Computer या Laptop का Serial Number कैसे देखे – How to Find Serial Number in Hindi

1/5 - (4 votes)

हेल्लो दोस्तों आप Computer या Laptop का use करते है तो क्या आप Computer/Laptop का Serial Number कैसे देखे के बारे में जानते है। कंप्यूटर और लैपटॉप डिवाइस के लिए Serial Number महत्वपूर्ण होते है।

जब हम कोई कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदते है और खरीदने के बाद Computer या Laptop में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उस समस्या का समाधान करने के लिए हम कंप्यूटर या लैपटॉप कम्पनी के कस्टरमर केयर नंबर पर कॉल करते है। 

सबसे पहले कस्टमर केयर स्टाफ आपके Computer या Laptop का Serial Number पूछते है जिससे उन्हें पता चल सके की आपने कंप्यूटर या लैपटॉप किस दिन खरीदा है, कौनसा Processor है, Hard Disk कितनी है और Computer या Laptop किस जनरेशन का है।

 

Computer या Laptop का Serial Number कैसे देखे (How to Find Serial Number in Hindi) –

आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number पता होना चाहिए जिससे आपको RAM, Hard Disk, Operating System आदि की जानकारी मिल जाती है।  

Computer या Laptop का Serial Number देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का Run Command Open करना है।  
  • Run Command को open करने के लिए keyboard की Windows + R Key को एक साथ दबाए, ऐसा करते ही आपके सामने Run Command Open हो जाएगा। 
  • Run Command को open करने के बाद इसके अंदर आपको CMD लिखना है और Ok बटन पर क्लिक कर देना है।
Computer या Laptop का Serial Number कैसे देखे
Computer या Laptop का Serial Number कैसे देखे
  • अब आपके सामने Windows की Command Prompt खुल जायेगी जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
How to Find Serial Number in Hindi
How to Find Serial Number in Hindi
  • Windows की Command Prompt खुलने के बाद आपको इसके अंदर wmic bios get serialnumber टाइप करना है और Enter बटन को दबा देना है।
Serial Number कैसे देखे
Serial Number कैसे देखे
  • जैसे ही आप wmic bios get serialnumber टाइप करके एंटर बटन दबाते है आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number दिख जाएगा। आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है जिस जगह को हमने blur किया है वहाँ पर serial number लिखा हुआ है।

इस प्रकार आप अपने Computer या Laptop का Serial Number आसानी से देख सकते है और उसका उपयोग कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Computer या Laptop का Serial Number कैसे देखे के बारे में step by step विस्तार से समझाया है। अगर आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का serial number पता करने से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप comment के जरिए इसके बारे में पूछ सकते है।

अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद ! 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment