Talabat kya hai – Talabat से पैसे कैसे कमाए | Talabat App Review

4.9/5 - (27 votes)

Talabat Kya Hai – अगर आप लोग ऑनलाइन खाना आर्डर करते हैं तो आपने तालाबत के बारे में जरुर सुना होगा, आप में से कई सारे लोग तालाबत से ऑनलाइन खाना आर्डर भी करते होंगे। पर क्या आपको पता हैं कि आप Talabat app से Online Food आर्डर करने के साथ – साथ पैसे भी कमाएं जा सकते हैं।

दोस्तों आपने देखा होगा बहुत सारे लोग तालाबत से पैसे कमा भी रहे हैं लेकिन सही प्रोसेस पता नहीं होने के कारण आप तालाबत से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं। यदि आप जानना चाहते हैं तालाबत से पैसे कैसे कमायें तो आप एकदम सही post पर आये हैं। हम आपको इस article में सब कुछ बताने वाले है

इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हम आपको तालाबत Food डिलीवरी कंपनी के बारें में सब कुछ बताने वाले है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ना।

Talabat kya hai
Talabat kya hai

 

Talabat kya hai (What is Talabat in Hindi)

Talabat कुवैत की एक ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी है, जिसके द्वारा आपको जो अच्छा लगे उसी रेस्टोरेंट से खाना मंगवा सकते है। तलाबत कंपनी की स्थापना कुवैत में अब्दुलअजीज अल लौघानी और खालिद अल ओताबी के द्वारा की गयी थी। 

तालाबत food  डिलीवर करने के अलावा लोगों को पैसे कमाने का अवसर देती है, आप तालाबत में Delivery Boy की नौकरी करके या फिर खाना बनाकर तालाबत में बेच सकते हैं और बड़िया कमाई कर सकते है। 

 

Talabat से पैसे कैसे कमाए (Talabat Se Paise Kaise Kamaye)

तालाबत से पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके है –

  • अगर आप तालाबत में डिलीवरी Boy बनकर पैसे कमाना चाहते है तो भी कमा सकते है।
  • अगर आप अच्छा खाना बना सकते है तो तालाबत में बेचकर या अपने रेस्टोरेंट को तालाबत में जोड़कर पैसे कमा सकते है। 

इन दो तरीके से आप तालाबत से पैसे कमा सकते हैं. अब आगे हम जानते है इन दोनों तरीको के बारें में विस्तार से

 

Talabat में Food डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कैसे कमाए

तालाबत Company को समय पर खाना पहुँचाने के लिए delivery boy की जरुरत पड़ती है अगर आपके पास बाइक, स्कूटी या कोई दूसरा वाहन है तो आपको तालाबत में डिलीवरी बॉय का काम करना चाहिए एक फुल Time डिलीवरी बॉय तालाबत से 250 Dinar (जो की कुवैत देश की currency है) महिना कमा सकते है

आप डिलीवरी बॉय का काम करके लगभग 70000 रूपये से भी ज्यादा एक महिने में कमा सकते हैं, इसके साथ में ही आपको पेट्रोल तथा मोबाइल रिचार्ज का खर्चा भी तालाबत कंपनी दे सकती है आप अपने समय के अनुसार Full Time या Part Time में तालाबत में डिलीवरी Boy का काम कर सकते हैं। और अच्छे रूपये कमा सकते है।

जो की हमने आपको बताया की तालाबत में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास bike का होना जरुरी है लेकिन bike के साथ-साथ कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरुरत पड़ सकती है तालाबत में डिलीवरी बॉय का काम करने के लिए

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Talabat डिलीवरी बॉय बनने के लाभ

  • आप अपने टाइम के हिसाब से अपनी शिफ्ट सेलेक्ट कर सकते है
  • आप Full Time Job करके तालाबत से बहुत ज्यादा पैसे Earn कर सकते है
  • Talabat में आप जितने ज्यादा आर्डर डिलीवर करेंगे उतना ही ज्यादा आप कमा पाएंगे
  • तालाबत में अगर आपका आर्डर ज्यादा दुरी पर है और अधिक दुरी पर आपको डिलीवरी आर्डर मिलता है और आप उसे डिलीवर करते है तो आपको ज्यादा dirham -(जो की कुवैत Currency है) मिलते है। 
  • तालाबत डिलीवरी बॉय को  मोबाइल और पेट्रोल का खर्चा भी दिया जा सकता है। 

 

Talabat में खाना बेचकर पैसे कैसे कमाए

अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है या फिर आपका कोई रेस्टोरेंट या होटेल तो आप तालाबत पर खाना बेचकर रूपये कमा पाएंगे सबसे पहले आपको अपने रेस्टोरेंट या होटल को तालाबत में रजिस्टर करना पड़ेगा उसके बाद तलाबत आपके रेस्टोरेंट को लोगों तक पहुंचाएगा

अब जब भी कोई आपके रेस्टोरेंट से online तलाबत एप्प के जरिये खाना आर्डर करेगा तो तालाबत का डिलीवरी बॉय आपके पास आएगा और वो खाना आपसे लेकर safely customer तक पहुंचाएगा आर्डर Successful डिलीवर होने के कुछ समय बाद आपके पैसे तालाबत की तरफ से आपके अकाउंट में आ जाते है

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Talabat kya hai? के बारे में जाना है। हमने आपको तालाबत food delivery company के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। अगर आपको Talabat क्या है? और तालाबत Company से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे Comments के जरिए पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको तालाबत क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

talabat app kya hota hai

Talabat food Delivery app है जो लोगों को पैसे कमाने का अवसर देती है

talabat delivery boy salary kitni hoti hai

एक फुल Time डिलीवरी बॉय Talabat से 250 Dinar (जो की कुवैत देश की currency है) महिना कमा सकते है।

What is talabat

Talabat कुवैत की एक ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी है

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment