता है और आपका IP Address भी बदल जाता है। आज हम आपको VPN का Full Form क्या है, VPN Meaning in Hindi और VPN की अन्य Full Forms आदि के बारे में बताने वाले है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े….
VPN Full Form in Hindi – VPN का पूरा नाम क्या है?
VPN का फुल फॉर्म “Virtual Private Network” (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) होता है। VPN network को secure रखने के लिए और अपने data को hacker से बचाने के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। VPN का इस्तेमाल Location एवं Network IP को hide करने के लिए किया जाता है इसलिए इसे Private Secure Network भी कहा जाता है।
VPN Meaning in Hindi –
VPN को हिंदी में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) कहा जाता है। VPN एक ऐसी Technology जिसके द्वारा Encrypted Connection create किया जाता है और इस नेटवर्क के बारे में उसी को पता होता है जो network को create करता है।
अपने महत्वपूर्ण data को unauthorised users से बचाने के लिए organization, government agencies, educational institutions आदि इसका इस्तेमाल करते है।
VPN की अन्य Full Form –
VPN की अन्य Full Form भी निम्न है –
VPN Full Form in Computer
Computer में VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) होता है। कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल secure browsing के लिए किया जाता है जिससे आपका data secure रहता है।
VPN Full Form in Mobile
Mobile में VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) होता है। आप मोबाइल में भी vpn का उपयोग कर सकते क्योकि बहुत सारे VPN Apps होते जिनकी मदद से आप भी एक secure network create कर सकते है।
VPN Full Form in Networking
Networking के क्षेत्र में VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) होता है। एक private network create करने के लिए vpn का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
VPN Full Form in Banking
Banking के क्षेत्र में VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network यानि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है। अपने transaction को secure करने के लिए online banking में vpn का इस्तेमाल किया जाता है।
VPN Full Form in Medical
Medical के क्षेत्र में VPN का फुल फॉर्म Ventral Posterior Nucleus होता है।
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष –
आज हमने VPN की Full Form यानि VPN का पूरा नाम क्या है? के बारे में जाना है। हमने आपको VPN की अन्य Full Forms के साथ VPN Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से सरल भाषा में पूरी जानकारी दी है।
आपको भी यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends को जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !